Home Blog Page 43

पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, घटना स्थल पर पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

pati patnee ko trak ne kuchala, mauke par patnee kee maut pati gambheer roop se ghaayal

महासमुंद:- शहर के हृदय स्थल नेहरू चौंक में पति पत्नी को ट्रक ने कुचला दिया जिससे घटना स्थल पर पत्नी की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए मेडिकल कालेज मे भरती किया किया है।

सुनसुनिया ओडिशा में हुए सड़क हादसा में बसना रसोड़ा के छह लोगों की हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार नेहरू चौंक में दोपहर करीब 1.30 बजे स्कूटी क्रमांक CG -04 CY 1462 मे सवार अधेड़ दंपत्ति को ट्रक क्रमांक Cg 04 NG 7051 ने कुचल दिया घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई । मृत महिला का नाम उमा राव( 55) वही गंभीर रूप से घायल पुरुष का नाम हरी कृष्ण राव बताया गया है। इस मामले  मे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक को चला रहा था इस घटना की वजह से नेहरू चौक मे जाम की स्तिथि निर्मित हो गई थी।

पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, घटना स्थल पर पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुससर बुजुर्ग दंपति के परिवार में एक बेटी एक बेटा है। दोनो बहन भाई मध्य प्रदेश के इंदौर में निवास करते हैं। इस आशय की जानकारी उनके परिजनों को दिया जा चुका है।

जिला में 11 लाख 75 हजार 521 क्विंटल धान की खरीदी

महासमुंद :- खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के धान खरीदी केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रगति पर है। जिले के 182 उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन हेतु जिले के एक लाख 58 हजार 739 किसान पंजीकृत है, जिनका पंजीकृत रकबा 02 लाख 28 हजार 614.5506 हेक्टेयर है।

तहसीलवार पंजीकृत कृषकों की संख्या कोमाखान में 18 हजार 255, पिथौरा में 32 हजार 863, बसना में 27 हजार 961, बागबाहरा में 15 हजार 666, महासमुंद में 36 हजार 901 एवं सरायपाली तहसील में 27 हजार 93 है। नोडल अधिकारी जी.एन. साहू ने बताया कि आज बुधवार तक जिले में 26 हजार 594 किसानों से 11 लाख 75 हजार 521 कि्ंवटल धान राशि 256 करोड़ 82 लाख का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों द्वारा विक्रय की गई राशि उनके बचत खाते में 3 दिवस में भुगतान किया जा रहा है

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी की ब्रांच खुलेगी महासमुंद में

Terminator Cricket Academy branch will open in Mahasamund

महासमुंदः- टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर के संचालक और हेड कोच एन. आई. एस. क्रिकेट कोच शबाब कुरैशी  ने बताया कि टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर की ये तीसरी ब्रांच होगी जो महासमुंद में मिनी स्टेडियम महासमुंद में शुरू होगी। टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के महासमुंद में आने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित सर्टिफाइएड क्रिकेट कोच जमशेद रजा जो कि महासमुंद के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। इनकी विशेष सुविधा भी क्रिकेट खिलाड़ियो को प्राप्त होगी।

पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के छेत्र में छत्तीसगढ़ में एक अलग नाम बन चुका है। महासमुंद में संचालित हो रही है जिले की एकमात्र क्रिकेट एकेडमी महासमुंद क्रिकेट ने पिछले 10 वर्षों में हर ग्रुप से क्रिकेट खिलाड़ी महासमुंद के तरफ से निकाले है।

यहाँ उपलब्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ रायपुर में संचालित हो रही राज्य की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिकेट एकेडमी टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने अपनी ब्रांच महासमुंद में शुरू करने जा रही है।टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर, महासमुंद में संचालित हो रही महासमुंद क्रिकेट एकेडमी में अपनी ब्राँच शुरू करेगी अब से महासमुंद क्रिकेट एकेडमी, टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी महासमुंद के रूप में जानी जाएगी।

