Home Uncategorized अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अलुमनी समिति द्वारा नये पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण पटेल उपाध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुंद थे।

अध्यक्ष अलुमनी समिति दाऊलाल चन्द्राकर, उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर , सचिव डॉ. अनुसुइया अग्रवाल , सहसचिव खिलावन बघेल, कोषाध्यक्ष डॉ. ए.करीम , संयोजक डॉ. रीता पाण्डेय, सहसंयोजक डॉ. जया ठाकुर , डॉ. मालती तिवारी, डॉ. दुर्गावती भारतीय, सीमारानी प्रधान, अजय कुमार राजा एवं राजेश शर्मा के संयोजन में आमसभा का आयोजन किया गया।

स्वागत भाषण डॉ. अनुसुइया अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य एवं सचिव अलुमनी समिति द्वारा किया गया। प्रतिवेदन पठन डॉ. रीता पाण्डेय संयोजक अलुमनी समिति ने किया और बताया कि वर्तमान में 120 साधारण सदस्य 36 आयोजन सदस्य है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चन्द्राकर ने अपने छात्र जीवन के अनुभवो का साझा करते हुए शिक्षक एवं छात्र के सम्बन्धों की महत्ता को बतलाया। विधायक ने अलुमनी समिति के द्वारा की गई मांगो को स्वीकार करते हुए प्रति वर्ष व्यय हेतु अलुमनी समिति को प्रदान किये जाने वाले कोष में वृद्धि करने की व वेंडिग मशीन क्रय किये जाने की घोषणा की।

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

सराहनीय कार्य एवं विशेष उपलब्धि हेतु विनोद चन्द्राकर अलुमनी का संसदीय सचिव नियुक्त होने पर,लक्ष्मण पटेल अलुमनी के उपाध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचित होने पर, अलुमनी समिति को विशेष सहयोग प्रदान किए जाने के लिए  तारिणी चन्द्राकर, उद्यन भारती, डॉ. साधना राहटगांवकर, अजय कुमार राजा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पूर्व पदाधिकारी, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य अजीज कुरैशी, चमन चन्द्राकर, डॉ. मंजू शर्मा, सोमेश दवे,  किरण पटेल, सरिता तिवारी, संजय शर्मा, राकेश झाबक, दिलीप कृष्णानी, डॉ. समीक्षा चन्द्राकर, विजय चौहान, राखी ठाकुर, अन्नु भोई, डॉ. रीता पाण्डेय, डॉ. जया ठाकुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. दुर्गावती भारतीय द्वारा एजेंडा पर चर्चा की गई जिस पर आमसभा में पूर्व प्रस्ताव पर सहमति बनी, अलुमनी सदस्यों की वार्षिक शुल्क रू. 500 एवं आजीवन सदस्यता शुल्क रू. 2100 किया गया। निवर्तमान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य स्थायी समिति (फाउंडर) के सदस्य बनाए गए। प्रमुख सलाहकार का पद स्वीकृत किया गया एवं आगामी कार्य प्रारूप बनाया गया।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

आमसभा में नये पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया, जिसमें दाऊलाल चन्द्राकर अध्यक्ष, संजय शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ. दुर्गावती भारतीय सचिव, खिलावन बघेल सहसचिव, अजय कुमार राजा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। प्रमुख सलाहकार अनिल शर्मा एवं विधि सलाहकार अजीज कुरैशी बने। प्रबंधकारिणी समिति में क्रीड़ा साहित्य, चिकित्सा, विधिक, सुरक्षा, शिक्षा, सामाजिक राजनीतिक, कृषि, व्यवसायिक, निःशक्त, दिव्यांग क्षेत्र से सदस्य नव गठित पदाधिकारियों के द्वारा नियुक्त किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा एवं डॉ. दुर्गावती भारतीय द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. जया ठाकुर द्वारा किया गया। उपरोक्त अवसर पर सेवनलाल चन्द्राकर, माधव राव टांकसाले, र, डॉ. ए.करीम,  महेश राजा, सीमा टण्डन, मनोज शर्मा,  आनंद साहू, सरिता तिवारी, उद्यन भारती, जय खत्री, दिलीप कृष्णानी, अशोक शर्मा सहित 60 सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में करूणा दुबे, एम.एस. वर्मा, सी. खलखो, डॉ. नीलम अग्रवाल, राजेश्वरी सोनी, सीमारानी प्रधान, प्रदीप कन्हेर, सरस्वती सेठ, मनीराम धीवर, डॉ. ई.पी. चेलक, एस.आर. मन्नाडे, मनोज शर्मा, मुकेश पेंदरिया का सहयोग रहा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com