Home छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में बनेगा बाउंड्रीवाल,आयुक्त ने किया भूमिपूजन

स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में बनेगा बाउंड्रीवाल,आयुक्त ने किया भूमिपूजन

जिला ईकाई उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है.The district unit has made its own identity in the state by doing remarkable work.

स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में बनेगा बाउंड्रीवाल,आयुक्त ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। भारत स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में आठ लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा. आज मंगलवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर और नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान प्याऊ घर का भी शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर , अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की. विशेष अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, जिला आयुक्त ऐतराम साहू, शशि चंद्राकर, मंजू शर्मा, लता चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लोकेश चंद्राकर, नगरपालिका के सभापति संदीप घोष मौजूद थे.

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों की मासिक प्रोत्साहन राशि हुई 20 हजार

स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में बनेगा बाउंड्रीवाल,आयुक्त ने किया भूमिपूजन

मिशन 90 Days का 25 Days- युवाओ की जिद जबतक बढ़ेगा नहीं, तबतक छोड़ेगा नहीं

संसदीय सचिव व राज्य मुख्य आयुक्त ने संबोधन में स्काउट गाइड जिला ईकाई की गतिविधियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिला ईकाई उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है. स्काउट गाइड मानवता व देशप्रेम का मार्ग है. इससे जुड़कर छात्र-छात्राएं संस्कारवान बनने के साथ ही समाजहित में कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने समाज में अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समाज उत्थान में

 योगदान देने का आव्हान किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमल लुनिया, तुलेंद्र सागर, रामकुमार साहू

, विनोद वर्मा, भूपेंद्र साहू, प्रेम पटेल, मतीन साहू, भूमिका सहित स्काउट-गाइड मौजूद रहे.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द