Home Blog Page 426

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पहले संक्रमित पाए गए छः लोग भी शामिल हैं,जिन्हें देश की विशिष्ट प्रयोगशालाओं (निम्हान्स बेंगलुरु में 3, सीसीएमबी हैदराबाद में 2 और एनआईवी पुणे में 1) में जांच और उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। 107 नमूनों की 10 प्रयोगशाला में जांच की गई जिनका विवरण नीचे दिए गए टेबल में प्रदर्शित किया गया है।

 किए जा रहे है परामर्श

नए वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने इसके जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु इंसाकॉग(भारतीय सार्स सीओवी-2 जिनोमिक्स कंसोर्टीयम) का गठन किया है जिसमें विशिष्ट प्रयोगशालाएं(एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, इनस्टेम बेंगलुरु,निम्हान्स बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली और एनसीडीसी दिल्ली शामिल हैं।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

स्थिति पर गंभीरता से निगरानी रखी जा रही है और नए वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने, कंटेनमेंट और संभावित नए वायरस से संक्रमित के सैंपल इकट्ठा करने तथा उसे इंसाकॉगके लिए चिन्हित प्रयोगशालाओं को भेजने के लिए राज्यों को नियमित रूप से परामर्श जारी किए जा रहे हैं।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक

इस बीच भारत में बीते 33 दिनों से हर दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए सामने आने वाले मामलों से ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 20,549 लोग कोविड-19से पॉज़िटिव पाए गए जबकि इस दौरान 26,572 लोग स्वस्थ हुए। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के चलते देश में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

आज तक भारत में कुल 98,34,141 कोरोना वायरस रोगी स्वस्थ हो चुके हैं जोकि विश्व में सबसे अधिक है। स्वस्थ होने की दर भी बढ़ते हुए लगभग 96 प्रतिशत (95.99 प्रतिशत) के स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते सक्रिय मामलों और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अंतर(95,71,869) लगातार बढ़ता जा रहा है।

भारत में इस समय सक्रिय कोविड-19 की संख्या 2,62,272 है जो कि भारत में कुल संक्रमित हुए मरीजों का मात्र 2.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या नए मामलों की संख्या से 6,309अधिक है।

विश्व स्तर पर तुलना करने से यह पता चलता है कि प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 की संख्या भारत में न्यूनतम स्तर (7,423) पर है। रूस, इटली, ब्रिटेन, ब्राजील, फ्रांस और अमरिका दुनिया के उन देशों में हैं जहां प्रति दस लाख आबादी कोविड-19 मामलों की संख्या सबसे अधिक है।

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी

आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी

दिल्ली-आत्मनिर्भर भारत के तहत, भारत विभिन्न प्रकार के रक्षा प्लेटफार्मों और मिसाइलों के निर्माण में अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर रहा है। आकाश देश की महत्वपूर्ण मिसाइल है,जिसका 96 प्रतिशत से अधिक स्वदेशीकरण किया गया है। आकाश सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। इस मिसाइल को 2014 में भारतीय वायु सेनातथा 2015 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।

रक्षा सेवाओं में इसके शामिल होने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों/रक्षा प्रदर्शनी/एयरो इंडिया के दौरान कई मित्र देशों ने आकाश मिसाइल में अपनी रुचि दिखाई। मंत्रिमंडल की मंजूरी से विभिन्न देशों द्वारा जारी आरएफआई/आरएफपीमें भाग लेने के लिए भारतीय निर्माताओं को सुविधा मिलेगी।

क्वारनटाईन सेंटर में आकाशीय बिजली गिरने से बाप-बेटी घायल

आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी
fial foto

अब तक, भारतीय रक्षा निर्यातों में पुर्जे/घटक आदि शामिल थे। बड़े प्लेटफार्मों का निर्यात न्यूनतम था। मंत्रिमंडल की इस पहल से देश को अपने रक्षा उत्पादों को बेहतर बनाने और उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी। आकाश का निर्यात संस्करण वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों में तैनात सिस्टम से भिन्न होगा।

