Home Blog Page 344

अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू

अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू

रायपुर- पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास और अपराधियों में भय होना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षणरत पुलिस अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इससे कार्याें में विश्वास और दृढ़ता का संचार होता है। पुलिस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान केन्द्रित करें, जिससे आपके कार्याें की सराहना हो और लोग हमेशा आपको अच्छे रूप में याद करें। उन्होंने आम जनता के प्रति व्यवहार में संवेदनशील रहने के साथ ही कानूनी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए अपराधियों के विरूद्ध कड़ाई बरतने की सीख दी। उक्त बाते गृहमंत्री साहू ने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में शिलान्यास व् उद्घाटन कार्य के दौरान कहा ।

सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार

अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में 35 लाख 55 हजार रूपए की लागत से निर्मित कार्याें का उद्घाटन और 85 लाख 81 हजार रूपए के कार्याें का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित थे। मंत्रीद्वय ने प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षकों को सम्बोधित भी किया और सिम्यूलेटर कक्ष में स्वयं पिस्टल चलाकर फायरिंग ट्रेनिंग और ड्राइविंग सिम्यूलेटर का अवलोकन किया।

अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में अपराधों पर नियंत्रण में तेजी आई है और अपराधियों पर कार्रवाई भी त्वरित हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में अकादमी की स्थापना के उपरांत अकादमी में लगातार सुविधा एवं संसाधनों में वृद्धि हो रही है। आने वाले समय में यह अकादमी सभी सुविधाओं और संसाधनों से परिपूर्ण होगा। गृह मंत्री ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने प्रशिक्षुकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। अकादमी के निदेशक जी.पी. सिंह ने राज्य पुलिस अकादमी के गतिविधियों और उपलब्धियों पर पावरपाइंट के जरिए प्रस्तुतिकरण दिया। अकादमी उप निदेशक डॉ. संजीव शुक्ला ने आभार प्रकट किया।

अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू

मंत्री द्वय ने अकादमी परिसर में 35 लाख 55 हजार रूपए की लागत से निर्मित 9 कार्याें का उद्घाटन किया। इनमें वाहन पार्किंग शेड, ड्राइविंग सिम्यूलेटर, एटीएम प्रवेश द्वार, सीआईएटी परिसर में नलकूप उत्खनन, स्वीमिंग पुल का जीर्णोंद्धार, टू-व्हीलर पार्किंग स्टैण्ड, नव निर्मित तालाब, कॉन्फ्रेंस रूप एवं परिसर का विद्युतीकरण शामिल है। इसी तरह 85 लाख 81 हजार रूपए की 6 कार्याें का शिलान्यास किया। इनमें ओपन स्टेप्स स्टेडियम एवं आउटर शॉवर, कॉन्फ्रेंस हॉल, साउंडप्रूफिंग एवं ओपन स्टडी, सड़क चौड़ीकरण, परेड ग्राउंड वन व्यू कटर, पीएसआई-डीएसपी छात्रावास की मरम्मत और पीएसआई हॉस्पिटल का विद्युतीकरण शामिल है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संगीता पीटर्स सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की सहकार्यशाला में जिला संगठको ने लिया हिस्सा

ashok giri gosvaami

महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय जिला संगठको की बैठक सहकार्यशाला रेडक्रॉस भवन कलेक्ट्रेड परिसर रायपुर में सम्पन्न । बैठक में राज्य भर से सभी जिले के जिला संगठक उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार साहू राज्य शाखा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक जिले के जिला संगठको से जानकारी प्राप्त कर आगामी कार्य योजना संबंधित जानकारी दिया।

सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार

उन्होंने सभी विद्यालय, आईटीआई, महाविद्यालय नर्सिंग कालेज, पालटेक्निक कालेज, कृषि महाविद्यालय, सहित समस्त शिक्षण संथाओं में रेडक्रॉस का दल गठित करने, के साथ साथ महाविद्यालय में प्रति छात्र। 40 रुपये तथा विद्यालय में 30 रुपये वार्षिक शुल्क का नियम है। अंशदान की राशि जिलांश 10 प्रतिशत राज्यांश 20 प्रतिशत की राशि, DD बनाकर जमा करने , रेडक्रॉस की राशि रेडक्रॉस निर्देशिका के अनुसार ही ब्यय करने एवम अन्य मद में किसी भी परस्थितियों में ब्यय नही करने संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया।

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की सहकार्यशाला में जिला संगठको ने लिया हिस्सा

