Home Blog Page 356

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

महासमुन्द-प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में अवैध गाँजा, ब्रॉउन शुगर,नशीला दवाई, सिरप, टेबलेट जप्त करने व अपराधों के रोकथाम, अन्तर्राजिय गैंग के खिलाफ़ सटीक कार्यवाही करने पर डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक एवम टीम को सम्मानित महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया ।

पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी  के द्वारा महासमुंद जिले में विगत वर्ष 2020-21 में कोरोना लॉकडाउन जैसे महामारी में ड्यूटी के दौरान अपराध रोकथाम ,अन्तर्राजिय गिरोह को पकड़ने, पूरे राज्य में सबसे अधिक गांजा अवैध ब्राउन शुगर व नशीली टेबलेट,नशीला सिरप ,अन्य कैप्सूल आदि की तस्करी रोकने में सफलता, अर्जित करने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर आनंद छाबड़ा एवम जिला महासमुंद के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की तारीफ करते हुए इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया ।

जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण कार्ययोजना की हुई समीक्षा

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से

महासमुंद जिले में पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारी जिसमे साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत थाना सिंघोडा प्रभारी  चंद्रकांत साहू जिला विशेष शाखा प्रभारी  प्रदीप मिंज व  मीनेश ध्रुव , संदीप भाई  रवि यादव संतोष साँवरा डेविड चंद्राकर श्रीकांत भोई ,सुधीर बेहरा को भी इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया

महासमुंद पुलिस द्वारा कुल 107 प्रकरण में 185 आरोपी की गिरफ्तारी कर 69.58 क्विंटल गाँजा कीमती लगभग 10 करोड़ रुपये व 56.500 किलोग्राम वजनी गाँजा का पौधा एवम 730 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमती1.56 करोड़ रुपये व अलग अलग नशीला दवाई ,सिरप, टेबलेट जप्त कर पूरे राज्य में शीर्ष पर है।

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा,  पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी ,पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह , महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल बैंस,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा जिला रायगढ़ डीएसपी पितांबर पटेल जिला रायगढ़ आदि भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण कार्ययोजना की हुई समीक्षा

जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण कार्ययोजना की हुई समीक्षा

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह ने आज देर शाम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभाग सामंजस्य बनाकर लाभार्थियों को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 45 से 59 उम्र के सूचीबद्ध रोगियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तर्ज पर स्वास्थ्य केन्द्रांे के पाॅच किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। जिससे हम लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकें।

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से

जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण कार्ययोजना की हुई समीक्षा
fail foto

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि जिले में हितग्राहियों के टीकाकरण कार्य के लिए मैदानी अमलें घर-घर जाकर सर्वेक्षण करें और सर्वेक्षण कार्य के लिए राजस्व विभाग से मतदाता सूची प्राप्त कर लें। जिससे चिन्हांकन करने में सुविधा होगी। 45 से 59 आयु वर्ग के सूचीबद्ध रोगियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के लिए संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को एम.बी.बी.एस. डाॅक्टर उपस्थित रहेंगे और उनके स्वास्थ्य जाॅच कर उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

जिन गांवों के लोगों के हितग्राहियों का टीकाकरण कराया जाएगा। वहां पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी अनिवार्य रूप से दें तथा इसका प्रचार-प्रसार करें। जब कोई हितग्राही टीकाकरण कराने के लिए आते है तो उसकी पूरी जानकारी पंजी में संधारित करें। उन्होंने कहा कि कोरेाना वैक्सीन सेटर में लाभार्थियों को किसी भी तरह का परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में उनकेे लिए पर्याप्त छांव, कुर्सियां, पानी, पंखें, बेड, ट्रायसाईकिल, शौचालय का इंतजाम अवश्य करें। इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस हमेशा तैनात रखें।

पुलिस अधीक्षक ने की कड़ी कार्यवाही एक आरक्षक को किया सेवा से पृथक

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा, टीकाकरण अधिकारी डाॅ अरविन्द गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही संबंधित विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से

दिल्ली-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह तक इस प्रकार रहेगा । वर्षा का पूर्वानुमान 5 से11 मार्च तक मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के प्रभाव के कारण, 4 और 5 मार्च, 2021 को डब्ल्यूएचआर में हल्की छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 6 मार्च से डब्ल्यूएचआर और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने और इससे 6 से 8 मार्च के दौरान पूरे क्षेत्र में दूर-दूर तक अच्छी बारिश होने/बर्फबारी होने की संभावना है।

6 एवं 7 मार्च को जिला के 135 वर-वधु अग्नि को साक्षी मान लेगे फेरे सात

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 07 मार्च को बिजली कड़कने और बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। 06 और 07 मार्च को पंजाब में छिटपुट से लेकर कहीं-कहीं हल्की बारिश/ बूंदाबांदी होने की संभावना है। उत्तर हरियाणा, चंडीगढ़ और इससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 07 मार्च को अलग-अलग स्थानों हल्की बारिश / बूंदाबांदी होने की संभावना है।

