Home छत्तीसगढ़ बरोड़ा बाजार के विद्यार्थियों को साबुन आर्ट का दिया गया प्रशिक्षण

बरोड़ा बाजार के विद्यार्थियों को साबुन आर्ट का दिया गया प्रशिक्षण

जयराम पटेल ने साबुन आर्ट के बारीकियों को समझाया

महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द द्वारा रेडक्रॉस वालेटियर्स और प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला बरोड़ा बाजार के विद्यार्थियों को साबुन आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर अपने कला के माध्यम से पहचान बना चुके जयराम पटेल Jairam Patel ने साबुन आर्ट के बारीकियों को समझाया उन्होंने इस कला में उपयोग में आने वाले ओजार, तथा प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे बताया।

आमचो दंतेवाड़ा संस्था ने विद्यार्थियों को चिड़िया उड़ ड्रोन कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण

बरोड़ा बाजार के विद्यार्थियों को साबुन आर्ट का दिया गया प्रशिक्षण

कलेक्टर सिंह ने अपना जन्म दिवस मनाया विकलांग बच्चों के साथ

सभी प्रतिभागी Participant इस कला को सीखने के लिए लालायित रहे। प्रशिक्षण में प्रयुक्त सामग्री अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला महासमुन्द ने प्रदान किया। इस अवसर पर बरोड़ा बाजार स्कुल के सनद कुमार यादव प्रधान पाठक, शिक्षक गण कुसुम चंद्राकर, स्वाति शर्मा, सीमा साहू, वालेंटियर्स खिलेश्वरी चक्रधारी, मोनिका सेन, झरना साहू, मथुरा साहू, अंजू गायकवाड़,एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/