Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 79-75 कोरोना के नए मरीज...

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 79-75 कोरोना के नए मरीज मिले

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fial-foto

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-27 नवम्बर शुक्रवार को जिला में 79 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 79 है।

राजकोट के कोविड-19 अस्पताल में कल रात आग लगने से पांच लोगों की मौत

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,6259 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 121 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5311, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 89 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुन्द 13 बागबाहरा 12 पिथौरा 12 बसना 30 सरायपाली 12 है । इस तरह से आज जिले में कुल 79 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

धान के अवैध विक्रय,परिवहन एवं बिचैलियों पर निगरानी के लिए जिले मेें 21 चेकपाईन्ट

बलौदाबाजार में कोरोना के 75 नये मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 75 नए मामलों की पहचान जिले में कई गई है। ब्लॉकवार मिली जानकारी के अनुसार इनमें बलौदाबाजार से 13, भाटापारा से 16, बिलाईगढ़ से 8, कसडोल से 20, पलारी से 9 और सिमगा से 9 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7015 हो गई है।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के लिए Online आवेदन 15 दिसम्बर तक

इलाज़ में ठीक होने के बाद 36 मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 6201 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 705 मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना जांच के लिए आज 1757 सैंपल लिए गए। जिले में आज एक भी मौत रिकार्ड नहीं कि गई है।

नाबालिक लड़की की शादी रुकवाया चाईल्ड लाइन 1098 की टीम ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com