मिलेगी सुविधाए खिलाड़ियों को

इसके अलावा अच्छी एकेडमिक सुविधाए खिलाड़ियों को मिलेगी। खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के साथ टर्फ विकेट के मैचेस, नेट्स, हर हफ्ते मैच प्रतिदिन दो टाइम सुबह 3 और शाम 3 घंटे प्रतिदिन 6 घंटे के सैसन, छत्तीसगढ़ की अलग अलग एकेडमियों के साथ मैचेस, बैटिंग, बौलिग, फील्डिंग, कीपिंग की आधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षण, खिलाड़ियो को आधुनिक फिटनेस के जरिये खिलाड़ियो को पेशेवर क्रिकेट के लिए तैयार करना, खिलाड़ियो के शरीर के विकास के लिए उनका डाइट प्लान आदि सुविधाए खिलाड़ियो को मिलेंगे। जो भी क्रिकेट खिलाड़ी टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी महासमुंद में शामिल होना चाहते है वो टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के कार्यालय मिनी स्टेडियम महासमुंद में संपर्क कर सकते है या 7642000111 इस नंबर पर एडमिशन और एकेडमी से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

यश मिश्रा लखनऊ में कुछ लोगों से कहा कि ” देखो मगर प्यार से “

यश मिश्रा लखनऊ में कुछ लोगों से कहा कि " देखो मगर प्यार से "

बालीवुड :- डायनेमिक स्टार यश मिश्रा लखनऊ में कुछ लोगों से ये कहते हुए देखा जा रहा है कि कहा कि ” देखो मगर प्यार से ” यह बात सुनकर आपकों थोड़ा हैरानी होगी पर यह बात सोलह आने सच्ची है ,वजह जानकर आप चौक सकते है क्योंकि यश मिश्रा लखनऊ में आजकल अनोखे स्टाइल से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे है और वे जमकर इसका लुत्फ़ उठा रहे हैं ।

यह दिलचस्प वाक़ये में नवाबों की नगरी में शाम के समय टहलते हुए यश मिश्रा ने सरेआम लखनऊ की सड़कों पर कुछ लोगों से कहा कि देखो मगर प्यार से । ऐसा सुनते ही वहाँ हास्य उतपन्न हो गया और लोग बाग घूमकर यश मिश्रा को निहारने लगे । यश मिश्रा अभी हाल फिलहाल ही अपने होम प्रोडक्शन्स की कई फिल्मों की शूटिंग करके फ्री हुए थे कि उनके पास एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स शूटिंग के लिए लाइन लगी हुई है । यश मिश्रा भोजपुरी फिल्मों में इकलौते ऐसे स्टार हैं जो प्रोजेक्ट्स में लगातार व्यस्त चलते रहते हैं ।

यश मिश्रा लखनऊ में कुछ लोगों से कहा कि ” देखो मगर प्यार से “

रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत और आलम ब्रदर्स द्वारा बन रही भोजपुरी फ़िल्म देखो मगर प्यार से की शूटिंग इन दिनों उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोर शोर से जारी है । यश मिश्रा अभिनीत इस फ़िल्म में उनके को स्टार हैं श्रुति राव,डिम्पल सिंह, अनूप अरोरा,प्रकाश जैश, नीलम पांडेय,विजय गोस्वामी, कादिर शेख, राज द्विवेदी,फारुख अंसारी,दिनेश लहरी, कलामुद्दीन, प्रभा यादव,भारत सिंह ।

फ़िल्म देखो मगर प्यार से के निर्माता निर्देशक महमूद आलम हैं यह फ़िल्म एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धो पर आधारित फिल्म है। जिसके केंद्रबिंदु में हैं यश मिश्रा, पूरी कहानी इनके इर्दगिर्द ही घूमती रहती है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस तरह की कहानी में यश किस प्रकार से अपनेआप को संतुलित कर पाते हैं।

इस फ़िल्म के सहायक निर्देशक – अमर गुप्ता, मोहन राजपूत और अक्षय, लेखक हैं एस के चौहान व संदीप कुशवाहा, फ़िल्म के गीत प्यारेलाल यादव,बाबर बेदर्दी व जाहिद अख्तर ने लिखे हैं जिन्हें संगीत से सजाया है प्रमोद गुप्ता ने । फ़िल्म के डीओपी हैं विजय मण्डल ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बलौदाबाजार:-धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर व एसपी ने लिया उनके द्वारा आज बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखंड के विभिन्न धान खरीदी केन्द्र में पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बलौदाबाजार के ग्राम सकरी, पलारी के ग्राम पंचायत अमेरा एवं नगर पंचायत पलारी के धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने पहुंचे किसानों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने लिया।

