Home Blog Page 44

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान,सेल्फी जोन में लिया सेल्फी व मतदाता मित्र का बढ़ाया हौसला

महासमुंद:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज सुबह 9 बजे मचेवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 225 में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं के साथ लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। कलेक्टर एवं एस पी ने सेल्फी जोन में तस्वीर भी लिया इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड के मतदाता मित्रों से मिलकर उनके कार्यों की सराहना की कलेक्टर ने सहायता केंद्र में भी जाकर बीएलओ से जानकारी ली।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने भी सेल्फी जोन में आकर अपनी तस्वीरों को कमरे में कैद किया। इस दौरान उन्होंने यहां की गई व्यवस्था का अवलोकन भी किया।

दिव्यांगजन मतदान की प्रक्रिया में बने सहभागी 

महासमुंद :- दिव्यांगजन किसी से कमतर नहीं है। अब वे मतदान की प्रक्रिया में भी सहभागी बने है। पहली बार दिव्यांग कर्मियों द्वारा मतदान केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिले के सरायपाली अंतर्गत कुटेला, बसना अंतर्गत धनापाली, खल्लारी अंतर्गत बागबाहरा कला एवं महासमुंद विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुकराडीह में दिव्यांग कर्मियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है। खल्लारी विधानसभा अंतर्गत बागबाहरा कला में मतदान कर्मी कीर्तन पटेल ने बताया कि यह अनुभव हमारे लिए सुखद रहा। हमें विश्वास था कि हम भी मतदान प्रक्रिया को सफल बनायेंगे।

आदर्श मतदान केन्द्रों में उत्साह के साथ डाल रहे है वोट

महासमुंद :- लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के साथ अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने मतदाता आज 17 नवंबर को मतदान करने पहुंच रहे है। सुबह 8ः00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। यहां आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। यहां मतदान देने पहुंचे अनुष्का, रितुशा ने बताया कि आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर ऐसा लगा कि हम किसी खास जगह पर पहुंचे है। उन्होंने प्रशासन की इन तैयारियों की सराहना करते हुए उत्साह पूर्वक मतदान किया।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान,सेल्फी जोन में लिया सेल्फी

इसके साथ ही विशेष सहायता केंद्र और स्वास्थ्यगत त्वरित उपचार के लिए भी स्टॉल लगाया गया है। महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अन्य विशेष तैयारियां भी की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है।

खास बात यह है कि महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने संगवारी मतदान केंद्र बनाकर विशेष रूप से सजाया गया है। इन बूथों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल के सभी अधिकारी महिलाएं है। यहां मतदान के पश्चात् परिसर में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है, जहां मतदाता सेल्फी ले सकते हैं। जिले में अलग-अलग विधानसभा अंतर्गत कुल 40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का विशेष रूझान

81.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया विधान सभा चुनाव में

महासमुंद:- जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाता आगे बढ़कर वोट कर रहे हैं। कमार जनजाति बहुल संगवारी मतदान केंद्र – सिर्री पठारीमुड़ा विकासखंड- बागबाहरा को कमार जनजाति द्वारा निर्मित सूपा, पर्रा, टुकनी, धान बाली, छिंद पत्ते आदि से सजाया गया है।

विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का विशेष रूझान

80 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा युवाओं को सौंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने

पिछड़ी जनजाति कमार के महिला, पुरूष मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। ग्राम सिर्री के कमार मतदाता ने बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। सामान्यतः वे खेत और जंगल में रहकर काम करते है। लेकिन आज के इस चुनई तिहार में वे भी भागीदारी निभाने आए हैं। ज्ञात है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

गीदम/दंतेवाड़ा :- सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र जारी किया गया । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के सहयोग से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनैशनल फाउंडेशन हाउस ऑफ़ कलाम द्वारा “चंद्रयान-3 ट्राइंफ : इंस्पायरिंग ब्राइट माइंड्स” कार्यक्रम देश के 11वी राष्ट्रपति मिसाईल मैन भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 92वी जयंती पर रामेश्वरम, तमिलनाडू में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ एवं विशिष्ठ अतिथि इसरो यूआर राव सैटलाइट सेंटर पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ वेंकटेश्वर शर्मा ने उपस्थित रहे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनैशनल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ ने दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ से शामिल होकर इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ के संबोधन चर्चा में हिस्सा लिया तथा भारत के अंतरिक्ष ज्ञान व तकनीकि से जुड़ी विकास एवं गतिविधियों पर आलोचना किया गया।

