Home Blog Page 443

संसदीय सचिव ने विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर खरीदी कार्य का किया शुभांरभ

paddy procurement centers

महासमुंद-जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। चुनाव के समय जो वायदा किया गया था उसे पूरा किया जा रहा है। कर्जमाफी के साथ ही 2500 प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है। केंद्र सरकार के अडंगा लगाने के बाद भी किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने हमेशा किसानों के साथ वादाखिलाफी ही की है। उक्त बाते संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने आज धान खरीदी कार्य का शुभांरभ करते हुए कही।

विपणन वर्ष 2020-21 में आज एक दिसंबर से धान खरीदी कार्य शुरू हो गया। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज मंगलवार को क्षेत्र केे विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर धान खरीदी कार्य का शुभांरभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने बिरकोनी, बड़गांव, कांपा, सरेकेल, सराईपाली धान खरीदी केंद्र पहुंचकर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा कर उन्हें किसी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक अपनी बात रखने की बात कही। ग्राम पंचायत बड़गांव में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभांरभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की।

 धान खरीदी केंद्रों में खरीदी कार्य का किया शुभांरभ

विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, यतेंद्र साहू, कुणाल चंद्राकर, हुलसिया निषाद, कुलेश्वर ठाकुर, शिव पटेल, संतोष निषाद, ताम्रध्वज निषाद, मानिक साहू थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हुई है। यहां खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, कुजूराम निषाद, पंचराम, गंगाप्रसाद, खिलावन, चैतू निषाद, भुनेश्वर निषाद, भूपेंद्र ठाकुर, टीकाराम, ईश्वर यादव आदि मौजूद थे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत कांपा में धान खरीदी कार्य का शुभांरभ करने के साथ ही संसदीय सचिव ने गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोती साहू, सरपंच गजानंद साहू, ज्ञानदास बांधे, सचिव नारायण साहू मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

धान खरीदी अभियान का आगाज आज से 3 हजार किसानों ने बेचा अपनी उपज

dhaan khareedee abhiyaan ka shaanadaar aagaaj

बलौदाबाजार-राज्य सरकार के दो महीने की धान खरीदी के इस महा-अभियान की आज से शानदार शुरूआत हुई। अभियान के पहले दिन जिले के 2 हजार 955 किसानों से 61 हजार 121 क्विंटल की धान खरीदी की गई। खरीदे गये धान का मूल्य लगभग साढ़े 11 करोड़ रूपये का है। धान खरीदी केन्द्रों में जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। सुगमता से अपने गाढ़े मेहनत की कमाई का वाजिब दाम पाकर किसानों में खासा उत्साह देखा गया। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने खरीदी केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा भी लिया।

जिले की 173 खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी की गई। इसमें 22 नये उपार्जन केन्द्र भी शामिल हैं। धान बेचने के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसान सवेरे से अपनी बैलगाड़ी अथवा ट्रेक्टर में धान लादकर खरीदी केन्द्र पहुंच गये। फिलहाल छोटे किसानों को प्राथमिकता से धान बेचने का मौका दिया गया है। ढाई एकड़ तक के कई किसान परिवार समेत धान बेचने आये थे।

बलौदाबाजार के सलौनी केन्द्र में पहली दफा खरीदी केन्द्र बनने से किसान काफी खुश दिखाई दिए। एक दशक की उनकी लगातार मांग पूरी हुई और आखिरकार उन्हें अपने गांव में ही धान बेचने का मौका मिला। सरपंच राजेश नेताम ने बताया कि इसके पहले किसानों को 8 किलोमीटर दूर उबड़-खाबड़ रास्ते तयकर धान बेचने करमदा जाना पड़ता था। सलौनी और भाटागांव को मिलाकर अलग से उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। 328 किसानों का 37 हजार कट्टा धान इस उपार्जन केन्द्र में धान बेचेंगे।

धान खरीदी अभियान का शानदार आगाज

एक एकड खेत के मालिक अमरसिंह यादव ने बताया कि वे 42 कट्टा धान बेचने पहुंचे है। उन्होंने कहा कि एक ही बार में मेरा पूरा धान बिक गया। गांव में ही खरीदी केन्द्र खुल जाने से बाहर जाने का किराया-भाड़ा भी बच गया। आस-पास के इलाके में सरना और महामाया प्रजाति के धान की ज्यादा खेती होती है। महिला किसान भूरीबाई भी अपने पति के साथ बेचने आई थी। उन्होंने अपने ढाई एकड़ खेत की 60 पाकिट धान बेची। नये खरीदी केन्द्र में 14 किसानों का 972 कट्टा धान आज खरीदा गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

जिन जिलों में प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए

mp-27.11

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सलाह अनुसार वैवाहिक आयोजनों में संख्या संबंधी प्रतिबंध लगाया जाएं, परंतु जिन जिलों में प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए जाएं। मास्क न लगाने तथा कोरोना संबंधी अन्य सावधानियां न बरतने पर कुछ समय के लिए ‘ओपन जेल’ में रखा जाए।

जो लोग ‘होम आइसोलेशन’ में हैं, उनके घर के बाहर तत्संबंधी सूचना प्रदर्शित की जाए, जिससे वे घर से बाहर न निकलें। जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, वहां ‘कंटेनमेंट जोन’ बनाए जाएं, जिससे संक्रमण आगे न फैले। भोपाल शहर में कोलार, एम.पी. नगर तथा अशोका गार्डन क्षेत्रों में कुल 05 संक्रमण क्षेत्र बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखी जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। हमने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की। उन्हें ‘लंग ट्रांसप्लांट’ के लिए चैन्नई भी ले जाने वाले थे, परंतु इसके पूर्व उनका दु:खद निधन हो गया। हम सभी उन्हें सादर श्रद्धांजलि देते हैं। उनके परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान आज निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जो मरीज ‘होम आइसोलेशन’ में हैं, उनकी कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर्स के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाए। आवश्यक होने पर तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाए। वे घर से बाहर न निकलें, इस पर सख्त पाबंदी की जाए। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों में 62 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 91.1 प्रतिशत है, पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है। कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 14 हजार 677 है तथा प्रदेश में प्रति 10 लाख व्यक्ति कोरोना टैस्ट की संख्या 42 हजार 889 है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 79-75 कोरोना के नए मरीज मिले

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fial-foto

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-27 नवम्बर शुक्रवार को जिला में 79 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 79 है।

राजकोट के कोविड-19 अस्पताल में कल रात आग लगने से पांच लोगों की मौत

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,6259 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 121 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5311, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 89 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुन्द 13 बागबाहरा 12 पिथौरा 12 बसना 30 सरायपाली 12 है । इस तरह से आज जिले में कुल 79 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

धान के अवैध विक्रय,परिवहन एवं बिचैलियों पर निगरानी के लिए जिले मेें 21 चेकपाईन्ट

बलौदाबाजार में कोरोना के 75 नये मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 75 नए मामलों की पहचान जिले में कई गई है। ब्लॉकवार मिली जानकारी के अनुसार इनमें बलौदाबाजार से 13, भाटापारा से 16, बिलाईगढ़ से 8, कसडोल से 20, पलारी से 9 और सिमगा से 9 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7015 हो गई है।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के लिए Online आवेदन 15 दिसम्बर तक

इलाज़ में ठीक होने के बाद 36 मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 6201 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 705 मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना जांच के लिए आज 1757 सैंपल लिए गए। जिले में आज एक भी मौत रिकार्ड नहीं कि गई है।

नाबालिक लड़की की शादी रुकवाया चाईल्ड लाइन 1098 की टीम ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

 

कलेक्टर व् पुलिस अधीक्षक ने बसना के अंतर्राज्यीय जाॅच नाका का किया अवलोकन

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज बसना में धान खरीदी प्रशिक्षण सत्र के बाद अंतर्राज्यीय जाॅच नाका ग्राम साल्हेझरिया और पलसापाली जाॅच नाका का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर भी साथ थे। कलेक्टर ने तैनात पुलिस जवानों को अवैध रूप से धान परिवहन की गाड़ियों पर नजर रखनें और कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी 01 दिसम्बर से धान खरीदी शुरू होगी। जाॅच नाकों पर खाद्य विभाग और मंडी के अधिकारी-कर्मचारी भी पालियों में ड्यूटी करेंगे। इसके साथ ही राजस्व के जिला वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर नाकों की जाॅच के लिए आते रहेंगे।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पुलिस जवानों से कहा कि आपके नाकों से कोई भी अवैध धान वाहन न गुजरें इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा जिले में पिछलें साल की तरह 17 चेक पोस्ट बनाए गए है। जहाॅ अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। उन्होंने कहा कि आपका यह काम अति महत्वपूर्ण है।

अवैध कॉलोनियों के प्लाटिंग की सूची उपलब्ध कराएं

महासमुंद- जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के अंदर एवं नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर (नगर निवेश सीमा क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम (कॉलोनाईजर का निर्बधन तथा शर्तें) नियम, 2013/छत्तीसगढ़, ग्राम पंचायत (कॉलोनाईजर का रजिस्ट्रकरण निर्बधन तथा शर्तें) नियम, 1909 के अंतर्गत कार्यवाही का प्रावधान है।

नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक ने बताया कि संबंधित अधिकार क्षेत्र में किए जा रहे अवैध कॉलोनियों के प्लाटिंग की सूची कार्यालय को 7 दिवस के अंदर उपलब्ध कराएं, जिससे अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।

पलायन पंजी करें संधारित

महासमुंद -कलेक्टर के आदेशानुसार 24 नवम्बर 2020 एवं 25 नवम्बर 2020 को विकासखण्ड पिथौरा, महासमुन्द, बागबाहरा के संबंधित ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलायन के दौरान फंसे विकासखण्ड पिथौरा के 22, महासमुंद के 07 एवं बागबाहरा विकासखण्ड के 02 इस प्रकार कुल 31 मजदूरों का श्रमिक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।

msmd-21-1
fial foto

जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्वेच्छा से अन्य प्रदेश कार्य करने के उद्देश्य से जानेे वाले श्रमिक अन्य प्रदेश जाने से पूर्व श्रमिक पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं ताकि वे श्रम विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं को प्राप्त करने के लिए वे पात्र हो। श्रमिक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जिसमें 01 पासपोर्ट कलर फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाईल नम्बर एवं नियोजन प्रमाण-पत्र आदि लेकर नजदीकी लोक सेवा केन्द्र  में आनलाईन आवेदन कर सकते है।

श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर ठेकेदारों (लेबर सरदारों) को सख्त हिदायत दी गई है कि वे श्रमिकों को अन्य राज्य कार्य कराने ले जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले, कि समस्त श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन (श्रमिक कार्ड) बना हुआ है। अन्यथा किसी भी स्थिति में संबंधित ठेकेदारों का विभाग में जमा प्रतिभूति राशि राजसात करते हुए लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अपंजीकृत मजदूर ठेकेदार (लेबर सरदार) शीघ्र पंजीयन कराएं। संबंधित ग्राम पंचायतों में पलायन पंजी आवश्यक रूप से संधारित किया जाना चाहिए।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

धान के अवैध विक्रय,परिवहन एवं बिचैलियों पर निगरानी के लिए जिले मेें 21 चेकपाईन्ट

district balodabazar

बलौदाबाजार-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान धान के अवैध विक्रय, परिवहन एवं बिचैलियों पर निगरानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। धान के अवैध आवाजाही की रोकथाम के लिए जिले में 21 चेक पाईंट जांच टीम और 13 उड़नदस्ता दल बनाये गये हैं। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज आदेश जारी करते हुए करीब 3 सौ कर्मचारियों को इन कार्यों में लगाये हैं। चेक पाइंटों पर चैबीसों घण्टे टीम की निगरानी होगी वहीं उड़नदस्ता दल लगातार गश्त करते रहेंगे। उड़नदस्ता दल का गठन तहसीलवार किया गया है। कसडोल तहसील में 3 और शेष तहसीलों में दो-दो दल गठित किये गये हैं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जांच दल एवं उड़नदस्ता दल अन्य राज्यों एवं अंतर जिला से धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में खपाने का प्रयास करने पर उनका वाहन एवं धान जब्ती कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में संलिप्त पाये गये समिति कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी एवं किसान द्वारा आगे धान विक्रय न कर पाने हेतु ब्लेक लिस्टेड करने के लिए प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजा जाए।

राईस मिलर्स एवं धान के व्यापारी एवं कमिशन एजेण्ट तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अन्य राज्यों से लाने वाले धान की पूर्व अनुमति हेतु आवेदन जिले के कलेक्टर अथवा खाद्य संचालक को करेंगे। आयुक्त एवं संचालक द्वारा अनुमति मिलने के उपरांत ही आवेदक द्वारा धान आयात की कार्रवाई की जायेगी। अन्य राज्यों से सुपरफाईन किस्म का धान जो 1900 रूपये प्रति क्विंटल से अधिक लागत का हो के आयात के लिए संचालक खाद्य से अनुमति लेना आवश्यक नहीं है, किन्तु आयातक को इस किस्म के धान आयात करने के लिए जिले के खाद्य अधिकारी को सूचना देना होगा।

खादी इंडिया विक्रय केन्‍द्र में गांधी जयंती के अवसर पर 1.02 करोड़ रुपये की हुई बिक्री

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

नाबालिक लड़की की शादी रुकवाया चाईल्ड लाइन 1098 की टीम ने

baloudabajar

बलौदाबाजार- जिले के सिमगा थाना के अंतर्गत ग्राम बनसंकरा के एक नाबालिक लड़की की शादी उसके परिवार द्वारा कराये जा रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना 1098 चाईल्ड लाइन को प्राप्त हुआ। चाईल्ड लाइन 1098 बालौदाबाजार की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त शादी को रोकवाया गया। विवाह स्थल पर ग्राम बेमेतरा कातलबोर्ड से बारात आया था। दोनों परिवारों को समझाईश देतें हुए वधु पक्ष को विशेष समझाईश दी गई। जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किए जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की तथा नाबालिक का विवाह स्थगित करने की बात कही।

किसानों पर पानी की बौछार व् आंसू गैस के गोले छोडन सरकार की क्रूरता-डॉ-रश्मि

अधिकारियों द्वारा समझाईश दिए जाने पर उन्होंने उक्त बालिका का विवाह 18 वर्ष के बाद ही किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया गया। बालिका व परिजनों को बालक कल्याण समिति,बलौदाबाजार में समझाईश हेतु अलग से बुलाया गया है। साथ ही उन्हें बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया की 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है। जो भी व्यक्ति ऐसा करता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है, तो उसे भी 2 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो की 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभांरभ जनपद अध्यक्ष ने

उक्त कार्रवाई के दौरान विवाह जिला बाल संरक्षण अधिकारी,चाइल्ड लाइन 1098 बलौदाबजार से सेन्टर कार्डिनेटर  रेखा शर्मा,गिलिश,जितेन्द्र भारती, मीरा साहू,सोमेन्द्र साहू ,सुरेन्द्र वर्मा टीम मेम्बर,सिमगा थाना पुलिस टीम खोमलाल साहू, महिला आरक्षक अहिल्या वर्मा व स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिको की सहायता से बाल विवाह रोका गया। उक्त जानकारी गृहिणी संस्था के डायरेक्टर रूपा श्रीवास्तव के द्वारा दी गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

किसानों पर पानी की बौछार व् आंसू गैस के गोले छोडन सरकार की क्रूरता-डॉ-रश्मि

dr-rashmi

महासमुंद: महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा की तीन काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली कूच करने निकले किसानों पर पानी के बौछार के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोडकर भगाने का प्रयास किया जा रहा है इस कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार करना मोदी सरकार की क्रूरता है। मानों देश ने नेता नहीं ‘क्रूर राजा’ को चुन लिया है। केंद्र सरकार काले कानून के जरिए किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है।

पिछले 70 साल में पहली बार अन्नदाता अपने अस्तिव की लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री के ढोंग खुलकर देश के सामने आ चुके हैं। रैलियों के मंचों से किसानों के हित में भाषण देकर ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री आज किसानों पर लाठीचार्ज किसानो पर पानी के बौछार के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़वा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन दुगनी तो दूर की बात अन्नदाताओं की आये आधी से भी कम हो गई है। किसानों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है उनकी आमदनी कैसे बढ़ाई जाती है, इसके बारे में केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार से सीखने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता की बागडोर संभालते हुए राज्य के 17 लाख 82 हजार किसानों का लगभग 9 हजार करोड़ रूपए का कृषि ऋण माफ किया एवं धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए देकर किसानों से किए अपने वायदे को पूरा किया। यहां पर भी मोदी सरकार ने 2500 रूपए समर्थन मूल्य खरीदी पर अड़ंगा डालने की कोशिश की थी, मगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादे से पिछे नहीं हटे। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करके केंद्र द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से बचे बांकी रकम को देने के लिए योजना बना कर किसानों से किया हुआ अपना वादा निभाया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभांरभ जनपद अध्यक्ष ने