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

इसके बाद, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों से 9 से 15 मार्च तक डब्ल्यूएचआर के प्रभावित होने की संभावना है। इस क्षेत्र में छिटपुट से लेकर दूर-दूर तक अच्छी बारिश होने/ बर्फबारी होने की संभावना है। पहले सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में कुल मिलाकर दूर-दूर तक अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं गरज/बजली चमकने की संभावना है। पहले सप्ताह के दौरान डब्ल्यूएचआर और पूर्वोत्तर राज्यों में कुल मिलाकर वर्षा की गतिविधि सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर, चार्जशीट में 33 अभियुक्त

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

11-13 मार्च 2021 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।

वर्षा का पूर्वानुमान 12 से 18 मार्च तक दूसरे सप्ताह के दौरान जम्मू और कश्मीर में सामान्य से अधिक तथा शेष डब्ल्यूएचआर और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। देश के शेष हिस्सों में सामान्य से कम या सामान्य बारिश होने की संभावना है। वर्षा का पूर्वानुमान19 से 25 मार्च तक तीसरे सप्ताह में, जम्मू और कश्मीर सहित भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तरी भारत के आसपास के हिस्सों में सामान्य के कम बारिश होने की संभावना है। किसी प्रमुख पश्चिमी विक्षोभ की कमी में दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

वर्षा का पूर्वानुमान 26 से 31 मार्च तक चौथे सप्ताह में, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। देश के शेष हिस्सों में सामान्य से कम या सामान्य बारिश होने की संभावना है। अगले दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में किसी भी तरह का चक्रवात आने की संभावना नहीं है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर, चार्जशीट में 33 अभियुक्त

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर,

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज विशेष एनडीपीएस अदालत में सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र दायर किया है । इस मामले  में अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और अन्य लोग आरोपी हैं मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विशेष एनडीपीएस अदालत में ड्रग मामले पर दायर किया चार्जशीट में 33 अभियुक्तों और 200 गवाहों के बयान दर्ज हैं। हार्ड कॉपी में 12,000 से अधिक पृष्ठ और डिजिटल प्रारूप में लगभग 50,000 पृष्ठ आज अदालत में प्रस्तुत किए गए।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

चार्जशीट में आरोपियों के नाम ड्रग टेस्ट की रिपोर्ट की कॉपी भी संलग्न है आरोपियों के काल-डिटेल की कॉपी ,बैंक स्टेटमेंट की कॉपी, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की कॉपी, ट्रैवलिंग डिटेल की कॉपी भी आरोप पत्र में संलग्न है।  ज्ञात हो कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान यदि को ड्रग से जुड़ी हुई चैट मिली थी । जिसके बाद सीबीआई ने वह चैट एनसीबी को सौंप दी थी इसके बाद इस मामले में एनसीबी की एंट्री हुई और और जांच काफी तेजी से चली ।

पुलिस अधीक्षक ने की कड़ी कार्यवाही एक आरक्षक को किया सेवा से पृथक

मालुम हो कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी जांच सीबीआई एनसीबीआई और इडी के द्वारा की गई ।

एनसीबी के द्वारा महाराष्ट्र के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और

शहर में तथा बॉलीवुड के भीतर चल रहे ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया था ।

इस मामले में बालीवुड के कई नामी-गिरामी लोगों से पूछताछ की गई थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ

भोपाल-वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण और वन्य प्राणियों को अब दिन के साथ-साथ अब रात्रि में देखने के लिये ‘रात्रि सफारी’ की सौगात दी गई। वन मंत्री वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में प्रदेश की पहली रात्रि सफारी का शुभारंभ कर रहे थे। वन मंत्री ने कहा कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रात्रि सफारी के शुरू होने से पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि वन विहार में प्रतिवर्ष 6 लाख पर्यटक आते हैं। इससे तकरीबन ढाई करोड़ वार्षिक आमदनी होती है। उन्होंने कहा कि इसके प्रारंभ होने से पर्यटकों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी होगी।

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

वन मंत्री ने कहा कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद 187 विभिन्न प्रजाति की चिड़ियों को बैटरी चलित नाव में बैठकर पक्षी दर्शन किये जा सकेंगे। उन्होंने इसके लिये बैटरी चलित दो नाव कराने के लिये पाँच-पाँच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। वन मंत्री कुंवर शाह ने ‘भोज वेटलेण्ड विन्टर बर्ड काउन्ट 2020-21’ का विमोचन भी किया।वन मंत्री ने कहा कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा और बीमार वन्य जीवों के ईलाज के मामले में हमारा प्रदेश अव्वल है।