आकाश के अलावा, अन्य प्रमुख प्लेटफार्मों जैसे तटीय निगरानी प्रणाली, रडार और एयर प्लेटफार्मों में भी रुचि दिखाई जा रही है। ऐसे प्लेटफार्मों के निर्यात के लिए तेजी से अनुमोदन प्रदान करने के लिए, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की एक समिति गठित की गई है।

यह समिति विभिन्न देशों के लिए प्रमुख स्वदेशी प्लेटफार्मों के निर्यात को अधिकृत करेगी। समिति एक सरकार से दूसरी सरकार द्वारा खरीद सहित विभिन्न उपलब्ध विकल्पों का भी पता लगाएगी। भारत सरकार ने 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने और मित्रदेशों के साथ रणनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए उच्च मूल्य वाले रक्षा प्लेटफार्मों के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने का विचार किया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

केंद्रीय शिक्षा मंत्री कल CBSE परीक्षा-2021के प्रारंभ होने की तारीखों की घोषणा करेंगे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री कल CBSE परीक्षा-2021के प्रारंभ होने की तारीखों की घोषणा करेंगे

दिल्ली-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ कल यानी 31 दिसंबर को शाम 6 बजे CBSE सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2021 के प्रारंभ होने की तारीखों की घोषणा करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

इससे पहले, शिक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत के दौरान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने बताया कि सीबीएसई CBSE छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए 2021 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी में जुटा है।

“आत्मनिर्भर भारत का हो रहा निर्माण”

दिल्ली-रेल मंत्रालय ने वर्ष 2020 में रेल मंत्रालय की उपलब्धियों की एक बुकलेट जारी की है, जिसका शीर्षक है “एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण”। इस पुस्तिका में वर्ष 2020 में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और पहलों को शामिल किया गया है।

पुस्तिका में कई विशेष शीर्षकों के साथ रेल मंत्रालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियां और पहलें शामिल हैं, जैसे – राष्ट्र की जीवन रेखा – कोविड-19 के दौरान, कोविड-19 के दौरान सद्भावना बढ़ातीरेलवे, रेल सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर – एक बेहतर कल के लिए,पूर्वोत्तरः सातों राज्योंसे कनेक्टिविटी, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत, ग्रीन रेलवे, स्किलिंग भारत, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के कार्य में तेजी, माल-परिवहन में तेजी, मालढुलाई में अग्रसर, किसान रेल से कृषि क्षेत्र में खुशहाली, यात्रियों की मुस्कान के लिएनिरंतर प्रयास,प्रगति का प्लेटफॉर्म, परिचालन में पब्लिक-प्राइवेट- पार्टनरशिप, विकास की रेल, तीव्र रेल गतिमान रेल, पारदर्शिता एवं जवाबदेही आदि।

पुस्तिका का हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण रेल मंत्रालय की वेबसाइट https://indianrailways.gov.inपर उपलब्ध है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक अस्थायी पाबंदी की सिफारिश

ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक अस्थायी पाबंदी की सिफारिश
fail foto

दिल्ली-स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सिफारिश की है कि ब्रिटेन से भारत में आने वाली उड़ानों के अस्थायी निलंबन को 7 जनवरी (गुरुवार), 2021 तक और बढ़ाया जाए। यह सिफारिश स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के नेतृत्व में संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) और महानिदेशक, आईसीएमआर और सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग के संयुक्त नेतृत्व वाले नेशनल टास्क फोर्स से प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को यह भी सुझाव दिया गया है कि 7 जनवरी 2021 के बाद ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों को सीमित संख्या में नियमित बहाली पर विचार किया जाए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ परामर्श कर ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए मिल कर काम किया जा सकता है।

सभी राज्यों को लिखा गया पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को लिखा है कि वे ऐसे सभी कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए जहाँ से संभावित “सुपर स्प्रेडर” यानि तेजी से संक्रमण का खतरा हो सकता है। साथ ही नए साल के जश्न और इसके साथ-साथ सर्दियों के मौसम में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए कहा गया है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से की मुलाकात

ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक अस्थायी पाबंदी की सिफारिश

गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों के लिए हाल ही में जारी की गई सलाह और मार्गदर्शन को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दोहराया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य/संघ शासित प्रदेश स्थिति के आकलन के आधार पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध जैसे रात का कर्फ्यू लगा सकते हैं।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

गृह मंत्रालय ने यह भी सुनिश्चित किया है कि व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर्राज्यीय और अंतर-राज्य आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस और ध्यान आकर्षित करते हुए, स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे स्थानीय स्थिति का तुरंत आकलन करें और 30 और 31 दिसंबर, 2020 के साथ-साथ 1 जनवरी, 2021 के लिए उचित प्रतिबंध लगाने पर विचार करें।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

कडकनाथ ने बढ़ाई इंजीनियर हिमांशु की आमदनी,युवा किसानों के लिए बने प्रेणास्त्रोत

कडकनाथ ने बढ़ाई इंजीनियर हिमांशु की आमदनी,युवा किसानों के लिए बने प्रेणास्त्रोत
fail foto

उत्तर बस्तर कांकेर -अलबेलापारा कांकेर निवासी इंजीनियर (इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन) हिमांशु साहू ने शासकीय नौकरी की राह देखते थक जाने के बाद स्वयं का रोजगार स्थापित करने की सोची और इसके लिए आवश्यक मार्गदर्शन हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वैज्ञानिकों से मिलकर कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये तक की आमदनी प्राप्त कर रहा है ।

 लिया मार्गदर्शन

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की सलाह पर हिमांशु साहू ने कौशल विकास योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ग्राम व्यासकोंगेरा में लीज पर भूमि लेकर कडकनाथ के चूजा का पालन करने लगा। उन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के द्वारा आर्या परियोजना के तहत कड़कनाथ के चूजे एवं पांच सौ अण्डा क्षमता के हैचिंग मशीन प्रदाय किया गया और समय-समय पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया।

एनएचएआई हाइवे के निकटवर्ती IIT,NIT व् अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों से लेगा सहयोग

इंजीनियर हिमांशु साहू ने बताया कि कड़कनाथ मुर्गी-मुर्गा का उत्पादन बढ़ाकर कांकेर जिले के बाहर राज्य के अन्य जिलों तथा पड़ोसी राज्य ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और उत्तरप्रदेश में भी विक्रय करना शुरू किया, जिससे उन्हें बहुत लाभ हुआ। कड़कनाथ मुर्गी-मुर्गा की अत्यधिक मांग को देखते हुए हिमांशु साहू द्वारा अण्डा की हैचिंग क्षमता बढ़ाने के लिए 15 हजार अण्डा क्षमता का हैचिंग मशीन स्थापित किया गया तथा स्वंय की कम्पनी ‘‘सीजी 19 एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग’’ नाम से एक संस्था बनाया।

पिथौरा में डकैती का प्रयास करने वाला मास्टर माईंड़ निकला मैकेनिकल इंजीनियर

करा रहे हैं अनुबंध फार्मिंग

कडकनाथ ने बढ़ाई इंजीनियर हिमांशु की आमदनी,युवा किसानों के लिए बने प्रेणास्त्रोतउनके द्वारा वर्तमान में प्रतिमाह लगभग 11 हजार चूजे एवं लगभग 100 किलोग्राम मुर्गी-मुर्गा का उत्पादन कर विक्रय किया जा रहा हैं, जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये तक की आमदनी प्राप्त हो रही है। हिमांशु साहू अन्य छोटे कृषकों को भी चूजा प्रदान कर उनसे अनुबंध फार्मिंग भी करा रहे हैं, जिससे आस-पास के अन्य कृषकों को भी लाभ प्राप्त हो रहा है।

सहरानीय पहल- 12वीं के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग करने छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी आर्थिक मदद

