भोपाल-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी खेल अकादमियों के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यदि खिलाड़ी पोस्ट कोविड के बाद राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, तो उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप एसओपी तैयार करें। खेल मंत्री ने बुधवार को भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोटर्स अकादमी में सेलिंग गेम की गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं।
खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि इसके अलावा प्रशिक्षकों की आवश्यकताओं, प्रत्येक अकादमी के सपोर्ट स्टाफ आदि के लिए भी अलग एसओपी तैयार करें। उन्होंने कहा कि इससे दक्षता, गुणवत्तापूर्ण आउटपुट और प्रदर्शन में एकरूपता हासिल होगी।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सिंधिया ने सेलिंग अकादमी के प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों की डाइट, बोट, अन्य सहायक उपकरणों, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी, टेलेन्ट सर्च आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर एशियन सेलिंग फेडेरेशन के अध्यक्ष मालव श्रॉफ, प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, न्यूट्रिनिस्ट आराधना शर्मा, स्पोर्ट्स साइंस सेन्टर के चीफ डॉ. जिन्स थॉमस मैथ्यू, म. प्र. वॉटर स्पोर्ट्स सेलिंग के चीफ कोच जी एल यादव उपस्थित थे।
दिल्ली-प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर 22 से 25 सितंबर 2021 तक अमेरिका की यात्रा पर रहेगे। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भारत अमेरिकी व्यापक-वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेगे इसके अलावा वे उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात भी करेगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत की जाएगी।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ व्यक्तिगत रूप से पहले क्वाड नेता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगे। यह सम्मेलन इस वर्ष मार्च में हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन के परिणामों की प्रगति के बारे में विचार विमर्श करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य की गतिविधियों की प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री से भी चर्चा करेगे इन देशों के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के बारे में तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर उपयोगी विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। प्रधानमन्त्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के समापन में भाषण देगे जिसमें वैश्विक चुनौतियां खासकर कोविड-19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
पीएम मोदी के इस अमेरिका यात्रा से अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा रणनीतिक भागीदारों जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे ले जाएगी।
बलौदाबाजार-शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने की उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा किए। इस दौरान शाकंभरी बोर्ड के चार अन्य सदस्य पवन पटेल, अनुराग पटेल,दुखुवा पटेल और हरीलाल पटेल भी उपस्थित रहें। बैठक में विभाग के सहायक संचालक,सभी उद्यान अधीक्षक एवं ग्रा.उ.वि. अधिकारी मौजूद थे।
अध्यक्ष पटेल ने कहा कि सभी योजानाओं का पूर्ण क्रियान्वयन करने एवं राशि को नियमानुसार व्यय कर किसानों को अधिक से अधिक लाभांवित करने की निर्देश दिये गये। साथ ही वर्तमान में संचालित योजनाओं को प्रचार प्रसार करते हुए किसानों की सूची बनाकर अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को मांग पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब उद्यानिकी फसलों को भी शामिल कर दिया गया है। इसका भी विस्तृत प्रचार कर किसानों को लाभांवित करनें के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है।
इसके अलावा धान लगाने वाले कृषकों कों समझाईश देकर सब्जी और फलदार पौधों कों लगानें हेतु प्रोत्साहित करने कहा ताकि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनें आय को बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में अन्य राज्य की तरफ जानें वाले किसानों को पहचान कर उनकों सब्जी की खेती हेतु योजनानुसार लाभ देने एवं ग्रामों में खाली पड़ी शासकीय भूमि कों सरपंच एवं ग्रामसभा के माध्यम से ग्राम के महिला अथवा पुरूष समूह के सब्जी की खेती हेतु प्रदान करनें के निर्देश दिए है।