जिले में रक्तदान शिविर लगाना, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना, तथा प्रत्येक जिले में रेडक्रॉस कार्यालय में बोर्ड लगवाना, ऑफिस हेतु एक लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, एक भृत्य की व्यवस्था कर राज्य कार्यालय को शीघ्र सूचना देने कहा गया। रेडक्रॉस वालेटयर्स को प्राथमिकता के साथ कोविड़ वैक्सीन लगवाने कहा गया।
इसी प्रकार जिले में संचालित रेडक्रॉस एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर्स, वालेटयर्स, स्थाई सदस्यों की जानकारी जिलासंघठको द्वारा दिया गया।

भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची

रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की सहकार्यशाला में जिला संगठको ने लिया हिस्सा

सभी जिलों में रेडक्रॉस सोसायटी का गहन सदस्यता अभियान चलाने, विकासखंड प्रभारियों की नियुक्ति करने का निर्देश राज्य सचिव द्वारा दिया गया। महासमुन्द जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी द्वारा जिले में कोरना 19 संक्रमण काल मे रेडक्रॉस द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दिया गया। बैठक के अंत मे सभी जिलासंघठको को रेडक्रॉस जैकेट प्रदाय किया गया। उक्त जानकारी लेखा पाल एवं वालेटयर्स रेडक्रॉस महासमुन्द द्वारा दिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार

सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार

प्रयागराज-थाना बहरिया जनपद प्रयागराज अंर्तगत सौतेली माँ के द्वारा एक 8 वर्षीय बच्चे की हत्या करने के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,आरोपी के खिलाफ थाना बहरिया में अपराध क्रमांक 46/21 भादवि की धारा 302,201 के तहत कार्यवाही की गई।

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

घटना की जानकारी इस प्रकार है मृतक अब्दुल खालिद पिता निसार अहमद वजीराबाद उर्फ कालूपुर थाना बहरिया प्रयागराज अपनी सौतेली माता के साथ अपने घर में रहता था वह घर से अक्सर भागता रहता था, वह 14 मार्च को शाम अंधेरा होने पर वह घर से भाग रहा था तो उसकी सौतेली माँ आरोपी यासमीन उसको खींचकर घर में लाने का प्रयास कर रही थी परंतु वह नहीं आ रहा था, तो क्रोधित होकर उसने मृतक अब्दुल खालिद की गर्दन को जोर से मरोड़ते हुए दीवार से सिर को जोरदार तरीके से टकरा दिया। चुकि वह 8 वर्ष का था इस कारण वह यह मार नहीं कर पाया और वहीं पर गिर पड़ा । आरोपी के द्वारा किए गए इस कृत्य के कारण बच्चे की गर्दन की हड्डी टूट गई थी और उसके सिर पर प्राणघातक चोटे आ गई थी जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची

 सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

आरोपी यासमीन जब यह जान चुकी कि बच्चे की मौत हो गई है तो वह अपने बचाव और घटना को छिपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को घर के पीछे थोड़ी दूर पर स्थित पानी के गड्ढे में डाल दिया और यह सूचना फैला दी कि बच्चा घर से गायब है । आरोपी महिला ने थाने पर आकर बच्चे के घर से गायब होने तथा पानी में डूबने की मौत होने की सूचना दी ।

मृतक की सगी मां रजिया बेगम मौके पर जिसके द्वारा 16 मार्च को सौतेली माँ यासमीन के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट  थाना बरिहा में अपराध पंजीकृत कराया गया । विवेचना के दौरान मिले उपलब्ध साक्षी और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध कबूल किए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक गंगा पार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फूलपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना बहरिया छोटे लाल यादव, चंद्रमा यादव, लालसा मौर्या व् अर्पित कुमार का सहयोग रहा ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

नोएडा-थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा दो अंतर राज्य शातिर चोर को गिरफ्तार किया है उसके पास से सेक्टर 19 नोएडा के पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार के घर से चोरी हुई 22 लाख 65 हजार 349 रुपए,पद्मभूषण का पदक, एक स्वर्ण पदक के अलावा सोने के आभूषण विदेशी करेंसी सहित सिक्के बरामद किए गए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व् उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली

मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा शातिर चोर मदन मोहन दास पिता करुणकर दास निवासी ग्राम माचड़ा खैरा सोरो उड़ीसा लोकेश पिता रामसूगरत निवासी ग्राम मजरोहीडी थाना देसरी जिला वैशाली बिहार द्वारा गुरुग्राम सेक्टर 24 हरियाणा से नोएडा सेक्टर के निवासी पदम भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार के घर में चोरी हुए सामान जिसमें 22 लाख 65 हजार 339 रुपए एक पदम भूषण एक और पदक सोने के जेवरात और कीमती पत्थर को उसके पास से बरामद किया गया है।

