Home छत्तीसगढ़ अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले...

अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले से अन्नदाताओं को राहत-केवल

अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले से अन्नदाताओं को राहत-केवल

खल्लारी-ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा (ग्रामीण) के प्रचार सचिव एवं पतेरापाली गौठान समिति के अध्यक्ष केवल कुमार यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। अकालग्रस्त किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा से एक बार फिर साबित हो गया है कि हर स्थिति में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

कांग्रेस सरकार जहां किसानों को लगातार राहत देने वाले फैसले कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने आय दोगुना करने का वादा करने के बाद किसानों को सिर्फ छलने का काम ही किया है। किसानों की आय दोगुना करना तो दूर, केंद्र सरकार ने कृषि उपकरण, कीटनाशक दवाईयां, रासायनिक खाद, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी है।

गिरदावरी का काम का निरीक्षण करने खेतों में पहुँचें कलेक्टर सिंह

अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले से अन्नदाताओं को राहत-केवल
sanketik fail foto

अनाज के समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने मामूली वृद्धि की है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान हो गया है। भाजपा किसानों की हमदर्द बनने का दावा करती है। सच ये है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 माह से दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी करना तो दूर उनसे बात तक नहीं की है। बहुत से किसान इस आंदोलन के चलते शहीद हो गए।

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

सरकार के इस फैसले का निजाम कन्हापुरिया, तारेश साहू, राहुल कुलदिप, इन्द्रकुमार चौहान,

देविका बघेल, फिरोज खाॅन, मिल्लुराम साहू, बरुण कुमार यादव, बैतल पटेल, नीलकण्ड़ यादव,

ज्योति पटेल, राकेश सिन्हा, राहुल बन्छोर, रोहित यादव, टिकेश्वर चक्रधारी, घासी राम निषाद,

राधेश्याम पुरैना, बाबु लाल भट्ट, गैदलाल बान्धे, सतपाल नायक, दुखू निषाद, मिलाप निषाद

संहित कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/