Home Blog Page 385

राजस्थान में हॉस्पिटल केयर टेकर के पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता खुलेगा

चिरंजीवी योजना में महंगे इलाज ऑर्गन ट्रांसप्लांट व् अन्य बीमारीयों को जोड़ा गया

जयपुर-राज्य सरकार प्रदेश के अस्पतालों में ‘हॉस्पिटल केयर टेकर’ के पदों पर शीघ्र योग्य एवं दक्ष अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए हॉस्पिटल केयर टेकर के पद की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन के लिए मंत्रिमण्डलीय ज्ञापन के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, हॉस्पिटल केयर टेकर का पद राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम, 1965 में सम्मिलित है। इन सेवा नियमों में संशोधन कर हॉस्पिटल केयर टेकर के पद पर सीधी भर्ती के लिए योग्यता ‘अस्पताल प्रबंधन अथवा अस्पताल प्रशासन अथवा हॉस्पिटल एण्ड हैल्थकेयर मैनेजमेन्ट में एमबीए अथवा दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा’ करने का प्रस्ताव है।

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

गौरतलब है कि वर्तमान में इस पद के लिए केवल पैरा मेडिकल अथवा नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त ऎसे कार्मिक योग्य हैं, जिन्होंने वर्ष 1987 से पहले एक वर्ष का कोर्स किया हो। उक्त योग्यताधारी अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में हॉस्पिटल केयर टेकर के अधिकतर पद रिक्त चल रहे हैं। सीधी भर्ती के लिए योग्यता में संशोधन के बाद हॉस्पिटल केयर टेकर के पदों पर योग्य एवं दक्ष अभ्यर्थियों की शीघ्र भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा।

जल संसाधन विभाग के कार्मिकों को मिल सकेगा अगला पदनाम

जयपुर-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर जल संसाधन विभाग में कार्यरत 1500 कार्य प्रभारित कार्मचारियों की लम्बे समय से चली आ रही पदनाम परिवर्तन की मांग को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने उनके सेवा नियमों में संशोधन कर दिया है। इस संशोधन से ऎसे कार्य प्रभारित कार्मिक, जिन्होंने चयनित वेतनमान अथवा एसीपी का लाभ ले लिया है, लेकिन अब तक नियुक्ति के प्रथम पद पर ही कार्यरत हैं उन्हें अगला पदनाम मिल सकेगा।

भोपाल में मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल व् बीट जाँच के लिये भेजे लैब को

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 में राज्य सरकार ने कार्य प्रभारित कर्मचारियाें की नई भर्ती पर रोक लगाते हुए वर्ष 1995 में इस संवर्ग को डाइंग कैडर घोषित कर दिया था। इसके चलते जो कर्मचारी प्रथम नियुक्ति के समय जिस पद पर कार्यरत थे, वे अभी तक उसी पद पर कार्य कर रहे हैं।

पदोन्नति नहीं होने से इन कार्मिकों में हीन भावना व्याप्त हो रही थी

और उनके द्वारा निरंतर पदनाम परिवर्तन की मांग की जा रही थी।

आयोग ने सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना

मुख्यमंत्री ने इस पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए

अब तक पदोन्नति से वंचित रहे इन कार्य प्रभारित

कार्मिकों को अगला पदनाम देने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर राजस्थान अभियांत्रिकी

अधीनस्थ सेवा (सिंचाई शाखा) नियमों में आवश्यक

संशोधन कर दिया गया है और इसकी अधिसूचना के

प्रारूप का अनुमोदन भी मंत्रीमण्डल द्वारा कर दिया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जयपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त आरोपी चिकित्सक एवं दलाल गिरफ्तार

fail foto

जयपुर- राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत विगत दिनों जनता कालोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्यवाही करते हुये अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये पाये जाने पर आरोपी चिकित्सक डॉ. नवीन शर्मा एवं दलाल पवन जैन को गिरफ्तार किया।