25 प्रकरण की सुनवाई राज्य महिला आयोग के द्वारा की गई

22 लाख नकदी सहित सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची

गिरफ्तार आरोपी चोरी करने के लिए दिल्ली राजधानी क्षेत्र व देश के विभिन्न बड़े शहरों में जस्ट डायल इंटरनेट के माध्यम से घरों में काम जैसे कूक आदि की नौकरी ढूंढ कर अच्छे घरों में नौकरी प्राप्त कर लेते हैं और मौका ही मिलते ही अपने अन्य साथी की मदद से घर में चोरी को अंजाम देकर सामान को ले जाकर दुसरे जगहों पर सामानों को बेचते थे। इस प्रकार से देश के कई हिस्सों में वारदात को अंजाम दिए हैं ।

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

वर्तमान में आरोपी मदन मोहन दास सेक्टर 19 नोएडा में अपने साथी लोकेश की मदद से प्रसिद्ध मूर्ति के घर जस्ट डायल के द्वारा कुक के रूप में नौकरी प्राप्त की थी । मौका लगते ही 9 मार्च को बड़ी मात्रा में रुपए और स्वर्ण आभूषणों के सामान को चोरी कर लिए। आरोपी हिंदी अंग्रेजी के अलावा उड़िया मराठी भोजपुरी व अन्य 10 से ज्यादा भारतीय भाषा को जानते हैं जिससे अच्छे घरों में उनको आसानी से नौकरी मिल जाती थी । आरोपी मदन मोहन दास व लोकेश की जान पहचान व दोस्ती हरियाणा के एक जेल में हुई थी जहां पर दोनों एक साथ सजा काट रहे थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

25 प्रकरण की सुनवाई राज्य महिला आयोग के द्वारा की गई

25 प्रकरण की सुनवाई राज्य महिला आयोग के द्वारा की गई

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज दूसरे दिन रायपुर के शास्त्री चौक स्थित आयोग कार्यालय में महिलाओं से सम्बंधित 25 प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में एक जोड़े का पुनर्मिलन हुआ, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी लिखित शर्तें बनाई और दोनों ने सहमति देते हुये अपने अपने हस्ताक्षर किये। महिला आयोग द्वारा दोनों को समझाइश दी गई कि दोनों राजीखुशी से अपना जीवन-यापन करें। आयोग ने प्रकरण को समाप्त नहीं करते हुए 2 माह की निगरानी के लिये रखा है।

भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची

25 प्रकरण की सुनवाई राज्य महिला आयोग के द्वारा की गई

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय प्रकरण के मामले में आपसी राजीनामा से प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। वहीं उपस्थित अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराया गया कि विश्वविद्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन तत्काल करें और आंतरिक परिवाद समिति गठन प्श्चात उसका पोस्टर अपने परिसर में आवश्यक रूप् से लगवाये।

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

एक प्रकरण में समझाइश दी गई कि सेवा में निम्नता या स्थानांतरण और अनियमितता से बचने के लिये महिला आयोग ना आयें। विभागीय सेवा में कमी होने पर या तबादला होने पर विभागीय प्रक्रिया के तहत उच्चाधिकारी को शिकायत किया जा सकता है। ऐसा न करते हुए महिला आयोग में शिकायत की है, जो महिला आयोग के अधिकार क्षेत्र का नहीं होने के कारण प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया है। आयोग ने कई पक्षकारों के उपस्थित नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित क्षेत्र की पुलिस के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस तरह से आयोग द्वारा 25 प्रकरणों की सुनवाई की

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची

भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची

दिल्ली-कोरोना महामारी अभी भी जारी है, इस जंग में छोटे देशों को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां सिर्फ संसाधनों की बात नहीं है, बल्कि बात संसाधनों के बंटवारे का भी है। भारत की वैक्सीन मैत्री देशों के लिए आशा की किरण बन कर सामने आई है। 71 देशों में पहुंच भारत की वैक्सीन ने कईयों का भारत का मुरीद बना लिया है, जिसमें अब कई महान क्रिकेटर भी हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व् उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली

कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ने में भारत निर्मित वैक्सीन दुनिया के लिए उम्मीद बन रही है। भारत ने 20 जनवरी को सबसे पहले भूटान और मालदीव को वैक्सीन भेजी थी और सफ़र तेज़ी के साथ जारी है। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड, जिमी एडम, रामनरेश सरवण, रिची रिसर्चडन ने भारत को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की भी सराहना की।