कड़कनाथ मुर्गी-मुर्गा की गुणवत्ता के कारण मांग बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए हिमांशु साहू इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाने की दिशा में अग्रसर हैं। वे अन्य युवा कृषकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम कर रहें है। कांकेर जिले तथा राज्य के अन्य जिलों के कृषक भी उनके प्रक्षेत्र का भ्रमण करते हैं तथा उनके अनुभव का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी आनलाइन प्राथमिकता का क्रम भर सकेंगे-

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

रायपुर :संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी vyapam.choice.gov.in पर जारी किये गये थे। अभ्यर्थियों से शिक्षक पद हेतु संभाग/जिले की प्राथमिकता का क्रम आमंत्रित किये गये है.

अभ्यर्थी http://www.eduportal.cg.nic.in  पर आनलाईन प्राथमिकता भर सकते है। इसमें शिक्षक सभी विषयों के लिए 7 जनवरी तक, सहायक शिक्षक सभी विषयों के लिए 11 जनवरी  तक तथा सहायक शिक्षक विज्ञान सभी विषयों के लिए 12 जनवरी तक प्राथमिकता क्रम भर सकते है.

यह भी पढ़े :जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन

इन पदों के लिए अभ्यर्थी आनलाईन च्वाईस सेंटरों, कैफे, इन्टरनेट के माध्यम से प्राथमिकता क्रम भर सकते है। प्राथमिकता क्रम हेतु कोई भी समस्या होने पर अभ्यर्थियों के लिए संभाग के प्रत्येक जिले में सुविधा केन्द्रों का निर्माण किया गया है.

रायपुर जिला के लिए ठा.प्यारे लाल शा.हिन्दु उ.मा.वि.रायपुर, धमतरी जिला के लिए शिवसिंह वर्मा शा.कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के लिए पं.च.शु.शा.बहु.उ.म.वि बलौदाबाजार, गरियाबंद जिले के लिए संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक – 88 और महासमुंद जिले के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को अभ्यर्थियों के लिए सुविधा केन्द्र बनाया गया है.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

अवैध धान संग्रहण में 05 लोगों पर बुधवार को हुई कार्यवाही, 130 बोरा धान जप्त

अवैध धान संग्रहण में 05 लोगों पर बुधवार को हुई कार्यवाही, 130 बोरा धान जप्त

महासमुंद-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी। जाँच दल द्वारा धुंआधार कार्यवाही करते हुए बुधवार 30 दिसम्बर को 05 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 130 बोरा धान (52 किवंटल) जप्त किया गया ।

निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर मिली अव्यवस्था, समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश

आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में संजय जामुलकर पिता शत्रुघन जामुलकर ग्राम भुरकोनी से धान 25 कट्टा 10 किवंटल बागबाहरा व् टीकाराम साहू सिंघी से 30 बोरा धान 12 किवंटल,शिवकुमार देवांगन चिरको से 20 बोरा धान 08 किवंटल,टोपलाल साहू चिरको से 25 बोरा धान 10 किवंटल व् रेखचंद साहू चिरको से 30 बोरा धान 12 किवंटल बरामद किया गया है । इस तरह से 05 प्रकरणोें पर कार्यवाही करते हुए 130 बोरा धान (52 किवंटल) जप्त किया गया ।

वाराणसी में तेज रफ्तार से एसयूवी ने सड़क किनारे सोए लोगों को रौंदा 05 घायल

अवैध धान संग्रहण में 05 लोगों पर बुधवार को हुई कार्यवाही, 130 बोरा धान जप्त

मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07 लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 170 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8687 बोरा धान अर्थात् 3474.8 क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है।

कोविड टीके सुरक्षित रखने 17 कोल्ड चैन पाईन्ट,हुई टास्क फोर्स की बैठक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

किसानों के साथ षड्यंत्र ! बारदाना उपलब्ध नही करा रहा प्रशासन- महामंत्री बाला चंद्राकर