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

वन विहार के चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं वन्य प्राणी चिकित्सक दल द्वारा घायल बाघों और वन्य प्राणियों का ईलाज कर उन्हें स्वछंद विचरण कराने में प्रशंसनीय कार्य कर वन विभाग का गौरव बढ़ाया है।

वन मंत्री कुंवर शाह ने रात्रि सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और

स्वयं रात्रि सफारी में बैठकर वन विहार का भ्रमण किया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं

वन बल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव और वन विहार संचालक अजय कुमार यादव मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

भोपाल-राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वन्य प्राणियों द्वारा मकान में पहुँचाई गई क्षति को भी प्राकृतिक प्रकोपो से होने वाली हानि की श्रेणी में शामिल किया गया है। विगत दिनों मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्राकृतिक प्रकोपो से होने वाली हानि के वर्तमान में प्रावधानित मानदंडों में संशोधन करते हुए अब किसी भी प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप या आग लगने के कारण या वन्य प्राणियों द्वारा मकान पूर्ण रूप से नष्ट किया गया हो अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ हो तो उसे भी आर्थिक अनुदान सहायता दी जा सकेगी।

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप या अग्नि दुघर्टना के साथ वन्य प्राणियों द्वारा पीड़ित परिवार के कपड़े, खाद्यान्‍एवं बर्तनों की हानि के लिए प्रति परिवार 5 हजार रूपये आर्थिक अनुदान के रूप में तथा 50 कि.ग्रा. खाद्यान्न (गेंहूँ/चावल) एवं पांच लीटर केरोसीन तात्कालिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे। इसके साथ अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं के मामलों में एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फंड) से राहत राशि व्यय में ऐसे मद भी शामिल किए गए हैं, जिनके विषय में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं था।

14 कि0ग्रा0 गांजा दो तस्कर के पास से बसना पुलिस ने किया बरामद

राज्य शासन द्वारा लिए आदेशानुसार प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त फसल के मामलों में अब देय अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो तो भी अनुदान सहायता नष्ट हुई फसल के मूल्य के बराबर देय होगी तथा प्रत्येक खाते हेतु सभी फसलों के मामले में देय राशि 5 हजार से कम नहीं होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

महासमुन्द- थाना सरायपाली क्षेत्रांतर्गत सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर 5,70,000 रूपयें का ठगी की गई। पीतल का गुम्बद देकर हो गये थे फरार, तेजाब डालने व घीसने से गुम्बद का वास्तविक रंग आया सामने। आरोपियों के खिलाफ  अपराध क्र0 85/21 धारा 420,34 भादवि0 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया

घटना इस तरह से है प्रार्थी दीपक कुमार खर्रा पिता भुरूराम खर्रा निवासी  वार्ड 07 मस्जीद रोड सक्ती जांजगीर चाम्पा जो फेरी लगाकर बर्तन बेचने का कार्य करता है। दिनांक 14.07.2020 को थाना सरायपाली क्षेत्रांतर्गत दो व्यक्ति जीतू सूर्यवंशी और चैतन लसार निवासी जांजगीर से आकर सोने का गुम्बद है। जिसे बेचने है कहकर लालच देकर 5,70,000 रूपयें का सौदा किया और रूपयें लेकर पालिस चढ़ा हुआ गुम्बद देकर ठगी कर फरार हो गये।

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में 10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद अच्छे शहर

दीपक कुमार खर्रा घर आकर गुम्बद में तेजाब डालकर और घीसकर चेक किया तो वह गुम्बद पीतल का निकला। उसके  द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना सरायपाली की टीम आरोपी के निवास स्थल जांजगीर चाम्पा में दबिश देकर दोनो आरोपी जीतू सूर्यवंशी पिता गुलाबचंद सूर्यवंशी उम्र 49 वर्ष ग्राम सुकली थाना जांजगीर और चैतन लसार पिता मोहित राम लसार उम्र 49 वर्ष ग्राम पिसौद थाना जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार किया गया

14 कि0ग्रा0 गांजा दो तस्कर के पास से बसना पुलिस ने किया बरामद

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव,  अनिल पालेश्वर,  सुकलाल भोई, अशोक बाग आर. टीकाराम नायक, भगवती साहू व टीम द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में 10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद अच्छे शहर

दिल्ली-केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आज एक ऑनलाइन आयोजन में ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और नगर पालिका कार्य निष्पादन सूचकांक 2020 की अंतिम रैंकिंग जारी की। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस आयोजन में उपस्थित थे।

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की उन शहरों के लिए घोषणा की गई जिनकी जनसंख्या दस लाख से अधिक और दस लाख से कम है। वर्ष 2020 में आयोजित मूल्यांकन प्रक्रिया में 111 शहरों ने भाग लिया। विश्लेषण में इन शहरों को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों और 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों के रूप में स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत सभी शहरों के साथ श्रेणीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने की कड़ी कार्यवाही एक आरक्षक को किया सेवा से पृथक

10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद अच्छे शहर

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहर के रूप में उभरा, इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई का स्थान रहा। 10 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में शिमला ईज ऑफ लिविंग में सर्वोच्च स्थान पर रहा, इसके बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, काकीनाडा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दावणगेरे, और तिरुचिरापल्ली रहे।

14 कि0ग्रा0 गांजा दो तस्कर के पास से बसना पुलिस ने किया बरामद

10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद अच्छे शहर

मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

इसी प्रकार ईओएलआई इंडेक्स की तरह, एमपीआई 2020 के तहत मूल्यांकन ढांचे में जनसंख्या के आधार पर नगरपालिकाओं को दस लाख से अधिक जनसंख्या वाली नगरपालिका और 10 लाख से कम आबादी वाले नगरपालिकाओं में श्रेणीबद्ध किया गया है। इंदौर सबसे अधिक रैंक वाली नगरपालिका के रूप में उभरा है, इसके बाद सूरत और भोपाल का स्थान रहा है। दस लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद शीर्ष स्थान पर रही, इसके बाद तिरुपति और गांधीनगर का स्थान रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

पुलिस अधीक्षक ने की कड़ी कार्यवाही एक आरक्षक को किया सेवा से पृथक

अनुशासनहीनता के कारण पुलिस आरक्षक को किया गया बर्खास्त
fail foto

महासमुंद-पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज विभागीय कार्यवाही करते हुए कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले आरक्षक क्र0 705 यशवंत ध्रुव को उसके लगातार अनधिकृत रूप से गैरहाजिर रहकर अनुशासनहीन आचरण के कारण सेवा से पृथक करने का आदेश पारित किया ।

6 एवं 7 मार्च को जिला के 135 वर-वधु अग्नि को साक्षी मान लेगे फेरे सात

आरक्षक यशवंत ध्रुव को कर्तव्य से गैरहाजिर रहने पर उसकी गैरहाजिर अवधि 18 बार को एल आर-24 के तहत निराकरण किया गया है तथा आरक्षक की 03 प्राथमिक जांच लंबित है व आरक्षक दिनांक 08.11.2020 से लगातार अपने कर्तव्य से गैरहाजिर है जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने कड़ी विभागीय कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04.03.2021 को आरक्षक 705 यशवंत ध्रुव को सेवा से पृथक करने का अंतिम आदेश जारी कर दिया है ।

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

एसडीएम ने ली पटवारी और आर.आई की बैठक

महासमुन्द-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने अपने कार्यालय सभाकक्ष में पटवारी एवं आर.आई. की बैठक ली। उन्होंने भू-बंटन, वनाधिकार, पट्टा वितरण, भू-राजस्व की वसूली आदि के संबंध में समीक्षा की। एसडीएम सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटवारी अपने हल्का क्षेत्र में अतिक्रमण एवं सरकारी कार्याें की अलग से रिपोर्ट बनाकर साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर आमजन को उसका फायदा पहुचाएं।

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में

उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने जायज काम के लिए तहसील कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाना पड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ें मुद्दों और समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को तत्काल हटानें की कार्यवाही की जाए। सीमांकन, विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, वसूली, प्राकृतिक आपदा में सहायता राशि पर समय-सीमा में कार्यवाही करें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

6 एवं 7 मार्च को जिला के 135 वर-वधु अग्नि को साक्षी मान लेगे फेरे सात

6 एवं 7 मार्च को जिला के 135 वर-वधु अग्नि को साक्षी मान लेगे फेरे सात

महासमुन्द- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग इस महीनें गरीब परिवार की 135 कन्याओं का विवाह कराने जा रही है। सामूहिक विवाह का आयोजन शनिवार 6 मार्च से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा ने बताया कि 6 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन बिरकोनी चण्डी मंदिर परिसर में होगा। इस विवाह आयोजन में 75 कन्याओं के हाथ पीलें होंगे। इसी प्रकार इसी तारीख को बागबाहरा विकासखण्ड के खल्लारी मंदिर कैम्पस 20 कन्याओं का विवाह होगा। 7 मार्च को पिथौरा विकासखण्ड के सांकरा में 40 जोड़ें के साथ 135 कन्या विवाह बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

6 एवं 7 मार्च को जिला के 135 वर-वधु अग्नि को साक्षी मान लेगे फेरे सात

मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को लड़की की शादी करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और उसे किसी अन्य व्यक्ति पर पूर्ण रूप से निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 25 हजार रूपए का व्यय किया जाएगा। इसमें 19 हजार रूपए की उपहार सामग्री, एक हजार रूपए नगद दिए जायेंगे। बाकि 5 हजार रूपए विवाह के विभिन्न आयोजन में खर्च होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत कार्डधारी परिवारों की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजनांतर्गत लाभ दिया जाता है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25 हजार रूपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/