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

महामारी से लड़ने के लिए भारत दुनिया को पूरी तरह से मदद कर रहा है। क्वॉड देशों ने भी एक बड़ी पहल करते हुए भारत में वैक्सीन निर्माण और आपूर्ति की क्षमता बढ़ोने के मकसद से सहयोग देने की बात कही है। अमेरिका इसमें तकनीकी मदद, जापान वित्तीय मदद और ऑस्ट्रेलिया आपूर्ति को सुदृढ़ करने में मदद करेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व् उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व् उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली

दिल्ली-अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने बुधवार को राजधानी वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. 78 वर्षीय जो बाइडेन को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट’ में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम अमेरिका को एकजुट करेंगे. अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी और अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा।

जो बाइडेन के शपथ लेने से पहले कमला हैरिस ने देश के 49वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस सोनिया सोटोमायोर ने उन्हें शपथ दिलाई. 56 वर्षीय कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला उपराष्‍ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है.शपथ ग्रहण समारोह के बाद अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस पहुंचकर 46वें संयुक्त राज्य अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला. पद संभालते ही जो बाइडन ने कई बड़े फ़ैसलों पर हस्ताक्षर किए हैं।

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व् उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली

टीकाकरण व् सेम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश,मास्क नहीं लगाने पर होगा जुर्माना

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के साथ-साथ 17 कार्यकारी कार्यवाहियों पर कदम उठाया है. जिसमें से पहले कार्यकारी आदेश के तहत सभी अमेरिकियों को कोविड-19 के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जलवायु परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका के दोबारा शामिल होने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिका आज से 30 दिन बाद पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल हो जाएगा।

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

राष्ट्रपति बाइडेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ रिश्तों को बहाल करते हुए डॉ एंथोनी सी फॉसी को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख बनाया है. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों में मुस्लिम बहुल देशों पर लगाई गई यात्रा-पाबंदियों को हटाने का भी फैसला लिया गया है और विदेश मंत्रालय को जल्द ही वीजा प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।

जून महीने से खुलेंगे इन जगहों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कलेक्टर ने की समीक्षा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व् उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर शपथ लेने पर बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर जो बाइडेन को मेरी हार्दिक बधाई. मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं।

पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भी अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई. यह एक ऐतिहासिक अवसर है, भारत और अमेरिका के संबंधों को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए मैं उत्सुक हूं. भारत-अमेरिका की साझेदारी विश्व के लिए फायदेमंद होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

1,48,995 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व संकलित

जयपुर- मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में स्टेट जीएसटी एंटीइवेजन तृतीय, राजस्थान ने जयपुर स्थित दो फर्मो के विरूद्ध लगभग 51 करोड़ रूपये के फर्जी बिलों के कारोबार को उजागर किया है। विशेष आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर स्थित इन फर्मो द्वारा फर्जी बिल जारी किये जाने की जानकारी विभाग को प्राप्त हुई थी। एंटीइवेजन राजस्थान तृतीय के अधिकारियों द्वारा उक्त दोनो फर्मो का डाटा एनालिस्टिक के द्वारा विश्लेषण किया गया और जॉच की गई।

फाइलेरिया मुक्ति अभियान 22 से 27 मार्च तक जिले में

जांच के दौरान पता चला कि इन फर्मो के व्यवसाय स्थल घोषित पते मौजूद नहीं है। यह भी ज्ञात हुआ कि फर्मो के संचालक के द्वारा कूटरचित दस्तावेजों से पंजीयन प्राप्त कर केवल कागजों पर ही माल का क्रय विक्रय दर्शाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों द्वारा फर्म के संचालक के आवास की जांच की गयी और वो पता भी गलत पाया गया।

पीएम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए गृहमंत्री साहू

विशेष आयुक्त ने बताया कि इन फर्मो के द्वारा 51 करोड रुपये राशि की बिक्री दर्शायी गयी है और इसमें लगभग 5 करोड़ रुपये की आईटीसी का दुरूपयोग करना प्रथम दृष्टया पाया गया हैै। इन फर्मो के क्रेडिट लेजर में उपलब्ध राशि 1.06 करोड़ रूपये की आईटीसी को विभाग द्वारा ब्लॉक करवा दिया गया है। विभागीय अधिकारियों कें द्वारा इन फर्मों से माल खरीद करने वाली दिल्ली एवं हरियाणा स्थित फर्मों की जांच हेतु संबंधित राज्यों के अधिकारियों को भी पत्र लिखा जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

