आज 4 बजे वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की देगी जानकारी

20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा

सीतारमन 2-880206

नई दिल्ली- आज 13 मई 2020 को नई दिल्ली में शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

ज्ञात हो कि कल प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से अगले कुछ दिनों तक देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्‍मनिर्भर भारत के लिए एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का है और ये आर्थिक पैकेज हमारे घरेलू, कुटीर उद्योग / एमएसएमई तथा साथ ही उस मध्‍यम वर्ग के लिये है जो टैक्‍स देता है।

यह भी पढ़े;-3.9 अरब डॉलर की आर्थिक मदद 32 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई गति देगा।  आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।

पुलिस के जवानों व् नगर पंचायत उपाध्यक्ष के सहयोग से दो वृद्ध को मिला आशियाना

नमक की कालाबाज़ारी करनें पर 9 दुकानों पर लगाया गया जुर्माना

 

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU