Home छत्तीसगढ़ बैंकों के विलय का प्रस्ताव को लेकर बैंक कर्मियों ने जताया विरोध

बैंकों के विलय का प्रस्ताव को लेकर बैंक कर्मियों ने जताया विरोध

बैंकों के विलय का प्रस्ताव को लेकर बैंक कर्मियों ने जताया विरोध

बलौदाबाजार-केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2021 में दो राष्ट्रीयकृत तथा एक निजी बैंक के प्रस्तावित विलय के विरोध में आज गार्डन चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक सहित नगर के अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों ने बैंक के सामने नारेबाजी करते हुए प्रस्तावित विलय के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया।

एयर पिस्टल व् भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स के साथ ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार

संगठन सचिव मनोज साहू ने बताया कि संसद में वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री ने देश के दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा एक निजी क्षेत्र की बैंक के विलय के बात रखी थी। बैंक के नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। ऐसे विलय प्रस्ताव से कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति,वरीयता और अन्य हित भी प्रभावित होते हैं।

हॉकी, एथेलेटिक्स एवं तीरंदाजी में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण आवेदन 15 फरवरी तक

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा सरकार के इस निर्णय की कड़ी आलोचना की जाकर बैंकों के समक्ष विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया । उनके आह्वान पर आज संध्या बैंक का काम-काज निबटाने के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बैंक के सामने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए किया अनुबंध

विरोध प्रदर्शन में शाखा प्रबंधक श्याम मोहन झा,टॉम अतुल,लीड बैक अधिकारी मदनप्रसाद,

गुलशन बारला वित्तीय समावेशन और लघु बाजार के जिला विक्रय प्रभारी रायपुर,

सेमसन तिर्की स्थानीय सचिव, आशीष कुजूर,सुशील पात्रो, पूनम बंसोड़ महिला प्रतिनिधि

एवम ग्राहक सहायक,हेमलता मीरे,शोभा बारला,पुरषोत्तम देवांगन,योगेश गोरे,नवीन वासनिक

,प्रतीक लकड़ा रोहांसी, आनंद सिंह,गिरीश चंद्राकर,नीरज सिंह,बी आर बीसी,चांदनी बेहरा,राजू लाल निषाद उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/