ओड़िशा से 36 गढ़ आने वाले लोगों का कोविड परीक्षण नि:शुल्क हो : जसराज"बाला"

अजित पुंज-बागबाहरा– भाजपा मंडल बागबाहरा के महामंत्री बाला चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बागबाहरा ब्लॉक के धान खरीदी केन्द्रों मे लगातार बारदाना की कमी के चलते धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है , जिसके चलते एक महीने पूरे होने को है लेकिन धान खरीदी का लक्ष्य 50% भी पूरा नहीं कर पाये है ।

धान बेचने में समस्यायों का सामना

आज स्थिति ये है कि बागबाहरा ब्लॉक मुख्यालय मे विपणन संघ के भण्डार गृह मे पर्याप्त मात्रा मे बारदाना उपलब्ध होने के बावजूद प्रशासन धान खरीदी केन्द्रों को पर्याप्त मात्रा मे बारदाना उपलब्ध नहीं करा रहा है ,जिसके चलते किसान अपनी फसल की निगरानी करने कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमां के नीचे सोने को मजबूर है ,उसे अपना धान बेचने में समस्यायों का सामना करना पड रहा है । बागबाहरा ब्लॉक के कई सोसायटियों मे तो किसानों को तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन करना पडा तब जाकर प्रशासन ने बारदाना उपलब्ध कराया है।

पीडीएस बारदानों का अवैध परिवहन 500 नग बारदाना किया गया जप्त

किसानों के साथ षड्यंत्र ! बारदाना उपलब्ध नही करा रहा प्रशासन- महामंत्री बाला चंद्राकर
fail foto

दो राईस मिलों पर छापा,3842 क्विंटल धान, 2904 क्विंटल चावल और 35 हजार नग बारदाना जब्त

बाला चंद्राकर ने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा जानबूझकर बारदाना उपलब्ध नहीं कराना प्रदेश के कांग्रेस सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है कि वह किसानों का हित नहीं चाह रही है तथा न ही इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है ।पूर्व मे भाजपा नेताओं द्वारा इस विषय को लेकर बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन इतने दिन बितने के बावजूद भी धान खरीदी केन्द्रों मे बारदाने का अभाव बना रहना साफ तौर पर इशारा करता है , कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दबाव मे प्रशासन द्वारा जानबूझकर कम धान खरीदने की मंशा से यह सब किया जा रहा है ।

बारदाना उपलब्ध है

बाला चंद्राकर ने बताया कि बागबाहरा विपणन केंद्र के मुख्यालय जाकर उन्होंने खुद इस विषय पर जानकारी ली तो पता चला कि अभी भंडार गृह मे 9 लाख के करीब बारदाना उपलब्ध है लेकिन इसके बावजूद धान खरीदी केन्द्रों को उनके मांग से कम बारदाना देना इस बात कि ओर संकेत करता है कि किसानों को परेशान करने के लिए कांग्रेस सरकार यह सब करवा रही है ।

आंदोलन किया जायेगा

बाला चंद्राकर ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से किसानों को परेशान ही किया जा रहा है । पिछले साल की धान की बकाया राशि का चौथी किस्त भी किसानों को अभी तक नहीं देना , गिदावरी के नाम पर अनेक किसानों का रकबा कम करना , फिर जानबूझकर बारदाना की कमी की समस्या पैदा करना, किसानों के साथ अन्याय करने से कम नहीं है। विपुल मात्रा मे बारदाना उपलब्ध होने के बावजूद बागबाहरा ब्लॉक के कुछ धान खरीदी केन्द्रों मे तो किसानों को स्वयं अधिक दाम पर बारदाना खरीद कर अपना धान बेचना पड रहा है । बाला चंद्राकर ने चेताया है कि शीघ्र इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन

तखतपुर-विगत दिनों जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन किया गया । समिति का अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, सचिव डॉ. मालिक राम साहू ,संयुक्त सचिव मनोज कश्यप, कोषाध्यक्ष शिवदास मानिकपुरी, सह सचिव कैलाश धुरी, मीडिया प्रभारी खुशाल सोनकर एवं मंत्री दुर्गेश निर्मलकर सक्रिय सदस्य के रूप में दुर्गेश साहू ,ओंकार साहू ,दुष्यंत साहू, पप्पू साहू ,राहुल श्रीवास, समीर लोनिया को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

रक्तदान के इस महादान में अब बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल होगी-मोनिका

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए युवाओं ने किया 40 यूनिट रक्तदान

ज्ञात हो कि तखतपुर बिलासपुर क्षेत्र के कुछ जागरूक युवा द्वारा जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति नाम से एक समिति विगत 6 वर्षों से संचालित किया गया है समिति का प्रमुख उद्देश्य असहाय जरूरतमंदों को निशुल्क ब्लड तत्परता के साथ उपलब्ध कराना है इसी तारतम्य में समिति का सभी संचालकों एवं सदस्यों का बैठक लिया गया जिसमें संचालक मंडलों को विभिन्न जवाबदारी देकर संगठन का पुनर्गठन किया गया । सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यप्रणाली को बताते हुए तत्परता के साथ जरूरतमंदों को ब्लड पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई है ।

चंद्रनाहू शिक्षण समिति, श्रीराम जानकी ट्रस्ट व गंधेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट ने किया 51-51 हजार दान

22 एनसीसी कैडेड्स सहायक प्राध्यापकों के साथ रक्तदान के महादान में लिया भाग

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

कोविड टीके सुरक्षित रखने 17 कोल्ड चैन पाईन्ट,हुई टास्क फोर्स की बैठक

कोविड टीके सुरक्षित रखने 17 कोल्ड चैन पाईन्ट,हुई टास्क फोर्स की बैठक

बलौदाबाजार-जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कोविड टीकाकरण की तैयारी की भी समीक्षा की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार प्रेमी ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के 8 हजार 716 कर्मचारियों को टीके लगाएं जाएंगे। इन सभी का पंजीयन किया जा चुका है। टीके लगाने के लिए चयनित कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

नगर भवन वेक्सीन स्टोर सेन्टर

जनवरी के महीने में कोविड वेक्सीन के जिले में आने की संभावना बताई गई है। कोविड से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दो टीके लगाने की जरूरत होगी। दूसरा टीका पहले टीके के लगभग एक महीने के बाद लगाना होगा। टीके के सुरक्षित रख-रखाव के लिए जिले में 17 कोल्ड चेन पाइंट बनाये गये हैं। जिला मुख्यालय के नगर भवन को प्रमुख वेक्सीन स्टोर सेन्टर एवं ड्राई स्टोरेज बनाया गया है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ‘सॉल्वर गैंग’ का पर्दाफास किया पुलिस ने

कोविड टीके सुरक्षित रखने 17 कोल्ड चैन पाईन्ट,हुई टास्क फोर्स की बैठक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनवानी ने बताया कि मेडिकेटेड मच्छरदानी के इस्तेमाल से मलेरिया फैलने की दर दिनों-दिन कम होती जा रही है। वर्ष 2016 में जिले में जहां मलेरिया के 883 पाॅजीटिव्ह प्रकरण मिले थे, वहीं 2020 में महज 178 केस सामने आये हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक भी हुई। बैठक में जैव अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के पालन की समीक्षा की गई।

मच्छरदानी बांटेे जाएंगे निःशुल्क

जिला के मलेरिया प्रभावित क्षेत्र कसडोल एवं बिलाईगढ़ में अगले महीने मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरित किये जाएंगे। दोनों विकासखण्डों के 44 गांवों में 22 हजार 80 मच्छरदानी निःशुल्क बांटेे जाएंगे। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि हर तीन बरस में दोनो विकासखण्ड के चिन्हित परिवारों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में मच्छरदानी वितरित किये जाते हैं। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.फरिहा आलम सिद्धिकी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खेमराज सोनवानी सहित समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07 लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices