Home क्राइम पिथौरा में डकैती का प्रयास करने वाला मास्टर माईंड़ निकला मैकेनिकल इंजीनियर

पिथौरा में डकैती का प्रयास करने वाला मास्टर माईंड़ निकला मैकेनिकल इंजीनियर

Robbery attempt-3

महासमुंद- पिथौरा में व्यवसायी के घर डकैती के प्रयास करने वाला मास्टर माईंड़ विकास प्रधान मैकेनिकल इंजीनियर निकला इसके साथ अन्य 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियो से 01 नग 7.62 रिवाल्वर, 02 नग जिन्दा कारतूस, 01 नग कत्ता व घटना में प्रयुक्त दो अपाचे बाइक जब्त किया गया है.

बताया जाता है कि लाखो के कर्ज में डूबे होने के कारण, व्यवसायी के घर नगदी करोड़ो रूपया मिलने की संभावना पर डकैती डालने करने की रचि थी साजिश। घटना में छ0ग0 के अलावा बरगढ़, ओड़िशा के भी हिस्ट्रीशीटर आये थे डकैती डालने आरोपियों के खिलाफ थाना पिथौरा  में अप0क्र0 266/20 धारा 398,457,34 भादवि0 एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

सीजनल इन्फ्लूएन्जा H-1 N-1 के उपचार एवं रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी

ज्ञात हो कि पूर्व में नंदू मोहंती पिता रूसिया मोहंती (44)निवासी वार्ड नं0 11 बार चैक पिथौरा के घर दिनांक 22.10.2020 को हुये डकैती के प्रयास के मामले में पूर्व में ओड़िशा के दो आरोपी व सरायपाली महासमुंद के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा उक्त घटना के संबंध में संलिप्त सभी आरोपियो की पतासाजी एवं गिरफ्तार करने हेतु सायबर सेल टीम एवं थाना पिथौरा की टीम को निर्देशित किया गया था।

कर अदायगी और आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ी

Robbery attempt-4

जिस पर टीम द्वारा घटना दिनांक से ही अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पूर्व में पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ व सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सहायता से प्राप्त जानकारी पर यह ज्ञात हुआ की उपरोक्त घटना का मास्टर माईड़ विकास प्रधान ग्राम बरबसपुर थाना बसना हाॅल निवासी प्रोफेसर काॅलानी रायपुर है ।

साई ने टेबल टेनिस के लिये राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को दी मंजूरी

जिसके आधार पर सायबर सेल एवं थाना पिथौरा के टीम पूर्व में पकड़े गये आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी विकास प्रधान पिता नंदलाल प्रधान (29) ग्राम बरबसपुर थाना बसना हाॅल प्रोफेसर काॅलानी रायपुर को रायपुर प्रोफेसर काॅलोनी से पूछताछ पर आरोपी विकास प्रधान द्वारा बताया गया कि आरोपी विकास प्रधान 10 लाख रूपयें के कर्ज में होना कर्ज चुकारा करनेके लिए पिथौरा में बड़े व्यवसायी के घर की रैकी कर अपने साथियों के साथ डकैती करने की योजना तैयार करना तथा व्यवसायी नंदू मोहंती के घर करोड़ो रूपयें नगदी मिलने की जानकारी देकर डकैती करने के लिए मकान का रैकी करना बताया.

प्रयास के मार्गदर्शन व् शासन के सहयोग से किसान की बेटी बनेगी डॉक्टर

Robbery attempt-2

आरोपी विकास प्रधान द्वारा यह भी बताया गया कि डकैती करने के लिए पिथौरा नगर के बाजार अंदर स्थित कबरा सरदार के घर को भी घटना कारित करने चिन्हित किया गया था किन्तु उक्त व्यवसायी का मकान नगर अंदर होने एवं आसपास सीसीटीव्ही कैमरा, भीड़भाड़ ईलाका होने से घटना अंजाम नही दे सकने बताये।

गिरफ्तार आरोपी-
01. विकास प्रधान पिता नंदलाल प्रधान (29) ग्राम बरबसपुर थाना बसना हाॅल प्रोफेसर काॅलानी रायपुर ।
02. उमेश उर्फ मुन्ना पिता परदेशी बेहरा (23) निवासी बांजीपाली थाना बसना।
03. आदर्श मिश्रा पिता स्व. सूरज कुमार मिश्रा (21) निवासी ग्राम मोहका थाना बसना।
04 चैतलाल उर्फ कान्हू पिता पुकराम खुंटे (28) निवासी बेलडीही पठार थाना बसना।

प्रयास के मार्गदर्शन व् शासन के सहयोग से किसान की बेटी बनेगी डॉक्टर

Robbery attempt-1

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी-
01. मंजीत बाघ उर्फ मनोज पिता शंकर बाघ (27 ) काटापाली बरगढ़ (ओड़िसा)
02. अश्वनी बढगुचिया पिता पद्यलोचन बढ़गुचिया (22) निवासी ग्राम बढपदर थाना मेलछामुण्डा(ओड़िशा)
03. प्रकाश यादव पिता शांतिलाल यादव(30)निवासी पाली थाना सरायपाली।

जीवन में बहुत परेशानी देखी, अब लगता है आने वाले दिन सुकून से बितेंगे – बालकदास

 

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा प्रशि0 उप0पुअ0, अपूर्वा सिंह क्षत्रिय निरी0 सिद्धेश्वर प्रताप सिंह सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नवधाराम खाण्डेकर, प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला चम्पलेश ठाकुर, हेमंत नायक, त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर, अजय जांगड़े, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू लालाराम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com