MP में गिद्धों की गणना का अंतिम चरण आज से जानिए कैसे होती है गणना

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष एवं मिशन निदेशक एनएचएम नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जयपुर के जनता कॉलोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया। दल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ उक्त सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर भेजा।

आयोग ने सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना

निदेशक ठकराल ने बताया कि चिकित्सक नवीन शर्मा ने दलाल पवन जैन के मार्फत डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे। इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गयी सहयोगी ने चिकित्सक को 35 हजार की राशि दी। इस पर चिकित्सक द्वारा  डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। पीबीआई थाने की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक एवं दलाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

शालिनी सक्सेना ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जांच परीक्षण से

संबंधित सूचना विभाग के टोल फ्री नं. 104/108 या वाट्सएप नं.

9799997795 पर दर्ज करा सकता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

MP में गिद्धों की गणना का अंतिम चरण आज से जानिए कैसे होती है गणना

MP में गिद्धों की गणना का अंतिम चरण आज से जानिए कैसे होती है गणना
all fail foto

भोपाल-प्रदेश-व्यापी गिद्ध गणना का अंतिम चरण रविवार को सूर्योदय से प्रारंभ होकर सुबह 3 बजे तक होगा। प्रदेश के सभी 16 वृत्त और 8 संरक्षित क्षेत्रों में गिद्धों की गणना कार्य वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ., डब्ल्यू.डब्ल्यू.आई. के प्रतिभागियों के अलावा स्वयं-सेवक और फोटोग्राफर द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। गणना के बाद डाटा संकलन का कार्य वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में होगा।

मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश-व्यापी गिद्धों की गणना की शुरूआत वर्ष 2018 से की गई थी। इसमें 7 हजार 28 गिद्धों का आंकलन किया गया था। वर्ष 2019 में यह संख्या 8 हजार 398 पायी गयी। गिद्ध गणना का कार्य दो चरणों में किया जाता है। पहला चरण अक्टूबर-नवम्बर माह में और द्वितीय चरण जनवरी-फरवरी माह में आयोजित किया जाता है।

आयोग ने सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना

MP में गिद्धों की गणना का अंतिम चरण आज से जानिए कैसे होती है गणना

गणना होती है इस प्रकार

मध्यप्रदेश में कुल 7 प्रजातियों में गिद्ध पाये जाते हैं। इनमें से 4 प्रजाति स्थानीय और 3 प्रजाति प्रवासी हैं, जो शीत काल समाप्त होते ही वापस चली जाती है। गिद्धों की गणना प्रथम चरण में तब की जाती है, जब सभी प्रजाति के गिद्ध घोंसले बनाकर अपने अंडे दे चुके होते हैं या देने की तैयारी में होते हैं।

इसी प्रकार से फरवरी माह आने तक इन घोंसलों में अंडों से नवजात गिद्ध निकल जाते हैं और वे उड़ने की तैयारी में रहते हैं। इसलिये गिद्धों की गणना करने के लिये शीत ऋतु का अंतिम समय ठीक माना जाता है, ताकि स्थानीय और प्रवासी गिद्धों की समुचित गणना हो जाये।

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

गणनाकर्मी और स्वयं-सेवक सूर्योदय के तुरंत बाद प्रथम चरण में चयनित गिद्धों के घोंसलों के निकट पहुँच जाते हैं और घोंसलों के

आसपास बैठे गिद्धों एवं उनके नवजातों की गणना करते हैं।

इसमें इस बात का विशेष ख्याल रखा जाता है कि आवास-स्थलों

पर बैठे हुए गिद्धों को ही गणना में लिया जाये।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

उड़ते गिद्धों को गणना में नहीं लिया जाता।

अंतिम चरण में वन विभाग के इस वर्ष कर्मियों के साथ-साथ

पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पक्षी विशेषज्ञ, छात्र, फोटोग्राफर और

स्थानीय नागरिक इस गणना में सक्रिय भूमिका निभायेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

आयोग ने सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना

25 प्रकरण की सुनवाई राज्य महिला आयोग के द्वारा की गई

रायपुर- राज्य महिला आयोग में आज हुई सुनवाई के एक प्रकरण में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने भिलाई महिला महाविद्यालय के 7 सहायक प्राध्यापकों को नियम विरुद्ध समय से पहले सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना। महाविद्यालय के ट्रस्टी द्वारा मनमाने तरीके से संस्था का संचालन कर रहे है। आयोग की सुनवाई में जानबूझकर अनावेदक की अनुपस्थिति को गम्भीर मानते हुए प्रकरण को दुर्ग कलेक्टर को जांच करने तथा छात्रों एवं कॉलेज के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर महाविद्यालय के प्रबंधन और प्रशासन को अपने क्षेत्राधिकार लेकर कर्रवाई करने कहा।

एक प्रकरण में दोनों पक्षो के बीच राजी खुशी समझौता हुआ। जिसके अनुसार पति पत्नि अब एक साथ रहकर पारिवारिक जीवन व्यतीत करेंगे। आयोग के अध्यक्ष ने दोनो पक्षो को समझाइश दी कि पति एवं पत्नि के अन्य परिजन उनके पारिवारिक जीवन में दखलंदाजी नही करेंगे। इसकी निगरानी के लिए आयोग द्वारा निरीक्षक भी नियुक्त किया गया है।

लर्निंग लायसेंस के लिए पिथौरा में 08 फरवरी को लगेगा शिविर

आयोग ने सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना
संकेतिक फ़ाइल् फोटो

इसी तरह एक अन्य प्रकरण में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनके बेटे, बहू और पोते द्वारा शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करने का मामला प्रस्तुत हुआ। इस पर सुनवाई करते हुए आयोग के अध्यक्ष डॉ नायक ने बेटे-बहू को बुजुर्ग के निजी मकान में दखल नहीं करने की समझाइश दी। बुजुर्ग विधवा महिला वर्तमान में निजी मकान से मिलने वाली किराये की राशि से अपनी जीविका निर्वाह करती है। अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह बुजुर्ग महिला के साथ बर्ताव घरेलू हिंसा की श्रेणी में आता है। परिवारजनों को समझाइश दी गई कि बुजुर्ग महिला के साथ भविष्य में किसी प्रकार की मारपीट या अभद्र व्यवहार न करे।

एक उल्लेखनीय प्रकरण में नवापारा के नगर पालिका में कार्यरत इंजीनियर द्वारा सम्पत्ति विवाद को लेकर नगर पालिका में ही कार्यरत आवेदिका को दुर्भावनावश बेवजह बार-बार नोटिस दिया जा रहा था। इस पर दोनों पक्षों को विवाद के लिए न्यायालय में जाने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का कार्य महिला प्रताड़ना एवं उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों का निराकरण करना है। इस तरह अनावश्यक आवेदन देकर आयोग का समय बर्बाद न करें।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

आयोग ने सेवानिवृत्त करने को प्रबंधन की मनमानी तरीके से की गई कार्रवाई माना
सांकेतिक फोटो

विगत वर्ष स्काई लाइन लॉजिस्टिक ब्लॉक नंबर 8 ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा  के वाहन चालक का वाहन सुनकी घाट के पास विशाखापट्टनम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में वाहन चालक स्थाई रूप से अपाहिज हो गया। इसके फलस्वरूप वाहन चालक के परिवार के समक्ष आर्थिक तंगी की स्थिति बन गयी वाहन चालक की पत्नी द्वारा अपने पति के इलाज एवं अन्य क्षतिपूर्ति के लिए आयोग के समक्ष गुहार लगाई।

अवैध कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन

इस प्रकरण पर आयोग के अध्यक्ष डॉ नायक ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक को पीड़ित पक्ष को क्षतिपूर्ति राशि देने हेतु कहा जिस पर ट्रांसपोर्ट मालिक ने आवश्यक क्षतिपूर्ति देने से इंकार कर दिया।

इस पर अध्यक्ष ने पीड़ित पक्ष को सम्बंधित थाना क्षेत्र में

प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्यायालय के शरण में जाने की समझाइश दी।

