Home टेक्नोलॉजी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण नौसेना ने

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण नौसेना ने

brahmos

दिल्ली-आवाज से भी अधिक रफ्तार से उड़ान भरने वाली सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का रविवार को भारतीय नौसेना के विध्‍वंसक पोत आईएनएस चेन्‍नई से सफल परीक्षण किया गया. परीक्षण के दौरान ब्रह्मोस ने अरब सागर स्थित ठिकाने पर अचूक निशाना लगाया.

PM मोदी मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को कल संबोधित करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए डीआरडीओ, ब्रह्मोस कंपनी और भारतीय नौसेना को शुभकामनाएं दी हैं. रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर जी सतीश रेड्डी ने भी इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों और इस प्रक्षेपास्‍त्र के निर्माण से जुडे सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं.

देशी शराब भट्टी में हुये 11 लाख 52 हजार रूपय के लूट में शामिल 06 आरोपी गिरफ्तार

डीआरडीओ के अध्‍यक्ष ने कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल से भारतीय सशस्‍त्र बलों की क्षमता में कई तरह से बढोतरी होगी. ब्रह्मोस भारत का प्रमुख प्रहार प्रक्षेपास्‍त्र है, जो समुद्र की सतह पर सुदूर ठिकानों को निशाना बना सकता है. इससे हमारी नौसेना के विध्वंसक पोतों को एक और घातक अस्‍त्र मिल गया है.

वाराणसी में तेज रफ्तार से एसयूवी ने सड़क किनारे सोए लोगों को रौंदा 05 घायल

विभिन्‍न प्रकार से काम में लाई जा सकने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का डिजाइन तैयार करने, विकास और निर्माण का कार्य भारत और रूस ने मिलकर किया है.

covid-19 मामले में कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.45%

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com