Home छत्तीसगढ़ अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

महासमुंद-शासकीय उच्च प्राथमिक शाला स्टेशन पारा महासमुंद में 31 अगस्त 2021 को अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर  पुष्पा शाकार उच्च वर्ग शिक्षिका को शाला प्रांगण में आत्मीय विदाई‌‌ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षिका पुष्पा शाकार कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद राजेंद्र चंद्राकर विशिष्ट विशिष्ट अतिथि रतिराम साहू शिक्षाविद् सदस्य उपस्थित थे।

पार्षद राजेंद्र चंद्राकर ने शाकार मैडम के उत्कृष्ट सेवा काल की प्रशंसा की प्रधान पाठक सुशील शर्मा ने उनकी सेवा काल उनके कुशल नेतृत्व का स्मरण कर सुखद भविष्य की कामना की।  शिक्षाविद् रतिराम साहू ने उनके कुशल नेतृत्व का स्मरण किया मैडम को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह व उपहार देकर स्वागत किया गया।

“कलम रख मशाल उठा” के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम सौपा ज्ञापन

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विनिता चंद्राकर ने किया एवं गीता गोहिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टिकेश्वरी भट्ट, नीलिमा गुप्ता तथा प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक डेरेश्वरी शर्मा ,जनक ध्रुव, प्रीतम ध्रुव ,आशीष दीवान, फुलेश्वरी दीवान, ख़ान मैडम,नरेंद्र यादव व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/