Home क्राइम दो लोग के पास से भारी मात्रा में कफ सिरफ़ व् नशीला...

दो लोग के पास से भारी मात्रा में कफ सिरफ़ व् नशीला दवा बरामद

दो लोगो के पास से भारी मात्रा में कफ सिरफ़ व् नशीला दवा बरामद

महासमुंद- दो लोग के पास से भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स Raxquf, Corex, Onrex Cough Syrup o Alprazolam Tab., Pherirominemetate टैबलेट की तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।उनके पास से 1,76,500 रूपयें का सामान जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में 20(बी) 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबीर से सूचना मिली की दो लोग मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड में Cough Syrup व नशीली टैबलेट ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में पदमपुर रोड सरायपाली की ओर से ला रहे है। इसके चलते पुलिस की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। तभी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड कुटेना ओवरब्रीज सरायपाली में दाखिल हुआ। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को न रोकते हुये भागने का प्रयास किये। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सद्दाम कुरैशी पिता शब्बीर कुरैशी 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 नयापारा महासमुन्द तथा मोहन यादव पिता पालू यादव  23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 नयापारा महासमुन्द का रहने वाले बताये।

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

दो लोगो के पास से भारी मात्रा में कफ सिरफ़ व् नशीला दवा बरामद

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

तलाशी के दौरान उनके  मो0सा0 में दोनो के बीच में रखे प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में Raxquf Cough Syrup, Corex Cough Syrup, Onrex Cough Syrup o Alprazolam Tab., Pherirominemetate Tab. टैबलेट मिला। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास 300 नग Raxquf Cough Syrup, 100 नग Corex Cough Syrup 34 नग Onrex Cough Syrup, तथा 40 पत्ता 400 नग Alprazolam Tab. व 40 पत्ता 400 नग Pherirominemetate Tab. प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट, 01 बजाज प्लेटिना मोटर सायकल मिला जिसें बरामद किया गया कुल जुमला कीमती 1,76,500 रूपयें का जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाडी खेल मंत्री से की मुलाकात

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना सरायपाली प्रभारी नि. वीणा यादव, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, राजेन्द्र भोई, मुरलीधर भोई,. अशोक बाघ, भोलेन्द्र ठाकुर  अलिन मांझी, दिलीप, टीकाराम नायक, चंद्रमणी यादव, हेमन्त नायक , योगेन्द्र दुबे , युगल पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, संदीप भोई, भगवती साहू, हिरेन्द्र भार्गे, शिवशंकर राज के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/