Home छत्तीसगढ़ शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी,मूलभूत सुविधाएं देना पालिका की...

शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी,मूलभूत सुविधाएं देना पालिका की जिम्मेदारी-

महासमुंद- राष्ट्रीय राज मार्ग से टाउन हॉल हो कर सिविल लाइन जाने वाली वार्ड क्रमांक 15 में सड़क निर्माण की बहू प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने 13 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति दी थी,जिसका भूमिपूजन आज किया गया । इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा शहर विकास में कोई कमी नहीं होगी, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना ही पालिका की नैतिक जिम्मेदारी है ।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नेशनल हाईवे 353 से पुराना सिविल लाइन तक 13. 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण कार्य का उपाध्यक्ष एवं सभापति और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया ।

शहर को पालीथीन मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास पर दिया जोर संस्कृति संस्था ने

शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वार्डों में जहां जैसी आवश्यकता होगी, वहां वैसा काम किया जाएगा. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने टाउन हॉल मार्ग पर बने प्रवेश द्वार को निकालने के निर्देश दिए, और उक्त प्रवेश द्वार के स्थान पर नये लगाने के लिए कहा है। इस दौरान अध्यक्ष ने ठेकेदार को उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनाने को कहा है । उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सड़क को बाधित नहीं किया जा सकता है, शहर का व्यस्ततम मार्ग होने के कारण जल्द पूरा करने को कहा गया है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद मीना वर्मा, पवन पटेल, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, वरिष्ठ बीजेपी नेता माधव टांकसाले, येतराम साहू, सामाज सेवी मोहन चोपड़ा, अधिवक्ता ए. के. खैरानी, आर. के. दुबे, नोटरी ज्ञानी लूनिया, पूर्व पार्षद कपिल साहू, संतोष यादव, महेन्द्र सिक्का, पूनम चंद्राकर, आकाश चंद्राकर, दिलीप कश्यप, मोहक चंद्राकर, यशवंत ठाकुर, लोकरंजन साहू सहित नागरिकगण उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com