इस दौरान विविन्न राज्यों के विधार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान – टेक्नोलॉजी – इंजीनियरिंग- गणित (स्टेम) नवाचार प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई गई। इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ ने चंद्रयान-3 की हालिया सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए भारतीय वैज्ञानिकों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सराहना की।

वर्ष 2047 तक चंद्रयान में और मिलेगी उपलब्धि

उन्होंने कहा कि अमेरिका नासा जेपीएल के विशेषज्ञों ने भारत के स्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी ली, भारतीय इंजीनियरों द्वारा बनाया गए उपकरण काफी अच्छे है।वर्ष 2047 तक चंद्रयान में आगे और उपलब्धि प्राप्त करेंगे और चंद्रयान 10 में रॉकेट से चंद्रमा पर इंसान उतरेगा। इसी लिए भारत सरकार ने स्पेस सेक्टर का मंच शुरू किया है, ताकि इसका भरपूर उपयोग करे और भारत को आगे बढ़ाए। देश के हर राज्यों में विज्ञान का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु डॉ कलाम मोबाइल साइंस लेबोरेटरी का उद्घाटन डॉ एस सोमनाथ ने किया।

प्रमाण पत्र जारी किया

डॉ कलाम के वैज्ञानिक स्वभाव, अटूट समर्पण एवं शिक्षा के कट्टर समर्थक थे। उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है। भारत के अंतरिक्ष मिशनों पर काम करने के दौरान उनके द्वारा साझा किए गए उल्लेखनीय सौहार्द पर प्रकाश डाला। हालही में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 में 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण किया गया था उसका विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से 76 भागेदारी का नाम दर्ज हुआ है।

सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

150 पीको सैटलाइट प्रक्षेपण विश्व कीर्तिमान का जारी किया गया प्रमाण पत्र

इसरो चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ एवं डॉ कलाम के पोते तथा संस्था को-फाउंडर एपीजेएमजे शेख़ सलीम ने विश्व कीर्तिमान प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ को प्रदान किया तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों को सराहना करते हुए शॉल, प्रमाण पत्र एवं डॉ कलाम चित्रपट भेंट दे कर सम्मान किया। इस दौरान अमुजुरी विश्वनाथ ने स्वरचित “कलाम को कीजिए सभ्य सलाम” कविता प्रदर्शित कर डॉ कलाम को समर्पित किया।

नवाचार और वैज्ञानिक जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देना

छत्तीसगढ़ के महत्वाकांक्षी तथा विकासशील जिला दंतेवाड़ा से जुड़े अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि अंतरिक्ष अन्वेषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में युवा आकांक्षाओं के जिज्ञासा और समर्थन के महत्व पर जोर दिया। विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए युवा मन के जुनून और उत्साह को प्रसारित करने दिशा में कार्य कर रहे है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन का लक्ष्य नवाचार और वैज्ञानिक जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देना जारी रखा है।

लोगों के लिए सीखने को आकर्षक और हिस्सा बनाने के लिए व्यावहारिक प्रयोग, प्रदर्शन और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को देश के हर कोने तक पहुँचा कर अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की उम्मीद करने में अपना योगदान देंगे।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन हाउस ऑफ़ कलाम के सेक्रेट्री तथा डॉ कलाम के नेफ्यू एपीजेएमजे जैनुलाबदीन, डॉ नजीमा मरैकयार, डॉ कलाम के पोते तथा संस्था को-फाउंडर एपीजेएमजे शेख़ सलीम, एपीजेएमजे शेख़ दाऊद, जनरल सेक्रेटरी मिलिंद चौधरी, राष्ट्रीय समन्वयक सुरेश, इसरो वैज्ञानिक डी गोकुल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के विजन को आगे बढ़ाने प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हौसला बढ़ाया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए :-विधान सभा चुनाव-23

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए
file foto

महासमुन्द:- विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज अंतिम दिन सोमवार को कुल 10 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 03, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 02, बसना विधानसभा क्षेत्र से 02 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 03 अभ्यर्थी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 68 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए है। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 25, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 18, बसना विधानसभा क्षेत्र से 15 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी शामिल है।

