Home खास खबर विशाखापट्टनम में गैस का रिसाव दो की मौत

विशाखापट्टनम में गैस का रिसाव दो की मौत

430610_3006196

विशाखापट्टनम में एक बार फिर से गैस रिसाव की घटना घटित हुई है. इस घटना में अब तक 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि चार लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है.गैस लीक होने की घटना मंगलवार सुबह परवदा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी स्थित सैनर लाइफ साइंस फार्मा कंपनी से हुई. लीक हुई गैस बेंजीमिडाजोल बताई जा रही है जो कि जहरीली होती है.

जिस समय गैस लीक हादसा हुआ उस समय कंपनी में 30 लोग काम कर रहे थे. अचानक 6 मजदूरों को चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में भर्ती मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.गैस लीक कैसे हुई इसकी जांच कर रही है. फिलहाल शुरुआती जांच तकनीकी कारण से गैस लीक होना बताया जा रहा है.

 यह भी पढ़े:-चीतल के अवैध शिकार मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी पकडाए

कोविड-19 से तीन लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत हो गई और 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,426 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में साहिबगंज, गिरिडीह और हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में इस महामारी के 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,426 पहुंच गई है.

यह भी पढ़े;-महासमुंद जिले में आज कोरोना के 03 पॉजिटिव मरीज मिले

 

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-