Home छत्तीसगढ़ खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म में जुआ खेलते हुए 06 लोग 92 हजार रुपए...

खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म में जुआ खेलते हुए 06 लोग 92 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार

पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे

खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म में जुआ खेलते हुए 06 लोग 92 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार

महासमुंद-पुलिस चौकी भवरपुर क्षेत्र के ग्राम रामभाठा के खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म दुकान में सजने वाले जुआ फड में पुलिस ने छापा मारकर 06 जुआडियों को पकड़ा उनके पास से नगद 92,370/- रूपये के साथ 01 कार व 03 नग मोटरसायकल भी जप्त किया गया ।आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी भवरपुर को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम रामभाठा के खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म दुकान में जुआ का फड लगा रहे है और जुआ खेल और खिलवा रहे है । खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे और दुकान से दूर अपनी वाहनों को लगाकर खडे करते थे।

6 लाख 27 हजार रुपए के साथ जुआ खेल रहे 6 लोग को पुलिस ने पकड़ा

खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म में जुआ खेलते हुए 06 लोग 92 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार

सायबर सेल महासमुन्द की टीम व चौकी भवरपुर पुलिस की टीम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर  06 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें (01) सुनिधर पटेल  44 वर्ष सा. ग्राम चनाट भवरपुर महासमुन्द (02) नेहरू पटेल  38 वर्ष ग्राम चनाट (03) सुनील अग्रवाल  58 वर्ष सा. बसना  (04). कुंजन पटेल 35 वर्ष  ग्राम चनाट (05) मोहम्मद समीम 48 वर्ष बसना महासमुन्द (06) गोपाल नायक 45 वर्ष सा. अजगरखार के निवासी है। आरोपियों पास से कुल नगदी रकम 92,370/- रूपये तथा एक नेक्सा एक्स.एल.6 कार, 03 बाईक, 06 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रू एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया ।

निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज,अम्बिकापुर-जिले में

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व चौकी प्रभारी उमाकान्त तिवारी जनक उराव, रवि यादव, संदीप भोई, हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेन्द्र ठाकुर, गोविंद प्रधान, मनोज मानिकपुरी, डिग्री नंद का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/