Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर सिंह ने अपना जन्म दिवस मनाया विकलांग बच्चों के साथ

कलेक्टर सिंह ने अपना जन्म दिवस मनाया विकलांग बच्चों के साथ

कलेक्टर सिंह ने अपना जन्म दिवस मनाया विकलांग बच्चों के साथ

महासमुंद- कलेक्टर डोमन सिंह आज रविवार को अपना जन्म दिन Birthday पर महासमुंद के खैरा स्थित बहुविकलांग विशेष विद्यालय (केंद्र) पहुँचें । इस दौरान उन्होंने अपने जन्मदिन पर कुछ समय संस्था के बच्चों के बीच गुज़ारा,उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ थी ।

श्रीमती सिंह ने अपने साथ लाए गर्म कपड़े Warm Clothes,जैकेट बच्चों को पहनायें। कलेक्टर सिंह और उनकी धर्म पत्नी ने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिचवाई । बहु विकलांग विशेष विद्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। इस मौक़े पर बहुविकलांग विशेष विद्यालय के स्टाफ़ भी उपस्तिथ थे ।

अपने जन्म दिवस पर दीपक ने 2 लाख 50 हजार व् आस्था ने 1 लाख रूपय दी सहायतार्थ राशि

कलेक्टर सिंह ने अपना जन्म दिवस मनाया विकलांग बच्चों के साथ

Advanced Technology से निर्मित पिनाक रॉकेट का किया गया सफल परीक्षण

Collector ने बच्चों से स्नेह भरी बातचीत की। उन्होंने बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा, पढ़ाई-खिलाई तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने ने फिजियोथैरेपी एवं अन्य माध्यम से बच्चों का समुचित उपचार करने के  साथ ही बच्चों की जरूरी आवश्यकताओ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/