रजिस्टरों की बारिकी से जांच

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी,बारदाना रजिस्टर,टोकन रजिस्टर की बारिकी से जांच की। इसके साथ ही ढेरी में लगाए हुए धान को पॉस मशीन के जरिये आर्द्रता को मापा गया। जांच के दौरान धान की गुणवत्ता सही पाया गया। इस दौरान कलेक्टर को कही कही किसानों से सूखत के नाम से किसानों से अधिक धान खरीदी एवं निर्धारित तय सीमा में नमी धान की शिकायतों को बड़ी गंभीरता से लिए है उन्होने सभी अधिकारियों एवं प्रबंधको को दू टूक कहा कि किसी भी स्थिती में किसानों से सूखत के नाम से अधिक धान की तोलाई ना करे ना ही तय सीमा से अधिक नमी वाले धान की खरीदी की जाएं इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मेहनत का मिले वाजिब दाम

इस दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से कहा कि किसान कड़ी मेहनत कर धान उत्पादन करता है। किसान की मेहनत का वाजिब दाम मिले और उनके काम का सम्मान हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केंद्र में छाया व बैठक व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनाए रखें। उन्होंने कहा कि एक दिन में जितने किसानों से धान की खरीदी हो सके, उतने ही किसानों को धान खरीदी केंद्र में बुलाया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि कोई किसान धान बेचने के लिए आए और उसे अनावश्यक रूप से अधिक समय तक रूकना पड़े। कलेक्टर ने उपस्थित किसानों, फड़ प्रभारी, मजदूरों अन्य ग्रामवासीयों से बातचीत की। बातचीत के दौरान ग्राम अमेरा निवासी प्रदीप कुमार ने कलेक्टर को बताया कि मुझे धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई।

सकरी धान खरीदी में किसान ग्राम सकरी धनी राम साहू ने बताया कि आज मैंने 900 कट्टा धान सकरी खरीदी केन्द्र में बेचा हूं। इसी तरह पलारी धान खरीदी के प्रबंधक ने बताया कि लगभग 800 किसान समिति में पंजीयन है। जिसमें से अभी तक 60 किसानो ने अपने धान बेचे हैं। उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,खाद्य अधिकारी विमल कुमार दुबे,नोडल अधिकारी, डीएमओ निधि शशांक दुबे एवं डीआरसीएस सहित संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

अब तक हुई धान की खरीदी

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 6 हजार 328 किसानों से 21 हजार 282 में.टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिसके तहत 19 हजार 591 में.टन मोटा, 718 मे.टन पतला, 973 मे..टन सरना शामिल है। इसके एवज में लगभग 43 करोड़ रूपये का भुगतान आंनलाईन माध्यम से किया जा चुका है। अभी तक 4 हजार 192 में.टन डीओ जारी की जा चुकी है। लगभग मिलर द्वारा 1 हजार 97 में.टन का उठाव भी किया चुका है। गौरतलब है कि जिले में 1 लाख 62 हजार 534 किसान पंजीकृत है। जिसके तहत इस वर्ष 7 लाख 48 हजार 924 में.टन खरीदी अनुमानित है। अभी तक कुल खरीदी का महज 2.84 प्रतिशत ही खरीदी हुई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी मतदान प्रतिशत की Updated Information

वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी मतदान प्रतिशत की Updated Information
file foto

महासमुंद :- भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन ‘वोटर टर्नआउट एप’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की Updated Information प्राप्त की जा सकती है। इस  एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित की जाती है।

वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी मतदान प्रतिशत की Updated Information

इस एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका प्रयोग जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है। मतदान के दिन इस पर राज्यवार, जिलेवार और विधानसभा क्षेत्रवार वोटर टर्नआउट का अपडेट देखा जा सकता है।