बसना में 275 नग साड़ी जप्त

महासमुन्द:- बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में उड़नदस्ता और पुलिस की सयुंक्त टीम ने 275 नग साड़ी जप्त कर बसना थाना में सुपुर्द किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा गठित उड़नदस्ता (एफ एस टी) द्वारा अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई किया जा रहा है ।

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए :-विधान सभा चुनाव-23

इसके तहत शनिवार को शाम 6:00 बजे बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवागांव में राजेश भाई पिता सुशील भोई के निवास में छापामार कार्रवाई की गई ,जिसमें दो बंडलों में 275 साड़ी बराबद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकलन किया गया है । जप्त साड़ी को पंचनामा कर बसना थाना अंतर्गत सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में बसना उड़नदस्ता टीम के अभिषेक अग्रवाल ,रसीम खान व नीलकमल पटेल शामिल थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण

स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण

महासमुन्द :- पिटियाझर  स्तिथ मंडी परिसर मे स्थित स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण अधिकारियों के द्वारा किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बसना, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शर्मा एवं महासमुंद और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक निलेश राउतकर और दोनों विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकविवेक एल भीमनवार तथा जफर मलिक ने आज संयुक्त रूप से मंडी परिसर में निर्मित स्ट्रॉन्ग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके पूर्व कलेक्टर कार्यालय के चारो नामांकन कक्ष सहित अन्य निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा सरायपाली-39, बसना-40, खल्लारी-41 व महासमुंद-42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त टीम की जानकारी सहित अन्य आधारभूत जानकारियां दी गई।

स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण

स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण

ट्रक से एक करोड़ का साड़ी किया गया बरामद

सभी प्रेक्षकों द्वारा मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम में प्रेक्षकों द्वारा मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्शन, पेयजल सुविधा, शौचालय, सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं, विधानसभा वार आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।

प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाए। वाहनों की व्यवस्था के लिए पहले से सेक्टर वाईज प्लानिंग कर लेवें। शौचालय सहित प्रांगण में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। परिसर में लगाए गए सभी सीसी टीवी कैमरा का परीक्षण भी कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां 15 नवम्बर तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लेवें। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सभी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  निर्भय साहू सहित पुलिस एवं सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बनारस पर “फिदा” होने जा रहे हैं प्रदीप पाण्डेय चिंटू निर्देशक दिनकर कपूर की फिल्म से

बनारस पर "फिदा" होने जा रहे हैं प्रदीप पाण्डेय

मुंबई :-“फिदा” यह टाइटल सुनते ही मनः मष्तिष्क में केन घोष निर्देशित व फरदीन खान , शाहिद कपूर व करीना कपूर अभिनीत फिल्म “फिदा”की याद आने लगती है जो सन 2004 में बनी उस समय की बड़ी हिट फिल्म थी ।

इस फ़िल्म में लव रोमांस पर फोकस किया गया था , फिर उसके बाद एक तेलुगु फ़िल्म भी सन 2017 में ठीक इसी टाइटल के साथ आई थी जिसके निर्देशक शेखर कमुल्ला थे । उसके बाद अब सन 2023-24 में ठीक इसी टाइटल से एक फ़िल्म भोजपुरी में भी दिनकर कपूर के निर्देशन में बनने जा रही है ।

अब देखना ये है कि यह भोजपुरी फ़िल्म बाकी के उन दोनों फिल्मों से कितनी अलग या मिलती जुलती है , यह तो ख़ैर अब फ़िल्म रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा । इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं । विजयादशमी के मौके पर आज मुम्बई में इस फ़िल्म का संगीतमय मुहूर्त किया गया , राजकुमार पाण्डेय के संगीत निर्देशन व ख़ुशबू जैन की आवाज़ में गीत की रिकॉर्डिंग के साथ आज भव्य मुहूर्त सम्पन्न हुआ ।

बनारस पर “फिदा” होने जा रहे हैं प्रदीप पाण्डेय चिंटू निर्देशक दिनकर कपूर की फिल्म से