msmd

महासमुंद- ग्राम पंचायत जलकी में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने शुभांरभ किया। गुरूवार की रात कबड्डी प्रतियोगिता का शुभांरभ समारोह आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अमर चंद्राकर, रमेश चौधरी, हेमंत डडसेना, रमाकांत ध्रुव, वीरेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, घांसूराम दीवान, हीरा बंजारे, देवेंद्र चंद्राकर मौजूद थे।

मध्यप्रदेश के 14 घुड़सवारों का चयन जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा है जिनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। खेल का सफल और बेहतर आयोजन हो इसके लिए सभी संकल्पित है। उन्होंने सभी टीम और प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

जनपद अध्यक्ष ने युवाओं को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए खेलों के साथ-साथ शिक्षा, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में भी आगे आने के लिए कहा तभी जाकर सर्वांगीण विकास संभव है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खोम सिन्हा, प्रीतम पटेल, सुखदेव सोरी, श्यामलाल साव, कृष्णलाल साहू, केशव चैधरी, अजय पटेल, पूर्णिमा साहू आदि मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी ‘‘लोगो‘‘ हेतु 04 दिसम्बर तक प्रस्ताव

रायपुर-संचालनालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी छत्तीसगढ़ द्वारा विभाग के नए ‘‘लोगो‘‘ के लिए 04 दिसम्बर तक जन सामान्य से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। ‘‘लोगो‘‘ के सुझाव का कलर प्रिन्ट आउट सीलबंद लिफाफे में संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन खण्ड-2, चौथा-माला, नवा रायपुर, अटल नगर के पते पर निर्धारित तिथि संध्या 4.30 बजे तक पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कुरियर के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। जिनका लोगो उत्कृष्ट पाया जाएगा उन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी,मूलभूत सुविधाएं देना पालिका की जिम्मेदारी-

महासमुंद- राष्ट्रीय राज मार्ग से टाउन हॉल हो कर सिविल लाइन जाने वाली वार्ड क्रमांक 15 में सड़क निर्माण की बहू प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने 13 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति दी थी,जिसका भूमिपूजन आज किया गया । इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा शहर विकास में कोई कमी नहीं होगी, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना ही पालिका की नैतिक जिम्मेदारी है ।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नेशनल हाईवे 353 से पुराना सिविल लाइन तक 13. 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण कार्य का उपाध्यक्ष एवं सभापति और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया ।

शहर को पालीथीन मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास पर दिया जोर संस्कृति संस्था ने

शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वार्डों में जहां जैसी आवश्यकता होगी, वहां वैसा काम किया जाएगा. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने टाउन हॉल मार्ग पर बने प्रवेश द्वार को निकालने के निर्देश दिए, और उक्त प्रवेश द्वार के स्थान पर नये लगाने के लिए कहा है। इस दौरान अध्यक्ष ने ठेकेदार को उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनाने को कहा है । उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सड़क को बाधित नहीं किया जा सकता है, शहर का व्यस्ततम मार्ग होने के कारण जल्द पूरा करने को कहा गया है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद मीना वर्मा, पवन पटेल, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, वरिष्ठ बीजेपी नेता माधव टांकसाले, येतराम साहू, सामाज सेवी मोहन चोपड़ा, अधिवक्ता ए. के. खैरानी, आर. के. दुबे, नोटरी ज्ञानी लूनिया, पूर्व पार्षद कपिल साहू, संतोष यादव, महेन्द्र सिक्का, पूनम चंद्राकर, आकाश चंद्राकर, दिलीप कश्यप, मोहक चंद्राकर, यशवंत ठाकुर, लोकरंजन साहू सहित नागरिकगण उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com