प्रत्याशियों ने व्यय लेखा प्रस्तुत किया

महासमुंद :-चुनाव व्यय से संबंधित लेख प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित तिथि 15 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र बसना से चुनाव लड़ रहे आठ प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च से संबंधित व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। दो प्रत्याशी अरविंद प्रधान निर्दलीय एवं जगदीश सिदार हमर राज पार्टी द्वारा लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण नोटिस जारी करने के लिए विधानसभा क्षेत्र बसना के रिटर्निंग ऑफिसर को सूचित किया गया है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सरायपाली से चुनाव लड़ रहे सभी 10 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च से संबंधित अपने लेखा प्रस्तुत किए हैं, जिसकी जांच एवं मिलान किया गया। यह जानकारी लाइजनिंग अधिकारी सनत कुमार साहू ने दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कुल 81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया विधान सभा चुनाव में

81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया विधान सभा चुनाव में

महासमुंद:-जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कुल 81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 अंतर्गत कुल 2,08,697 मतदाताओं में से 80 हजार 526 पुरुष मतदाताओं तथा 82 हजार 913 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। दो थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी मतदान किया। इस तरह कुल 1,63,441 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का कुल प्रतिशत 78.31 रहा। जिसमें महिलाओं का 77.72 प्रतिशत एवं पुरुषों का 78.94 प्रतिशत मतदान रहा।

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत महासमुंद जिला में निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतदाताओं में मतदान के लिए उल्लास एवं उत्साह देखा गया। शाम 05. 00 बजे के पश्चात भी कई मतदान केन्द्रों में लोग कतार में खड़े होकर मतदान का इंतजार करते रहे। मतदान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया।

कुल 81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया विधान सभा चुनाव में

 81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया विधान सभा चुनाव में

मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की शुक्रवार देर रात सकुशल वापसी हो गई है। आज प्रेक्षक, राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सभी मशीनों को विधानसभावार स्ट्रांग रूम में सील किया गया। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। मतगणना रविवार 3 दिसंबर 2023 को सुबह 8 बजे से पिटियाझर कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र खल्लारी 

तर्गत कुल 2,17,323 मतदाताओं में से 88 हजार 387 पुरुष मतदाताओं तथा 90 हजार 659 महिला मतदाताओं ने वोट किया। एक थर्ड जेंडर मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया। इस तरह कुल 1,79,047 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 82.39 रहा। जिसमें महिलाओं का 82.09 प्रतिशत एवं पुरुषों का 82.7 प्रतिशत मतदान रहा।

विधानसभा क्षेत्र बसना-

अंतर्गत कुल 2,24,450 मतदाताओं में से 92 हजार 652 पुरुष मतदाताओं तथा 95 हजार 139 महिला मतदाताओं सहित एक थर्ड जेंडर ने भी मतदान किया। इस तरह कुल 1,87,792 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 83.67 रहा। जिसमें महिलाओं का 83.51 प्रतिशत तथा पुरुषों का 83.83 प्रतिशत मतदान रहा।

विधानसभा क्षेत्र सरायपाली-

अंतर्गत कुल 2,05,033 मतदाताओं में से 83 हजार 561 पुरुष मतदाताओं तथा 83 हजार 976 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह कुल 1,67,537 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें कुल मतदान का प्रतिशत 81.71 प्रतिशत रहा। इसमें महिलाओं की 81.79 प्रतिशत तथा पुरुषों 81.63 प्रतिशत भागीदारी रही।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान,सेल्फी जोन में लिया सेल्फी व मतदाता मित्र का बढ़ाया हौसला

महासमुंद:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज सुबह 9 बजे मचेवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 225 में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं के साथ लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। कलेक्टर एवं एस पी ने सेल्फी जोन में तस्वीर भी लिया इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड के मतदाता मित्रों से मिलकर उनके कार्यों की सराहना की कलेक्टर ने सहायता केंद्र में भी जाकर बीएलओ से जानकारी ली।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने भी सेल्फी जोन में आकर अपनी तस्वीरों को कमरे में कैद किया। इस दौरान उन्होंने यहां की गई व्यवस्था का अवलोकन भी किया।

दिव्यांगजन मतदान की प्रक्रिया में बने सहभागी 

महासमुंद :- दिव्यांगजन किसी से कमतर नहीं है। अब वे मतदान की प्रक्रिया में भी सहभागी बने है। पहली बार दिव्यांग कर्मियों द्वारा मतदान केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिले के सरायपाली अंतर्गत कुटेला, बसना अंतर्गत धनापाली, खल्लारी अंतर्गत बागबाहरा कला एवं महासमुंद विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुकराडीह में दिव्यांग कर्मियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है। खल्लारी विधानसभा अंतर्गत बागबाहरा कला में मतदान कर्मी कीर्तन पटेल ने बताया कि यह अनुभव हमारे लिए सुखद रहा। हमें विश्वास था कि हम भी मतदान प्रक्रिया को सफल बनायेंगे।

आदर्श मतदान केन्द्रों में उत्साह के साथ डाल रहे है वोट

महासमुंद :- लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के साथ अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने मतदाता आज 17 नवंबर को मतदान करने पहुंच रहे है। सुबह 8ः00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। यहां आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। यहां मतदान देने पहुंचे अनुष्का, रितुशा ने बताया कि आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर ऐसा लगा कि हम किसी खास जगह पर पहुंचे है। उन्होंने प्रशासन की इन तैयारियों की सराहना करते हुए उत्साह पूर्वक मतदान किया।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान,सेल्फी जोन में लिया सेल्फी

इसके साथ ही विशेष सहायता केंद्र और स्वास्थ्यगत त्वरित उपचार के लिए भी स्टॉल लगाया गया है। महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अन्य विशेष तैयारियां भी की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है।

खास बात यह है कि महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने संगवारी मतदान केंद्र बनाकर विशेष रूप से सजाया गया है। इन बूथों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल के सभी अधिकारी महिलाएं है। यहां मतदान के पश्चात् परिसर में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है, जहां मतदाता सेल्फी ले सकते हैं। जिले में अलग-अलग विधानसभा अंतर्गत कुल 40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का विशेष रूझान

81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया विधान सभा चुनाव में

महासमुंद:- जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाता आगे बढ़कर वोट कर रहे हैं। कमार जनजाति बहुल संगवारी मतदान केंद्र – सिर्री पठारीमुड़ा विकासखंड- बागबाहरा को कमार जनजाति द्वारा निर्मित सूपा, पर्रा, टुकनी, धान बाली, छिंद पत्ते आदि से सजाया गया है।

विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का विशेष रूझान

80 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा युवाओं को सौंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने

पिछड़ी जनजाति कमार के महिला, पुरूष मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। ग्राम सिर्री के कमार मतदाता ने बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। सामान्यतः वे खेत और जंगल में रहकर काम करते है। लेकिन आज के इस चुनई तिहार में वे भी भागीदारी निभाने आए हैं। ज्ञात है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

गीदम/दंतेवाड़ा :- सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र जारी किया गया । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के सहयोग से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनैशनल फाउंडेशन हाउस ऑफ़ कलाम द्वारा “चंद्रयान-3 ट्राइंफ : इंस्पायरिंग ब्राइट माइंड्स” कार्यक्रम देश के 11वी राष्ट्रपति मिसाईल मैन भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 92वी जयंती पर रामेश्वरम, तमिलनाडू में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ एवं विशिष्ठ अतिथि इसरो यूआर राव सैटलाइट सेंटर पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ वेंकटेश्वर शर्मा ने उपस्थित रहे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनैशनल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ ने दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ से शामिल होकर इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ के संबोधन चर्चा में हिस्सा लिया तथा भारत के अंतरिक्ष ज्ञान व तकनीकि से जुड़ी विकास एवं गतिविधियों पर आलोचना किया गया।

इस दौरान विविन्न राज्यों के विधार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान – टेक्नोलॉजी – इंजीनियरिंग- गणित (स्टेम) नवाचार प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई गई। इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ ने चंद्रयान-3 की हालिया सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए भारतीय वैज्ञानिकों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सराहना की।