फ़िल्म की शूटिंग आगामी 27 नवम्बर से उत्तरप्रदेश के देव नगरी बनारस व सारनाथ में की जाएगी । इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव व नवोदित आरोही अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने जा रही हैं । प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम है और इन्होंने अब तक भोजपुरी में दर्ज़नों हिट फिल्में दिया है।

जिनमें दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से, विवाह , लव विवाह डॉट कॉम , ससुरा बड़ा सतावेला , नगीना जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं । प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक हैंडसम स्मार्ट और गुड लुकिंग अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जिनके पास अभिनय के कई शेड्स भी मौजूद हैं ।

रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशक हैं दिनकर कपूर ( K.D ) ।फ़िल्म के लेखक हैं वीरू ठाकुर व संगीतकार हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन । डीओपी हैं देवेंद्र तिवारी । फ़िल्म फिदा में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव और आरोही मुख्य भूमिका में हैं । वहीं नवोदित अभिनेत्री आरोही इस फ़िल्म से अपने फिल्मी कैरियर का शुरुआत करने जा रही हैं जिनके साथ राजवीर सिंह राजपूत भी नज़र आने वाले हैं । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ट्रक से एक करोड़ का साड़ी किया गया बरामद

ट्रक से एक करोड़ का साड़ी किया गया बरामद

महासमुन्द :- ट्रक से भारी मात्रा में साड़ी का परिवहन करते 01 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत मे लिया है,संदिग्ध व्यक्ति के पास से 99 बोरी में 16000 नग साड़ी जिसका बाजार मूल्य 1,00,00,000 (एक करोड़) रुपए आँकी ही है ।  उक्त साड़ी को चिरकुंडा धनबाद से लोड कर सूरत ले जाना बताया। इस मामले पर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे

मिली जानकारी के मुताबिक 28अक्टूबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से आयसर ट्रक क्रमांक MH 04L E 5608 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया।

ट्रक से एक करोड़ का साड़ी किया गया बरामद

वाहन का चालक ने अपना नाम (01) सहदेव राना पिता दसई राना ( 34) वार्ड नंबर 12 महुदी, कांडतारी, पोस्ट सांढ थाना बडकागांव जिला हजारीबाग (झारखण्ड) निवासी होना बताया । वाहन की तलाशी लेने पर 99 नग प्लास्टिक सफेद बोरी मे साडी भरा हुआ था। उक्त साडीयों के संबंध में सहदेव राना को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त साडीयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया।

खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न गैस एजेंसियों पर की छापामार कार्रवाई

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा, साइबर सेल की टीम मनोहर साहू, रोहित सिदार, यश ठाकुर, डिग्री मेहर, जीवर्धन बरिहा, विरेन्द्र बाघ के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

देशी मदिरा वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर व एसपी ने

देशी मदिरा वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर व एसपी ने

महासमुंद:-देशी मदिरा वेयर हाउस का औचक निरीक्षण कलेक्टर व एसपी ने किया। विधानसभा निर्वाचन – 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में शामिल है।

शनिवार को अपरान्ह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा देशी मदिरा वेयरहाउस,महासमुन्द का आकस्मिक निरीक्षण कर वेयर हाउस में संधारित पंजियों की जाँच की गयी l वेयरहाउस में संग्रहित मदिरा स्कन्ध का सत्यापन किया गया, जो पंजी अनुसार सही पाया गया l

वेयरहाउस में लगे समस्त सीसीटीव्ही कैमरे चालू हालत में पाये गये, जिसके माध्यम से मदिरा स्कन्ध पर सतत निगरानी रखी जा रही है l कलेक्टर द्वारा आबकारी अधिकारियों को निर्वाचन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये l उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री पर कड़ी नजर रखे और लगातार कार्रवाई करें।

देशी मदिरा वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर व एसपी ने

ज्ञात है निर्वाचन के दौरान आबकारी विभाग द्वारा सतत करवाई की जा रही है और देशी मदिरा के अलावा विदेशी मदिरा की अवैध बिक्री पर पर भी कार्रवाई की जा रही है।यहां निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल एवं आबकारी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षक को किया निलंबित

महासमुन्द:- विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 अंतर्गत शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला सूखीपाली, विकासखण्ड – पिथौरा के  हेमंत प्रधान को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निलंबित कर दिया है। उनकी ड्यूटी मतदान दल में मतदान दल अधिकारी क्रमांक-1 के रूप में लगाई गई है।

