Home छत्तीसगढ़ लर्निंग लायसेंस के लिए पिथौरा में 08 फरवरी को लगेगा शिविर

लर्निंग लायसेंस के लिए पिथौरा में 08 फरवरी को लगेगा शिविर

लर्निंग लायसेंस के लिए पिथौरा में 08 फरवरी को लगेगा शिविर

महामसुन्द- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लर्निंग लायसेंस के आनलाईन आवेदन के लिए सोमवार 08 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से पिथौरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बार चैक के पास मेन रोड पिथौरा में लगेगा। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि ईच्छुक आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ आनलाईन आवेदन करा सकते है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

उन्होेंने बताया कि आवेदन के बाद दिए गए स्लाॅड के अनुसार दिए गए तारीख में जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द में आनलाईन टेस्ट होगा। उसके बाद लर्निंग लायसेंस जारी किया जाएगा। आवेदक के लिए जरूरी दस्तावजों में जन्म प्रमाण-पत्र (08 वीं, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण-पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट) एवं निवास प्रमाण पत्र (आधार/वोटर आईडी) के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो और लर्निंग लायसेंस शुल्क 355 रूपए (लोक सेवा केन्द्र का अतिरिक्त शुल्क) होगा।जिले में 01 फरवरी से द्वितीय फेस में निर्मित 61 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ

चार दिन में तीन हजार 333 पशुपालकों ने 2439 क्विंटल गोबर बेचें

महासमुन्द- राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 01 फरवरी 2021 से द्वितीय फेस में निर्मित 61 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ की गई है। इनमें विकासखंड महासमुंद में 16, बागबाहरा में 17, पिथौरा में 05, बसना में 09 एवं सरायपाली के 14 गौठानों में 04 फरवरी तक कुल 4,488 पशुपालको ने अपना पंजीयन गोबर विक्रय के लिए कराया है। इनमें से 3,333 पशुपालकों द्वारा 2,439.01 क्विंटल गोबर बेचें है।

अवैध कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन

गोधन न्याय योजना की प्रत्येक जानकारी का अपलोड गोधन न्याय योजना एप में सचिव स्तर पर किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना एप में पशुपालकों के पंजीयन, गोबर खरीदी की आनलाईन प्रविष्टी समूहों एवं समूहों के सदस्यों,

समूहों को गोबर प्रदाय, समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी खाद

की मात्रा, तिथिवार टंकी में गोबर भराव, वर्मी डालने का तिथि,

खाद निकालने की प्रविष्टि की जा रही हैै। इसके अलावा गोधन से

अन्य अर्जित आय, प्राप्त खाद लैब टेस्ट इत्यादि की जानकारी

गौठान के नोडल अधिकारी के सहयोग से सचिव के माध्यम से किया जाता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/