डी.एम.एफ की मदद से कृषकों को उन्नत औजार प्रदान करनें,खनन प्रभावित क्षेत्रों में ड्रिप प्रतिस्थापन कराने हेतु प्रस्ताव स्वीकृति कलेक्टर को देनें निर्देशित किया गया है। ताकि खनन प्रभावी क्षेत्रों के कृषक ड्रिप के माध्यम से कम पानी में अधिक रकबे में सिंचाई कर सके एवं उनकी मजदूरी की राशि की भी बचत हो सके और अधिक लाभ ले सकें। जिले में कोल्डस्टोरेज की संभावना को तलाशने एवं सब्जी के रखने हेतु एक कोल्डस्टोरेज के लिए हितग्राही चयन करने का भी निर्देश दिया गया है। इस बैठक के दौरान सहायक संचालक आर एस वर्मा समेत सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
महासमुंद-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर एवं महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी गाँवो का दौरा कर संगठन विस्तार के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं की भी जानकारी ले रही है।जिसके तहत आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर एवं विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने ग्राम बम्हनी का दौरा किया, ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान गौठान का निरीक्षण किया जहां ज्ञात हुआ कि कुछ दिन पहले रोका छेका अभियान के समय दिखावा के लिए लगभग 250 की संख्या में गौवंश इस गोठान में रखा गया था वर्तमान में 150 के आस पास ही गौवंश इस गौठान में है ।
जानकारी लेने से ज्ञात हुआ कि जिम्मेदार ऑफिसर के निर्देश पर लगभ 100 गौवंशो को छोड़ दिया गया,20-25 गौवंश की भूख से मौत हो गई है । मृत गौवंश को छुपाने के लिए पॉलीथिन में लपेटकर रखा हुआ है। वहा के सरपंच से फोन बात करने से पता चला कि गौवंशो के चारा के लिए किसी भी प्रकार का फंड सरकार के द्वारा मुहैय्या नही कराया जाता,मौके पर पैरा की व्यवस्था भी नही थी।
गौठान के चौकीदार को पिछले 18 माह से वेतन ही नही दिया गया है, उनकी हालत बेहद दयनीय है, गोबर खरीदी बन्द है, पूर्व का भुगतान अभी तक नही हुआ है,गोठान निर्माण में सामग्री सप्लायरों का भुगतान पिछले दो साल से नही हुआ है, महिला समूहों को किनारे कर,अपने रिश्तेदारों से मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा है, जबकि पूरे गोठान का काम वहां के दो महिला समूहों के जिम्मे है।
आम आदमी पार्टी ने आज महिलाओं और ग्रामीणों से चर्चा कर कहा यदि एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारी नही करते हैं तो पार्टी ग्रामीणो के साथ आंदोलन के लिए मुखर होगी जिसकी जिम्मेदारी संबंधित आला अफसरों की होगी। इस बैठक और संगठन निर्माण अभियान में हेमा साहू,भगवती देवी रात्रे,राधा सेन,टेमन साहू,आश कुमारी बघेल,इना साहू,मानबाई साहू,मंगलीन बाई, सरोजनी बाई, पार्वती,थानु राम बघेल,लक्ष्मण रात्रे,भोक्को राम,कार्तिक राम,कमल यादव,पंकज पटेल,छोटू साहू,भूपेंद्र साहू,पप्पू साहू,अमरीका साहू,किशन साहू,राजन यादव,हेमलाल पाल, सुखनन्दन सोनवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिन्हें आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
दिल्ली-केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने थकान की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पायलटों के समान वाणिज्यिक वाहनों (Commercial Vehicles) के ट्रक चालकों के लिए वाहन चलाने (Driving) के घंटे तय करने पर जोर दिया है। गैर-सरकारी सह-चयनित व्यक्तिगत सदस्यों के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (NRSC) की बैठक में आज उन्होंने अधिकारियों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) में ऑन-बोर्ड स्लीप डिटेक्शन सेंसर लगाने की नीति पर काम करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने परिषद को हर दो महीने में बैठक करने और अपने अपडेट साझा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला सड़क समिति की बैठकें नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखेंगे।मंत्रालय द्वारा 28.07.2021 को नए एनआरएससी का गठन किया गया था। बैठक में सभी 13 गैर-सरकारी सह-चयनित व्यक्तिगत सदस्यों ने भाग लिया।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सदस्यों ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।मंत्री ने सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा के विविध क्षेत्रों में काम करने की सलाह दी ताकि सड़कों पर लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके और सदस्यों से एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को एनआरएससी सदस्यों के साथ करीबी समन्वय में काम करने और उनके सुझावों को प्राथमिकता से लागू करने का भी निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को एक मासिक पत्रिका में पेश किया जाएगा।