अवैध रेत भंडारण की पतासाजी के लिए विभिन्न स्थलों में टीम ने दी दबिश

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने

आज विभिन्न जिलों की महिलाओं द्वारा दिए गए आवेदनों की आयोग

कक्ष में जन सुनवाई की। आज प्रस्तुत प्रकरण में शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना,

दहेज प्रताड़ना, सम्पत्ति विवाद आदि से संबंधित थे। सुनवाई के दौरान

सोशल डिस्टेंसिंग व फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाईजर

का प्रयोग करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

महासमुंद. मिनी स्टेडियम में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है. इसलिए हमेशा हार और जीत के लिए तैयार रहना चाहिए. कभी पराजय से मायूस नहीं होना चाहिए.

महाप्रभु बल्लभाचार्य महाविद्यालय द्वारा मिनी स्टेडियम में 6 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कोई भी खेल हो या राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की महती भूमिका होती है. उन्होंने कहा खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य का निर्माण किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली खिलाडियों की कमी नहीं है. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवांनीत किया है और आज सरकारी नौकरी पा कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं.इसके पहले अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, और पालिका अध्यक्ष ने क्रिकेट में हाथ भी आजमाया.

भोपाल में मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल व् बीट जाँच के लिये भेजे लैब को

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

पेट का गणित,परीक्षा की तैयारी,पहचान व् मिलावट का दौर- महेश राजा की लघु कहानी

आज फाइनल मैच में महासमुंद के टीकम इलेवन और अभनपुर के गणेशपुर इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें टीकम इलेवन विजेता रहीं. उपविजेता गणेशपुर इलेवन थे. अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया गया.

वहीं  उपविजेता टीम को ट्राफी और 11 हजार का नगद पुरस्कार

देकर सम्मानित किया गया. आयोजन समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

इसी प्रकार बेस्ट बालर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट बेटसमैन को मैडल

मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संतोष वर्मा,

आयोजन समिति के नीरज चंद्राकर, साहिल सरफराज,

राजेश शर्मा, इमरान अली सहित खिलाड़ीगण उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

लर्निंग लायसेंस के लिए पिथौरा में 08 फरवरी को लगेगा शिविर

लर्निंग लायसेंस के लिए पिथौरा में 08 फरवरी को लगेगा शिविर

महामसुन्द- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लर्निंग लायसेंस के आनलाईन आवेदन के लिए सोमवार 08 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से पिथौरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बार चैक के पास मेन रोड पिथौरा में लगेगा। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि ईच्छुक आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ आनलाईन आवेदन करा सकते है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

उन्होेंने बताया कि आवेदन के बाद दिए गए स्लाॅड के अनुसार दिए गए तारीख में जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द में आनलाईन टेस्ट होगा। उसके बाद लर्निंग लायसेंस जारी किया जाएगा। आवेदक के लिए जरूरी दस्तावजों में जन्म प्रमाण-पत्र (08 वीं, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण-पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट) एवं निवास प्रमाण पत्र (आधार/वोटर आईडी) के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो और लर्निंग लायसेंस शुल्क 355 रूपए (लोक सेवा केन्द्र का अतिरिक्त शुल्क) होगा।जिले में 01 फरवरी से द्वितीय फेस में निर्मित 61 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ

चार दिन में तीन हजार 333 पशुपालकों ने 2439 क्विंटल गोबर बेचें

महासमुन्द- राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 01 फरवरी 2021 से द्वितीय फेस में निर्मित 61 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ की गई है। इनमें विकासखंड महासमुंद में 16, बागबाहरा में 17, पिथौरा में 05, बसना में 09 एवं सरायपाली के 14 गौठानों में 04 फरवरी तक कुल 4,488 पशुपालको ने अपना पंजीयन गोबर विक्रय के लिए कराया है। इनमें से 3,333 पशुपालकों द्वारा 2,439.01 क्विंटल गोबर बेचें है।