वर्ष 2047 तक चंद्रयान में और मिलेगी उपलब्धि

उन्होंने कहा कि अमेरिका नासा जेपीएल के विशेषज्ञों ने भारत के स्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी ली, भारतीय इंजीनियरों द्वारा बनाया गए उपकरण काफी अच्छे है।वर्ष 2047 तक चंद्रयान में आगे और उपलब्धि प्राप्त करेंगे और चंद्रयान 10 में रॉकेट से चंद्रमा पर इंसान उतरेगा। इसी लिए भारत सरकार ने स्पेस सेक्टर का मंच शुरू किया है, ताकि इसका भरपूर उपयोग करे और भारत को आगे बढ़ाए। देश के हर राज्यों में विज्ञान का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु डॉ कलाम मोबाइल साइंस लेबोरेटरी का उद्घाटन डॉ एस सोमनाथ ने किया।

प्रमाण पत्र जारी किया

डॉ कलाम के वैज्ञानिक स्वभाव, अटूट समर्पण एवं शिक्षा के कट्टर समर्थक थे। उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है। भारत के अंतरिक्ष मिशनों पर काम करने के दौरान उनके द्वारा साझा किए गए उल्लेखनीय सौहार्द पर प्रकाश डाला। हालही में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 में 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण किया गया था उसका विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से 76 भागेदारी का नाम दर्ज हुआ है।

सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ एवं डॉ कलाम के पोते तथा संस्था को-फाउंडर एपीजेएमजे शेख़ सलीम ने विश्व कीर्तिमान प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ को प्रदान किया तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों को सराहना करते हुए शॉल, प्रमाण पत्र एवं डॉ कलाम चित्रपट भेंट दे कर सम्मान किया। इस दौरान अमुजुरी विश्वनाथ ने स्वरचित “कलाम को कीजिए सभ्य सलाम” कविता प्रदर्शित कर डॉ कलाम को समर्पित किया।

नवाचार और वैज्ञानिक जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देना

छत्तीसगढ़ के महत्वाकांक्षी तथा विकासशील जिला दंतेवाड़ा से जुड़े अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि अंतरिक्ष अन्वेषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में युवा आकांक्षाओं के जिज्ञासा और समर्थन के महत्व पर जोर दिया। विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए युवा मन के जुनून और उत्साह को प्रसारित करने दिशा में कार्य कर रहे है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन का लक्ष्य नवाचार और वैज्ञानिक जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देना जारी रखा है।

लोगों के लिए सीखने को आकर्षक और हिस्सा बनाने के लिए व्यावहारिक प्रयोग, प्रदर्शन और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को देश के हर कोने तक पहुँचा कर अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की उम्मीद करने में अपना योगदान देंगे।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन हाउस ऑफ़ कलाम के सेक्रेट्री तथा डॉ कलाम के नेफ्यू एपीजेएमजे जैनुलाबदीन, डॉ नजीमा मरैकयार, डॉ कलाम के पोते तथा संस्था को-फाउंडर एपीजेएमजे शेख़ सलीम, एपीजेएमजे शेख़ दाऊद, जनरल सेक्रेटरी मिलिंद चौधरी, राष्ट्रीय समन्वयक सुरेश, इसरो वैज्ञानिक डी गोकुल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के विजन को आगे बढ़ाने प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हौसला बढ़ाया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए :-विधान सभा चुनाव-23

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए
file foto

महासमुन्द:- विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज अंतिम दिन सोमवार को कुल 10 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 03, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 02, बसना विधानसभा क्षेत्र से 02 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 03 अभ्यर्थी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 68 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए है। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 25, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 18, बसना विधानसभा क्षेत्र से 15 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी शामिल है।

बसना में 275 नग साड़ी जप्त

महासमुन्द:- बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में उड़नदस्ता और पुलिस की सयुंक्त टीम ने 275 नग साड़ी जप्त कर बसना थाना में सुपुर्द किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा गठित उड़नदस्ता (एफ एस टी) द्वारा अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई किया जा रहा है ।

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए :-विधान सभा चुनाव-23

इसके तहत शनिवार को शाम 6:00 बजे बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवागांव में राजेश भाई पिता सुशील भोई के निवास में छापामार कार्रवाई की गई ,जिसमें दो बंडलों में 275 साड़ी बराबद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकलन किया गया है । जप्त साड़ी को पंचनामा कर बसना थाना अंतर्गत सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में बसना उड़नदस्ता टीम के अभिषेक अग्रवाल ,रसीम खान व नीलकमल पटेल शामिल थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द