महासमुन्द :-पुलिस के द्वारा थाना सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा किया है। इस मामले मे 5000 रूपये व मोबाईल के नाम पर हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया ।इस मामले मे पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 09.08.24 को सहदेव भोई की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध/धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति (01) अलेख विशाल पिता नारद विशाल (60 )निवासी सांकरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो आलेख ने बताया की वशिष्ठ ने उसका मोबाईल और 5000 रुपया चोरी कर लिया था तब मै,और मेरे साथी (02) लोकेश राणा पिता जगन्नाथ राणा (29) व (03) छेद राम दीवान पिता कुंवर सिंह दीवान (54) निवासी सांकरा क्षेत्र का बताया,तीनो ने मिलकर वशिष्ठ वर्गे को लाठी, डंडा, हाथ व पैर से मारपीट किये जिससे उसकी मृत्यु हो गया और इस प्रकार अपराध करना स्वीकार किया।
सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार
तीनों आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया। इस मामले पर सायबर सेल एवं थाना सांकरा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के द्वारा ग्राम कुरमाडीह के वशिष्ठ वर्गे के कत्ल का गुत्थी को सुलझाया।
मवेशी तस्करी पर की गई कार्यवाही
महासमुंद:- मवेशी की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से 19 छोटा बडा गाय व 10 छोटा बडा बछडा मिलाकर 29 पशुधन जप्त किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार 08 अगस्त को बजरंग दल के चार व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि 53 रोड में ग्राम पौंसरा की ओर दो व्यक्ति अवैध रूप से बहुत सारे गाय बछडा को क्रुरता पूर्वक हांकते हुए वध करने के प्रयोजन से कत्ल खाना ले जा रहे है।
सूचना पर पुलिस की टीम के ग्राम पौंसरा मे एक व्यक्ति को पकडे तथा एक व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) आनंद चौहान पिता गोवर्धनचौहान(55) भालूकोना थाना बसना का रहने वाला बताया तथा फरार आरोपी का नाम (02) शुरूकुनू चौहान पिता उदयराम चौहान निवासी भालूकोना थाना बसना बताया।
आरोपियो के खिलाफ थाना बसना में अपराध धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कार्यवाही कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया तथा फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जप्तशुदा मवेशियो को सुरक्षा एवं देखरेख हेतु जोगीदादर गौशाला को सूपूर्द किया गया है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/