अवैध कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन

गोधन न्याय योजना की प्रत्येक जानकारी का अपलोड गोधन न्याय योजना एप में सचिव स्तर पर किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना एप में पशुपालकों के पंजीयन, गोबर खरीदी की आनलाईन प्रविष्टी समूहों एवं समूहों के सदस्यों,

समूहों को गोबर प्रदाय, समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी खाद

की मात्रा, तिथिवार टंकी में गोबर भराव, वर्मी डालने का तिथि,

खाद निकालने की प्रविष्टि की जा रही हैै। इसके अलावा गोधन से

अन्य अर्जित आय, प्राप्त खाद लैब टेस्ट इत्यादि की जानकारी

गौठान के नोडल अधिकारी के सहयोग से सचिव के माध्यम से किया जाता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

महासमुंद-आज राष्ट्रीय स्तर पर 500 से अधिक किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान विरोधी 3 काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर 6 फरवरी को प्रदेश के दो दर्जन से अधिक स्थानों में चक्काजाम किया गया ।
छत्तीसगढ़ में चक्काजाम को सफल करने प्रदेश के 30 से अधिक संगठनों द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ किसान मज़दूर महासंघ की मुख्य भूमिका रही जिसे कांग्रेस, वामपंथी दलों सहित अनेक सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला ।

सभी स्थानो ओर चक्काजाम शांतिपूर्ण रहा,कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली । किसान महासंघ से जुड़े 30 से अधिक संगठनों ने अलग अलग स्थान पर सामूहिक एकता का प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून का जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किसी एक स्थान पर फोकस करते हुए दर्जनों गांवो के किसानों ने एकता का परिचय दिया ।
इसके तहत रायपुर जिला में रसनी (आरंग), बालोद जिला में दल्ली राजहरा, धमतरी, मुंगेली, जांजगीर, बिलासपुर, पटेवा महासमुंद, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, अम्बिकापुर आदि स्थानों में चक्काजाम किया गया जिसमें हजारों किसानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम रसनी टोल प्लाजा में लगी वाहनों की लंबी लाइन

रायपुर जिले में रसनी टोल प्लाजा के पास दर्जनों गांवों के किसानों के साथ रायपुर के सामाजिक संगठनों ने राजमार्ग क्रमांक 53 पर धरना दिया । इस दौरान प्रशासन ने भारी वाहनों का मार्ग दोनों ओर से डाइवर्ट कर दिया इसके बावजूद वाहनों की लंबी कतार लगी । यहां पर 12 3 घण्टे तक लगे धरना का नेतृत्व किसान महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य द्वारिका साहू, रूपन चन्द्राकर, पारसनाथ साहू, तेजराम विद्रोही, गजेंद्र सिंह कोशले, जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, वतन चन्द्राकर, श्रवण चन्द्राकर आदि ने किया ।

अवैध कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन

चक्काजाम में रायपुर से पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे,नदी घाटी मोर्चा के गौतम बंद्योपाध्याय, छग कृषक बिरादरी के डॉ संकेत ठाकुर, पार्क के उमा प्रकाश ओझा, लीड फाउंडेशन के पवन सक्सेना, प्रेरणा समिति के हरप्रीत जुनेजा, पवन चन्द्राकर, अधीर भगवनानी, रवि, सहित अनेक नागरिक किसानों को समर्थन देने उपस्थित थे । यही नहीं छत्तीसगढ़ सिख संगत से लगभग 100 कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन को समर्थन देने रसनी पहुंचे और टाटीबंध गुरुद्वारा समिति की ओर से किसानो के लिये लंगर की व्यवस्था की गई । जिसमें सुख देव सिंद्धु, अमरीक सिंह, रिंकू रंधावा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई ।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

रसनी टोल प्लाजा के पास सुबह से ही सैकड़ों किसान प्रदर्शन में उपस्थिति देने पहुंच गए थे । आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से गोविंद चन्द्राकर फरफोद, भूषण साहू डिगहरी, कैलाश वर्मा नारा, थानसिंह साहू संडी,खम्हन बंजारे भानसोज, धन्नाजी चन्द्राकर ख़ौली, हिरेश चन्द्राकर ख़ौली, यादराम साहू, अवधराम साहू बनरसी, निर्मला साहू बैहार, नन्द कुमार साहू, शीत चन्द्राकर, झनक राम आंवड़े, कोमल साहू गनोद, खिलेश देवांगन कोरसी, के के चन्द्राकर आदि उपस्थित रहे ।

महिला आयोग की सुनवाई में अनुपस्थिति पड़ेगी भारी, पुलिस के माध्यम से होंगे पेश

महासमुंद जिले से आए किसान रसनी टोल प्लाजा में समर्थन देने पहुँचे जागेश्वर जुगनू चंद्राकर रोशन चंद्राकर प्रवीण चंद्राकर पंकज चंद्राकर मोहन यादव धनसिंग निषाद लक्ष्मण चंद्राकर भीखम चंद्राकर महावीर चन्द्राकर सोहन चंद्राकर पोषण चन्द्राकर,ऋषभ चन्द्राकर थलेश चन्द्राकर रोहित साहू प्रमोद निषाद राजू टण्डन राधेश्याम ध्रुव

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा अनेक स्थानों में किया गया चक्काजाम

धमतरी में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से संबद्ध संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की ओर से अधिवक्ता शत्रुघन साहू, सुनील चन्द्राकर, टिकेश्वर साहू, भुनेश्वर साहू, दिग्विजय सिंह ने चक्काजाम का नेतृत्व किया ।

एयर पिस्टल व् भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स के साथ ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली ने महासंघ से सम्बद्ध भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति), प्रगतिशील किसान महामंच लोरमी में राकेश तिवारी, दौलत सिंह ठाकुर, रघुराज सिंह, शोभाराम कश्यप ने चक्काजाम का नेतृत्व किया । जांजगीर में ब्यास कश्यप,राघवेंद्र सिंह चंदेल, संदीप तिवारी के नेतृत्व में , दल्ली राजहरा में जनकलाल ठाकुर, नवाब जिलानी, गेंद सिंह ठाकुर में नेतृत्व में चक्काजाम हुआ । उक्ताशय की जानकारी छग किसान मजदूर महासंघ संयोजक मंडल सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर द्वारा दी गई ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

दिल्ली-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने दिनांक 5 फरवरी, 2021 को बेंगलुरु के वायु सेना स्टेशन येहलंका में चल रहे एयरो इंडिया 2021 के दौरान अपने 16 एएलएच अनुबंध के भाग के तौर पर भारतीय नौसेना को तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके III और भारतीय तटरक्षक को दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर सौंपे हैं । ये हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और तटरक्षक बल के महानिदेशक के नटराजन को सौंपे ।

भोपाल में मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल व् बीट जाँच के लिये भेजे लैब को

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

एएलएच ने कुल मिलाकर 3,00,000 घंटे के करीब उड़ान भरी है और बहुमुखी संचालन में अपनी क्षमता साबित की है। एएलएच एमके III में अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट और शक्तिशाली शक्ति इंजन लगा हुआ है ।

04 के बजाय 03 असाईनमेंट जमा करना होगा अनिवार्य 10वीं 12वीं के परीक्षार्थियों को

अनुबंध में मौजूदा एएलएच एमके III के साथ 19 प्रमुख प्रणालियों जिसमें एडीएस-बी आउट के साथ आईएफएफ एमकेXII एंड एटीसी एक्‍सपीडीआर, वी/यूएचएफ संचार प्रणाली, ट्रैफिक अलर्ट और कॉलिज़न अवॉइडेंस , एसएआर होमर प्रणाली, ऑटोमैटिक डिप्लॉयबल इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर ,लाउड हैलर,

रेडियो अल्टीमीटर, रेस्क्यू बास्केट, मेडिकल इंटेंसिव केअर युनिट

, आईएडीएस प्रणाली, एएफसीएस, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली ,

ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम , हाई इंटेंसिटी सर्च लाइट, प्रेशर

रिफ्यूलिंग सिस्टम, कंट्रोल ग्रिप्स, ईओ पीओडी आरईवी III, सर्विलांस रडार

सिस्टम एवं 12.7 एमएम गन सिस्टम का एकीकरण शामिल है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

भोपाल में मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल व् बीट जाँच के लिये भेजे लैब को

मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल व् बीट जाँच के लिये भेजे लैब को
फ़ाइल् फोटो

भोपाल-भोपाल के करोंद क्षेत्र में 3 और 4 फरवरी को मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल और बीट जाँच के लिये लैब को भेज दिये गये हैं। पशुपालन विभाग और नगर निगम के दल द्वारा मृत पाये गये बगुलों का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को आसपास के क्षेत्र में फीवर सर्वे के लिये कहा गया है।

एयर पिस्टल व् भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स के साथ ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश के 32 जिलों में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू पाये जाने के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। चार जिलों झाबुआ, हरदा, मंदसौर और रायसेन में मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इन जिलों में पुष्टि होने के बाद 4795 मुर्गियों की कलिंग कर निर्धारित दर के अनुसार कुक्कुट-पालकों को एक लाख 93 हजार का मुआवजा दिया जा रहा है।

अवैध कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन

इंदौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, भोपाल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार, सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू मिला था।

अवैध रेत भंडारण की पतासाजी के लिए विभिन्न स्थलों में टीम ने दी दबिश

पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों से अब तक मुर्गियों और प्रवासी पक्षियों के 4994 नमूने एकत्र कर जाँच

के लिये राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान संस्थान,

भोपाल को भेजे जा चुके हैं। लम्बे समय से प्रदेश में मुर्गियों

में असामान्य मृत्यु अथवा बीमारी की सूचना नहीं मिलने के

बावजूद सभी जिलों में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण के लिये हरसंभव सतर्कता एवं सावधानी बरती जा रही है।

बैंकों के विलय का प्रस्ताव को लेकर बैंक कर्मियों ने जताया विरोध

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अवैध कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल- जिले में माफिया के रसूख को सख्ती से नेस्तनाबूत करने का सिलसिला लगातार जारी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही कर रांझी तहसील के अंतर्गत गौर ग्राम में गौर नदी के क्षेत्र और रास्ता मद की करीब 39 हजार 718 वर्गफुट शासकीय जमीन पर किये गये अतिक्रमणों को जमींदोज करने की कार्यवाही की।

भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय जमीन का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रूपये है। वहीं इस भूमि पर बनाये गये करीब लगभग ढाई करोड़ रूपये की कीमत के अवैध निर्माणों को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया।

महिला आयोग की सुनवाई में अनुपस्थिति पड़ेगी भारी, पुलिस के माध्यम से होंगे पेश

कार्यवाही में भू-माफिया एवं हिस्ट्रीशीटर गौरेयाघाट निवासी सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर द्वारा गौर नदी के किनारे बनाये गये रैनबसेरा रिसोर्ट के लॉन और रिसोर्ट से लगकर बनाये जा रहे अलीशान मकान को ध्वस्त किया गया। हिस्ट्रीशीटर एवं निगरानीशुदा बदमाश मुन्ना सोनकर पर बरेला सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट, चोरी, जुआं, सट्‌टा आबकारी एवं आर्म्स एक्ट के तहत कुल 21 प्रकरण दर्ज है। पूर्व में उनके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

सीएमओ निलंबित

भोपाल- आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने श्योपुर जिले की नगर परिषद् बड़ौदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ताराचन्द्र घूलिया को निलंबित कर दिया है। नगर पालिका अधिकारी घूलिया को कर्त्तव्यों में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।

चयन समिति के अध्यक्ष मनोनीत

राज्य शासन द्वारा रिटायर्ड जस्टिस जीएस. सोलंकी को

महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत चयन

समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मध्यप्रदेश किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के

अशासकीय अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिये राज्य सरकार

द्वारा गठित चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड

जस्टिस सोलंकी को 3 साल के लिये मनोनीत किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/