दीपक पोद्दार-फिगेश्वर-आज दिनांक 30.08 2021 को फिगेश्वर ब्लाक के ग्राम छुईहा निवासी नीलकण्ठ सिन्हा पिता रामलाल (38) का आपसी विवाद को लेकर गांव के रोशन ध्रुव द्वारा फावडा से मारकर हत्या कर दिया गया । मामले में मृतक नीलकण्ठ सिन्हा की पत्नी के रिपोर्ट पर थाना फिगेश्वर में अपराध क्रमाक 192/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद खेत में पानी ले जाने के नाम पर हुआ था जिसके चलते आरोपी ने मृतक के सर पर फावड़े से संघातिक वार किया जिससे मृतक की मौत घटना स्थल पर हो गई घटना स्थल पर मृतक की पत्नी मौजूद थी ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद पारूल माथुर के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ,सुखनंदन राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी रोशन ध्रुव पिता नम्मू ध्रुव को तीन घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार फावडा को जप्त किया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
आपसी विवाद व महिला मित्र से संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या,सभी गिरफ्तार
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर,सउनि डोलामणी सिदार ,
प्रआर नेमीचंद पटेल , प्रआर रब्बान सान , आरक्षक कृतेश प्रजापति ,
आरक्षक लक्ष्मीकांत साह , आर 0 भोगचद कश्यप , आरक्षक मनोज निषाद का योगदान रहा ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/