नमक की कालाबाज़ारी करनें पर 9 दुकानों पर लगाया गया जुर्माना

जुर्माना

बलौदाबाजार- जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर नमक की कालाबाज़ारी करनें एवं लॉक डॉउन की अवधि में निर्धारित मूल्य से अधिक दरों में बेचने के कारण जिला के विभिन्न दुकानों पर यह जुर्माना लगाया गया है।

यह जुर्माना जिला विधिक माप विज्ञान विभाग के द्वारा लगाया गया है। विधिक माप विज्ञान के जिला अधिकारी दामोदर वर्मा ने बताया की जिला के कुल 9 दुकानों पर 70 हज़ार रुपया का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़े;-बागबाहरा के दुकानों में आकस्मिक छापेमारी कार्रवाई की गई-

जिसमें सुहेला के कल्याण किराना स्टोर्स,राकेश किराना स्टोर्स, चंडी के साहू किराना स्टोर्स,तोषन किराना स्टोर्स रिसदा,आशा प्रोविजन कसडोल, सुरेश किराना स्टोर्स संडी, दीपक ट्रेडर्स पलारी,जीवन किराना एवं जनरल स्टोर्स रसेड़ा,मोना मसाला बलौदा बाजार शामिल है। इन सभी दुकानों पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।

नमक व अन्य खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी न हो,जिला प्रशासन का मैदानी अमला करेगा निरीक्षण

PM मोदी ने कोविड-19 से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की