Home खेल मध्यप्रदेश के 14 घुड़सवारों का चयन जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

मध्यप्रदेश के 14 घुड़सवारों का चयन जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

दिल्ली में 20 से 30 दिसम्बर तक होगी जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता ,खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

fial-foto

भोपाल-म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के 14 घुड़सवारों ने 22 एवं 23 नवम्बर, 2020 तक मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी भोपाल में आयोजित रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाय कर लिया है। जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता दिल्ली स्थित आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में 20 से 30 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित की जाएगी।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

म. प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी में दो दिन तक खेली गई रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में जूनियर ग्रुप के सात, चिल्ड्रन ग्रुप-2 के तीन और चिल्ड्रन ग्रुप-वन के चार खिलाड़ियों का जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसके अंतर्गत जूनियर ग्रुप में अकादमी के खिलाड़ी उमर अली, मीरा मलैया और हीरल जोशी ने डेªसाज, आदर्श राठौर, अंशप्रीत सिंह बिन्द्रा आदित्य आयुष सिंह और राजू सिंह ने डेªसाज और जम्पिंग में क्वालीफाय किया। इसी तरह चिल्ड्रन ग्रुप-2 में अर्जुन सिंह, संस्कार राठौर और विनीत परिहार ने तथा चिल्ड्रन ग्रुप-1 में मो. हमजा आकिल, अर्जुन मलैया, ज्योति विश्वकर्मा और भोलू परमार ने ड्रेसाज और जम्पिंग में क्वालीफाय किया। लीग में अकादमी के घुड़सवारों ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में भाग लिया।

fial-foto

अंतर्राष्ट्रीय खेल सुविधाएं उपलब्ध होगी

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनित 14 खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

खेल मंत्री ने राष्ट्रीय घुड़सवारी संघ द्वारा म.प्र. घुड़सवारी अकादमी भोपाल में आयोजित रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने लीग के लिए नियुक्त जूरी मेम्बर कमांडेन्ट (रि.) नरेश तेहलान और कर्नल (रि.) आर.एस. अहलूवालिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जूरी सदस्यों का स्वागत किया।

संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने बताया कि खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर स्थापित म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में 11 स्वर्ण, 04 रजत और 07 कांस्य सहित 22 पदक देश को दिलाये है। जबकि राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में 134 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 49 स्वर्ण, 53 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com