फाइलेरिया मुक्ति अभियान 22 से 27 मार्च तक जिले में

कोविड-19 से मृत 231 प्रकरणों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
fail foto

महासमुन्द- कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के बाद आगामी 22 से 27 मार्च 2021 तक जिले से फाइलेरिया जैसे बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए की गई तैयारियों की स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थानीय चिकित्सक ने फाइलेरिया संबंधित बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया (हाथी पांव) से संक्रमित हो सकता है। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर एक से दो वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा खिलाई जाएगी।

पीएम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए गृहमंत्री साहू

फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलेगा 22 से 27 मार्च तक जिले में रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

कलेक्टर डोमन सिंह ने फाइलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने और अपने आस-पास गंदा पानी इकट्ठा न होनें की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर की सलाह पर दवाई का सेवन करें। उन्होंने कहा कि साल में एक बार दवा खाकर इस बीमारी का रोकथाम एवं नियंत्रण कर सकते हैं। गर्भवती महिला और गम्भीर रूप से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवाई सभी को खानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डाॅक्टरों की सलाह से तथा वह खाली पेट न खाएं और दवा स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही खाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डीपीएम रोहित कुमार वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

टीकाकरण व् सेम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश,मास्क नहीं लगाने पर होगा जुर्माना

महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार जिला को मिला प्रथम स्थान

बलौदाबाजार-कोरोना टीकाकरण एवं सेम्पल जांच की गति में और तेजी लाई जाएगी। वर्तमान धीमी प्रगति से कोरोना की दूसरी लहर को रोक पाने में कठिनाई होगी। कलेक्टर सुनील जैन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड टीकाकरण के लिए गठित टास्क फोर्स एवं मानीटरिंग समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह में कोविड संक्रमण की गति बढ़ी है। कोरोना प्रोटोकाॅल का कठोरता से पालन एवं सेम्पल जांच कराये जाने पर ही इसे काबू में किया जा सकता है।

जिला पंचायत सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, सीएमएचओ डाॅ खेमराज सोनवानी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब और ज्यादा सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। मास्क नहीं पहनने वालों से अब बढ़े हुये दर 200 रूपये के हिसाब से चालानी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। शिक्षा विभाग के बीईओस ने बैठक में कोरोना की जांच और टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों तक लोगों को पहुंचाने का संकल्प लिया है।

पीएम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए गृहमंत्री साहू

टीकाकरण व् सेम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश,मास्क नहीं लगाने पर होगा जुर्माना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए जिले में 39 केन्द्र तैयार किये गये हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई गई है। जरूरत अब लोगों को इन सुविधाओं का लाभ उठाने की है। यह सुविधा निःशुल्क है। फिलहाल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को शत-प्रतिशत टीका लगाने की व्यवस्था है। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष तक अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है।

टीकाकरण व् सेम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश,मास्क नहीं लगाने पर होगा जुर्माना

केंद्र की योजना-जल जीवन मिशन, हर घर को मिलेगा नल से पानी- भेखलाल साहू

सीएमओ ने बताया कि जिले में 15 मार्च तक 2 लाख 13 हजार व्यक्तियों के सेम्पल जांच किये गये हैं। इनमें 9 हजार 954 पाॅजीटिव्ह प्रकरण सामने आये हैं। जिले में अब तक 159 लोगों की मौत कोरोना से रिपोर्ट की गई है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कोरोना अन्य विशेष लक्षणों के साथ संक्रमित कर रहा है। डाॅ. सोनवानी ने कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। बल्कि विगत कुछ सप्ताह से लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से संक्रमण का दर बढ़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी भी मास्क पहनना, हाथ को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी बनाये रखना ही बचने के रामबाण उपाय हैं।

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

कलेक्टर ने नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में मुनादी के जरिये बचाव के उपायों के बारे में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संचालित हो रहे स्कूलों में भी कोरोना सेम्पल जांच शिविर लगाये जाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि सतर्क रहना ही कोरोना का बेहतर इलाज है। उन्होंने टीके लगाने की सुविधा का काफी विस्तार हुआ है। सभी जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुखों को लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने और स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने बेपरवाह लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने कहा कि इसे अभियान के तौर पर चलाया जाये और बढ़ी हुई दर पर 200 रूपये वसूली की जाये। उन्होंने चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों से भी अपेक्षा रखी है कि बिना मास्क के आये ग्राहकों को सामग्री न दें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/