Home Uncategorized पंजाब में अब मतदान 20 फरवरी रविवार को होगा -निर्वाचन आयोग

पंजाब में अब मतदान 20 फरवरी रविवार को होगा -निर्वाचन आयोग

मतदान का दिन 14 फरवरी  को रखे जाने से बड़ी संख्या में मतदाता मतदान से वंचित रह जाएंगे Voters will be deprived of voting

पंजाब में में अब मतदान 20 फरवरी रविवार को होगा -निर्वाचन आयोग

दिल्ली-निर्वाचन आयोग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जो तारीख तय की थी उसमे संशोधन किया है।आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने की तिथि: 25 जनवरी 2022 (मंगलवार) नामांकन की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2022 (मंगलवार) नामांकन की जांच की तिथि: 2 फरवरी 2022 (बुधवार) नामांकन वापस लेने की तिथि: 4 फरवरी 2022 (शुक्रवार) मतदान की तिथि : 20 फरवरी 2022 (रविवार) मतगणना 10 मार्च 2022 (गुरुवार) को होगी।

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

ज्ञात हो कि आयोग को राज्य सरकार, राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों की ओर से कई अनुरोध – पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें 16 फरवरी  को मनाए जाने वाले गुरु रविदास जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पंजाब से बड़ी संख्या में भक्तों की वाराणसी आवाजाही होती है।

अवैध गर्भपात मामले में एक डॉक्टर दो नर्स सहित 6 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

समारोह के दिन से लगभग एक सप्ताह पहले बड़ी संख्या में भक्त वाराणसी की ओर रवाना होना शुरू कर देते हैं और मतदान का दिन 14 फरवरी  को रखे जाने से बड़ी संख्या में मतदाता मतदान से वंचित रह जाएंगे। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने मतदान की तिथि को बदलकर 16 फरवरी 2022 के कुछ दिनों बाद रखने का अनुरोध किया था।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द