Home देश राष्‍ट्रीय प्रवेश एवं प्रात्रता परीक्षा-नीट का परिणाम घोषित करने के आदेश

राष्‍ट्रीय प्रवेश एवं प्रात्रता परीक्षा-नीट का परिणाम घोषित करने के आदेश

सुप्रीमकोर्ट_1106

दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्‍सा शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए हुई राष्‍ट्रीय प्रवेश एवं प्रात्रता परीक्षा-नीट का परिणाम 16  अक्टूबर को घोषित करने के आदेश दिये हैं। न्‍यायालय ने कोविड-19 के नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले उन सभी छात्रों के लिए कल नीट परीक्षा कराने के भी आदेश दिये हैं जो पहले करायी गई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये।

रायपुर में अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने CAIT ने सांसद सोनी को सौपा ज्ञापन

पड़कीपाली को नाले में पुल और सड़क मार्ग की मिलेगा सौगात -द्वारिकाधीश

धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ करने के लिए अलका के नेतृत्व में होगा आगाज

इससे पहले सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्‍यायालय को बताया कि राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी उन सभी छात्रों के लिए नीट परीक्षा करायेगी जो कोविड-19 के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में फंसे होने या स्‍वयं कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण पहले परीक्षा नहीं दे पाए। ऐसे छात्रों के लिए नीट की परीक्षा कराई जायेगी। नीट देश की सर्वाधि‍क प्रतियोगी परीक्षाओं में एक है जिससे छात्रों को सर्वाधिक प्रतिष्‍ठ‍ित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिलता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com