Home छत्तीसगढ़ रवान वन परिक्षेत्र में दतैल ने एक व्यक्ति को मौत के घाट...

रवान वन परिक्षेत्र में दतैल ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा

अचानक रास्ते में एक दतैल से सामना हो गया Suddenly encountered a demon on the way

रवान वन परिक्षेत्र में दतैल ने एक व्यकित को मौत के घाट उतारा

महासमुंद- आज 25 अप्रैल सोमवार को प्रातः 6: 00 बजे के आसपास रवान वन परिक्षेत्र में फेसिंग कार्य के लिए जा रहे ग्राम रायतुम के एक व्यक्ति को दतैल द्वारा बेदर्दी पूर्वक मार डाला. यह घटना बलौदाबाजार जिला के बार नयापारा अभ्यारण की है.

हाथी भगाओ फसल बचावों के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानाकारी के मुताबिक रायतुम निवासी दया राम पिता (60) आज सुबह रवान वन परिक्षेत्र में वन विकास निगम में चल रहे लकड़ी कटाई करने के लिए अपने मोटर साइकिल के साथ दो अन्य मोटर सायकिल में कुल पांच साथियों के साथ रवान परिक्षेत्र के जंगल की ओर जा रहे थे.

पतेरापाली अरंड में टहलने के लिए निकले दो व्यक्तियों में से एक को दंतैल ने मार डाला

रवान वन परिक्षेत्र में दतैल ने एक व्यकित को मौत के घाट उतारा

तेलंगाना एकमात्र राज्य है जिसने राज्य के 18,000 पत्रकारों को दी है अधिमान्यता

अचानक रास्ते में एक दतैल से सामना हो गया.दतैल ने अपने सुड से दयाराम को मोटर सायकल से खिंच कर गिरा दिया और उसे दुर ले जा कर पटक पटक कर मार डाला.दयाराम मोटर सायकल में अकेला था.उसके पीछे चल रहे दुसरे दो मोटर साइकिल में सवार उनके सहयोगी के कुछ करने के पहले ही दतैल ने मौत के घाट उतार दिया, प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक़ जंगली हाथी ने सब काम पलक झपकते हुए कर डाला,भगाने एवं बचाने के लिए मौका नहीं दिया.हाथी से मौत अब आम बात हो गया है. इससे हमें मुक्ति कब मिलेगा.आज हुए इस घटना के जिम्मेदार कौन है.?

24 टन 800 किलो का कबाड़ के साथ एक व्यक्ति सरायपाली पुलिस की हिरासत में

संयोजक राधेलाल सिन्हा ने आगे बताया कि वन विभाग को सुचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ

मौका मे पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल पहुंचाया.

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल ले जाया गया था पोस्टमार्टम के

बाद शव परिजनों को सौपा दिया गया है.मृतक के परिजनों को 25 हजार ₹ अनुग्रह राशि दी गई है.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द