उत्तर प्रदेश से 1200 श्रमिकों की पहली खेप पहुंची सुरक्षित घर वापसी से मजदूरों में खुशी की लहर

प्रत्येक श्रमिक का उतरने के बाद स्वास्थ्य जांच किया गया,थर्मल स्केलिंग मशीन से उनके शरीर के तापमान की जांच की गई

99-2/१३/५ ट्रेन

लगभग डेढ़ हजार श्रमिक दो विशेष रेलगाड़ी से पहुंचेंगे,बसों से संबंधित गांवों के लिए रवाना, 14 दिनों की होगी क्वारेंटाईन

बलौदाबाजार-उत्तर प्रदेश से राज्य के मजदूरों की पहली खेप आज यहां भाटापारा पहुंची। बलौदाबाजार सहित पड़ोसी जिले बेमेतरा एवं कबीरधाम के करीब 1200 मजदूर इसमें शामिल थे।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर की प्रत्यक्ष निगरानी में तमाम मजदूूूूूरों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया।अपने घर सुरक्षित तरीके से पहुंचने पर उन्होंने खुशी जताया है। अभूतपूर्व संकट से निकालकर सकुशल घर पहुंचाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किये है। लगभग डेढ़ हजार मजदूर कल 14 तारीख को दो विशेष रेलगाड़ी से पहुंचने की संभावना है।

 

उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्टेशन से निकली विशेष रेलगाड़ी आज दोपहर लगभग 3 बजे भाटापारा स्टेशन पहुंची। स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन द्वारा मजदूरों का स्वागत किया गया। मजदूरों को बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक बोगी खाली कराया गया।

प्रत्येक श्रमिक का उतरने के बाद स्वास्थ्य जांच किया गया। थर्मल स्केलिंग मशीन से उनके शरीर के तापमान की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए 10 टीम बनाई गई थी।जिन्हें जरा भी बुखार अथवा खांसी की शिकायत थी, उन्हें संदेही मानकर अलग से जांच किया गया तथा उन्हें अलग से बस निर्धारित कर रवाना किया गया।

यह भी पढ़े;-बाहर राज्यों से आने वाले श्रमिक गांवों में क्वारंटीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें-मुख्यमंत्री

99-1/१३/५

यह भी पढ़े;-रेल्वे का नया फरमान जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए 1700 श्रमिक यात्रा करेगे

एक-एक यात्री का नाम एवं पता भी नोट किया गया ताकि कोई श्रमिक इधर-उधर ना हो जाये। जांच के बाद उन्हें संबंधित जिलों के लिये बसों में बिठाकर रवाना किया गया। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उन्हें भोजन परोसा गया।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एसपी प्रशांत श्रीवास्तव के हाथ में सकुशल वापसी की संपूर्ण कमान थी। उन्होंने अनेक मजदूरों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और हौसला बढ़ाया। ये सभी मजदूर आगे 14 दिनों तक अपने गांव में निर्धारित किये गये भवनों में क्वारेंटाईन में रहेंगे। मजदूरों ने जिला प्रशासन एवं रेलवे द्वारा की गई चौकस व्यवस्था की सराहना की है।

उत्तर प्रदेश से दूसरे खेप में दो अलग अलग रेलगाड़ियों में लगभग डेढ़ हजार श्रमिकों के आगमन सुनिश्चित हुआ है। भाटापारा स्टेशन में उतरे एक-एक मजदूर की हौसला अफजाई एवं व्यवस्था में सहयोग के लिए अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल,सहायक कलेक्टर नम्रता जैन, एसडीएम राजपूत, सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी शुरू से अंत तक डटे रहे।

लॉकडाउन में चाचा-भतीजे ने महज तीन दिन में खोदा डाला कुआँ

To Read More News, See At The End of The Page-