हेमंत प्रधान, शिक्षक द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रभावी आदर्श आचरण संहिता के दौरान ग्राम रामपुर में भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल के चुनावी कार्यक्रम में गत 25 अक्टूबर 2023 को मंच संचालन किये जाने की पुष्टि हुई ।

उक्त कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के नियम 129 तथा छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1.2.3 का स्पष्ट उल्लंघन है जो छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है। जारी आदेश में  हेमंत प्रधान, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, सूखीपाली को छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पिथौरा निर्धारित किया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे

गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

महासमुंद:-लग्जरी कार से गाँजा की तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जप्त गाँजा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आँकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में भादवि की धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोडा की टीम को 27अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने वाले है। मुखबीर की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम नेशनल हाईवे 53 पर नाकेबंदी के संदिग्ध वाहन की इंतजार कर रही थे ।

गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे

टोयटा इनोवा कार क्रमांक MH 12 CY 4778 को रेहटीखोल बार्डर में रोका गया वाहन में चार व्यक्ति सवार मिले । वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की मे 40 नग खाकी रंग के पैकेट मे टेप से टेपिंग किया हुआ गांजा मिला। इस मामले मे 1- अमीन अकबर शेख पिता अकबर शेख (22)कैकाड गली 2- कामरान आरिफ शेख पिता आरिफ शेख (20) सदरबाजार 3- मो. कैफ पिता मो. साहब शेख (20) कैकाड गली 4- शाहरूख आलम शेख पिता आलम शेख(30)  पानम लकणमला नागर देवले थाना भिंगार कैंप जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है ।

कार में मिला संदिग्ध 2 लाख 62 हजार ₹ नगद जप्त कर की गई कार्रवाई

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंहके मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा एवं स्टाफ द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न गैस एजेंसियों पर की छापामार कार्रवाई

खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न गैस एजेंसियों पर की छापामार कार्रवाई

बलौदाबाजार:- खाद्य विभाग की टीम ने जिले में स्थित विभिन्न गैस एजेंसियों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 61 लाख 56 हजार 639 रूपये के 2290 नग भरे एवं खाली गैस सिलेंडर को जब्त किया है।

यह कार्रवाई जिले के विष्णु गैस एजेंसी पलारी, कमलेश रमेश एलपीजी कसडोल, मॉ महामाया एचपी गैस एजेंसी करमदा, राजलक्ष्मी एचपी गैस एजेंसी भाटापारा में किया गया है। उक्त एजेंसियों से घरेलू गैस 14.2 कि.ग्राम के भरे हुए 1299 नग, खाली 432 नग, घरेलू गैस 5 किग्रा. भरे हुए 40, खाली 95, कार्मिशियल गैस 19 किग्रा के 56 भरे हुए, खाली 183, कार्मिशियल गैस 5 किग्रा. के 119 नग भरे हुए एवं खाली 66 नग जब्त किया गया है।

उक्त एजेसिंयों में सटॉक मिलान में भारी गड़बड़ी पायी गई इसके साथ ही लगातार कुछ दिनों से तय रीफिलिंग दर से अधिक रीफिलिंग दर में वसूलने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते उक्त कार्रवाई की गई है। जांच टीम को इसके अतिरिक्त उक्त स्थलों में अग्निशमन किट भी उपलब्ध नहीं मिले।

खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न गैस एजेंसियों पर की छापामार कार्रवाई

खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न गैस एजेंसियों पर की छापामार कार्रवाई

कुछ एजेसिंयों में अग्निशमन किट पाया गया तो उसकी वैद्यता समाप्त मिली। साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों एवं स्थलों पर गैस सिलेंडर मिले जो कि द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानांे का खुला उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त विस्फोटक अनुमति के शर्तों का खुला उल्लंघन भी पाया गया।

केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मे 4 प्रतिशत की वृद्धि

जिले के सभी गैस एजेसिंयों को चेतावनी देते हुए स्टॉक संधारण को शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं निर्धारित दर पर में ही रीफिलिंग करने के निर्देश दिए है। उक्त कार्रवाई खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया। कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा, कसडोल एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टंडन, खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला,शीतलेश यादव, रामनारायण साहू,लक्ष्मण कश्यप सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द