Home छत्तीसगढ़ शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी की जमीन की होगी नीलामी

शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी की जमीन की होगी नीलामी

नीलामी से प्राप्त राशि निवेशकों को लौटाई जाएगी The amount received from the auction will be returned to the investors

शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी की जमीन की होगी नीलामी
fail foto

राजनांदगांव-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चिटफंड कंपनी शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड की डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम घोटिया में 9.72 एकड़ जमीन को कुर्क की गई है। जिसका प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जिला न्यायाधीश ने कलेक्टर के आदेश को अंतिम कर कुर्क कर नीलामी के आदेश जारी कर दिया है।

MP में चिटफंड कंपनी के 114 हितग्राहियों के एक करोड़ 10 लाख रूपये किए गए वापस

कलेक्टर द्वारा शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड की कुर्क की गयी जमीन की नीलामी के लिए डोंगरगढ़ एसडीएम को भेज दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कम्पनी से प्राप्त 1 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान जल्द ही निवेशकों को किया जाएगा।

जिला के नए पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया

उल्लेखनीय है कि चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को निवेश की राशि लौटाए जाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चिटफंड कंपनी के निवेशकों को अब तक 11 करोड़ 22 लाख रूपए की राशि वापस कर दी गई है। कुर्क की गई जमीन की नीलामी के बाद प्राप्त राशि निवेशकों को लौटाई जाएगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द