पुलिस ने पौने 50 लाख रुपए कीमती पान मसाला गुटखा व् तम्बाकू की जब्त

गोदाम पर शासन द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला गुटका व तंबाकू का भंडारण करके रखा था,छापा मारकर 49,74,000 के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा.

महासमुन्द बसना थाना अंतर्गत ग्राम हवे कांटा में स्थित गोदाम पर प्रतिबंधित पान मसाला गुटका व तंबाकू का भंडारण कर रखे गोदाम में छापा मारकर 49,74,000 के साथ एक आरोपी को पकड़ा है

उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया की बसना थाना अंतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि सुरेंद्र पटेल के द्वारा अपने ग्राम हवेकांटा स्थित गोदाम में भारी मात्रा में शासन द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा व तंबाकू का भंडारण कर रखा है

सूचना पर आरोपी पुरंदर पटेल उर्फ छोटू उर्फ शिव प्रसाद पटेल (40) निवासी बरेली थाना बसना के हवेकांटा स्थित गोदाम में जाकर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में केपी ग्रुप राजश्री पान मसाला पाउच भरा हुआ कुल 160 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 330000 राजश्री पान मसाला भरा हुआ मिला

यह भी पढ़े;-स्वास्थ्य मंत्री ने तम्बाकुयुक्त गुटखा, पान मसाला एवं गुड़ाखू पर तत्काल प्रतिबंध लगाने जीएसटी सचिव को लिखा पत्र

यह भी पढ़े;-प्रतिबंध के बाद भी गुटखा पान मसाला व सिगरेट की बिक्री, छापा 5 लाख का गुटखा जब्त

इसके अलावा केपी ग्रुप ब्लैक लेबल प्रीमियम चिंगम तबाखू भरा हुआ सफेद छोटी बोरी में 30 1350 300000 1350 तंबाकू कीमत 49500 तीन सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे गए तीसरा स्कूल 2405 कीमती ₹24000 कुल कीमत 4974 रुपए को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है

उक्त प्रकरण में थाना बसना के निरीक्षक वीणा यादव, उनि लक्ष्मीनारायण साव, सउनि सिंकदर भोई, सउनि दरबारीराम तारम, प्रआर राजेश सिकरवार, आरक्षक महेंद्र यादव, अनिल खाण्डे, नागेन्द्र साहू, लखेश्वर चौधरी, कौशल धुव, दासरथी भोई की भूमिका रही.

पीएम आवास योजना शहरी के तहत 8 हजार 241 हितग्राहियों के खाते में राशि जमा

उत्तर प्रदेश से 1200 श्रमिकों की पहली खेप पहुंची सुरक्षित घर वापसी से मजदूरों में खुशी की लहर

 

To Read More News, See At The End of The Page-