Home देश PM मोदी मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को कल संबोधित करेंगे

PM मोदी मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को कल संबोधित करेंगे

पीएम मोदी 0206
फ़ाइल् फोटो

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। कर्नाटक के राज्यपाल, विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। शिक्षा जगत और अकादमिक परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, एमएलसी, सांविधिक अधिकारी, जिला अधिकारी, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और छात्र व अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

36 गढ़ सहित 9 राज्य व् केंद्र शासित प्रदेशों में खेल केंद्रों को खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र

University of Mysore
फ़ाइल् फोटो

वाराणसी में तेज रफ्तार से एसयूवी ने सड़क किनारे सोए लोगों को रौंदा 05 घायल

ज्ञात हो कि मैसूर विश्वविद्यालय की स्थापना 27 जुलाई, 1916 को हुई थी। यह देश का छठा विश्वविद्यालय और कर्नाटक राज्य में पहला विश्वविद्यालय था। विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य ‘ना हाय ज्ञान सेना सदृशम’ है जिसका अर्थ है ‘ज्ञान के बराबर कुछ नहीं’। विश्वविद्यालय की स्थापना तत्कालीन मैसूर रियासत के दूरदर्शी महाराजा, महामहिम नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार और तत्कालीन दीवान सर एम.वी. विश्वेश्वरैया ने की थी।

लंबे इंतजार के बाद दीपावली में फिर लौटेगी मायूस व्यापारियों के चेहरों पर रौनक- CAIT

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com