महासमुंद- 05 स्कूली बच्चें Covid+ मिलने के बाद क्षेत्र के स्कूल व् आंगनबाड़ी केंद्र 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है सभी बच्चों की उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष के बीच है। चिकित्सकों की निगरानी में सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बाग़बाहरा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकमा में मौसमी बीमारी के चलते बच्चों की एंटीजन से कोविड टेस्टिंग की जाँच की गई। एंटीजन जाँच में 5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिलें। इन बच्चों की आरटीपीसीआर से भी जाँच की गई है। जिसकी जाँच रिपोर्ट नहीं आई है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को फ़िलहाल सात दिनों के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग करने को कहा है। स्कूल में लगभग 340 बच्चें पढ़तें है। मामला सामने आने पर स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया की मौसमी बीमारी के चलते बच्चों की जाँच की गई। जाँच में 5 स्कूली बच्चें कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से भी जाँच की गई जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है। फ़िलहाल बच्चों को होम आइसोलेशन कर निगरानी में रखा गया है। वही उन्हें ज़रूरी दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। पूरे बाग़बाहरा ब्लाक में पात्र लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। यानि यहाँ शत-प्रतिशत टीकाकारण हुआ है।
दिल्ली-केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, पुरुषोत्तम रूपाला ने आज केंद्रीय क्षेत्र के फ्लैगशिप कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत, मत्स्य सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से एम्स रायपुर द्वारा संचालित होने वाली टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए एक पायलट परियोजना की शुरूआत की। छत्तीसगढ़ मत्स्य सहकारी समितियों के सदस्य अब एम्स रायपुर के डॉक्टरों से अपनी चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने पायलट परियोजना की शुरूआत करने के लिए डॉ. नितिन एम. नागरकर, निदेशक और सीईओ, एम्स, रायपुर को 50 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए कहा कि इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छत्तीसगढ़ मत्स्य सहकारी समितियों के सदस्यों को जब कभी चिकित्सा की आवश्यकता होगी, वे टेलीमेडिसिन सुविधा के माध्यम से अपने दूरस्थ इलाकों से ही एम्स, रायपुर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से संपर्क कर सकेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमारे देश में टेलीहेल्थ सेवाओं के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं अर्बन शहरों में बहुत ही ज्यादा केंद्रित हैं, जबकि गांवों और तटीय क्षेत्रों जैसे दूरदराज इलाकों के लोग ऐसे लाभों से अभी भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित दुनिया में, टेलीहेल्थ सहित प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक बन चुकी हैं। मत्स्यपालन और मत्स्यपालन सहकारी समितियों से संबंधित लोगों को गुणवत्तापूर्ण मध्यवर्ती परामर्श सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने में सहायता करेगा।
एम्स, रायपुर द्वारा स्टार्टअप क्रियाकलाप के रूप में अगले तीन वर्षों के लिए प्रस्तावित इस परियोजना को पीएचसी पाटन (दुर्ग जिला), पीएचसी साजा (बेमेतरा), पीएचसी रतनपुर (बिलासपुर), पीएचसी धमतरी (धमतरी) और एम्स रायपुर (रायपुर) नामक पांच केंद्रों से पायलट मोड में शुरू किया जा रहा है। यह केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार, एनसीडीसी और एम्स रायपुर का एक संयुक्त प्रयास है।बाद में, इस परियोजना के अंतर्गत और भी जिलों को शामिल किया जाएगा।
एमडी, एनसीडीसी संदीप नायक ने बताया कि सुविधाओं की शुरूआत करने के साथ ही सरकार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी-अपनी सहकारी समितियों से जुड़े मछुआरा और महिला मछुआरा समुदाय के बीच स्वास्थ्य असमानताओं की खाई को भरना है।
टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरूआत करने का निर्णय इस बात को जानने के बाद लिया गया कि सहकारी समितियों के कई सदस्य दूरस्थ इलाकों में रहने, गरीबी या कोविड के डर के कारण चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाने से बच रहे थे। दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का पदार्पण होने से मत्स्य समुदाय के बीच स्वास्थ्य जागरूकता भी उत्पन्न होगी।” उन्होंने बताया कि परामर्श के बाद अगर यह लगा कि रोगी को और ज्यादा विशेष उपचार की आवश्यकता है तो एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध होगी।
रायपुर- सड़क दुर्घटना में मृत डायल 112 के वाहन चालक के परिजनों को पुलिस अधीक्षक डायल.112 द्वारा दिया गया
10 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया इस दौरान डायल 112 के संचालकगण मौजूद रहे ।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर बाइसन .1 डायल 112 का वाहन चालक नरेन्द्र खवास निवासी बस्तर जिला बस्तर का दिनांक 06.12.2020 को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । जिसके समूह बीमा का 10 लाख रूपये का चेक पुलिस अधीक्षक डायल .112 द्वारा मृतक के माता-पिता को राजधानी रायपुर मे उप पुलिस अधीक्षक के.पी.एस. धुर्वे एवं पुनीतराम सिन्हा तथा टाटा प्रोजेक्ट मैनेजर बिक्रम सिंह विवेक सिंह डायल 112 के आरआई रवि उपाध्याय निरीक्षक संतोष शुक्ला उप निरी वासुदेव परगनिहा राजेश शाही की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए साहित्यिक पक्षधरता,तैयारी,पोस्टर युद्ध व् स्वरूचि भोज सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है । साहित्यिक पक्षधरता-वह प्रगतिशील विचारधारा के पक्षधर है।शोषण के खिलाफ ही लिखते थे।अपनी रचनाओं में पूंजीवाद को नकारते थे। एक रोज मेरे घर पधारे।मैंनै दरवाजे पर उनका स्वागत किया।रिक्शेवाले को उन्होंने दस रूपये का नोट दिया।
रिक्शे वाले ने कहा,साहबजी!महंगाई बहुत बढ गयी है।गरमी भी सखत पड रही है।एक सवारी का यहां तक बीस रूपया होता है,दस और दे दिजिये। इस पर वे नाराज हो गये।गुस्से से काँपने लगे,अरे लूट मचा रखी है।तुम लोगों के लिये हम कितना संधर्ष कर रहे हो जानते हो।
रिक्शेवाले ने सिर से टपक रहे पसीने को गंदे गमछे से पोंछा, अपनी मेहनत का पैसा ही तो मांग रहे है,बाबुजी!इस तरह से हमारा शोषण मत किजिये।दस रूपये दे दिजिये।देर हो रही है। इस बार उनका गुस्सा सांतवे आसमान पहुंच गया।बोले ,मजदूर होकर हम साहित्यकारों से जबान लडाते हो,शोषण की बात करते हो?सीधी तरह से दस रू.लो और चलते बनो।
रिक्शे वाले ने दस रूपये का नोट लौटाते हुए कहा,बाबू जी हम गरीब मजदूर है ,एक दिन भूखे रह लेंगे। उन्होंने दस का नोट वापस जेब मे रख लिया,एक गंदी गाली दी और बडबडाये,सबकी चमडी मोटी हो गयी है,सब सिर पर चढ़ गये है।
तैयारी
वे लगभग भागते हुए घर पहुंचे।आलमारी खंगालने लगे। पत्नी ने पूछा,ए जी,क्या हो गया।क्या ढूंढ रहे हो।
उन्होंने बताया ,कुरता पाजामा और खादी के कपडे। पत्नी ने आश्चर्य से पूछा,आज अचानक।तुम तो यह सब पहनते नहीं।
उन्होंने रहस्यमयी ढंग से मुस्कुराते हुए कहा,अब पहनना होगा।चुनाव की तिथि की घोषणा हो गयी है।अब यह ही काम आयेंगे।पांच साल मे एक बार। हमारी रोजीरोटी का साधन है यह।इस बार मेरी लालबती पक्की।
झटपट निकाल दो ।ड्राईक्लीन करवा लाता हूं।अब चुनाव तक रोज इसकी जरूरत होगी।और भी ढेर सारी तैयारियां करनी है। पत्नी चुप रही।वह जानती थी कि जरूर किसी पार्टी वाले ने ईन्हें आश्वासन दिया होगा कि टिकीट दिलवा देंगे या जीतने पर कोई पद दे देंगे।हर पांच साल मे यही होते चला आया है। पर होता कुछ नहीं. उल्टे जेब से रूपये खर्च होंगे और समय भी। पर वह यह भी जानती थी कि पतिदेव मानेंगे नहीं. और इस मोहपाश मे हमेशा की तरह फंस जायेगे।जैसा कि हर बार आम जनता के साथ होता है।हर चुनाव मे.विकास की बात होती है।पर,प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद अपने विकास मे लग जाता है।
पोस्टर युद्ध
अभी अभी टीवी पर न्यूज सुनकर हटा।एक राज्य के दो बड़े शहरों में दो अलग पार्टी वालों ने जगह-जगहपोस्टर लगवाये।विषय यह था कि महामारी के इस कठिन दौर में जन प्रतिनिधि लापता। एक राजनीति में रूचि रखने वाले मित्र से पूछा-” इस तरह आपस में लड़ने से क्या लाभ?यह समय तो एक दूसरे के साथ मिल कर जनसेवा करने का है।जनता पर इन सबका क्या प्रभाव पड़ेगा”
मित्र हँसे-“भाई ,यह पोस्टर युद्ध है।राजनीति में इसका अपना महत्व है।
यह एक शस्त्र की भूमिका निभाता है।आम आदमी थोड़ी देर के लिये विचलित होता है।फिर अपने पेट की खातिर रोजी-रोटी के चक्कर में फँसा रहता है।” “आगे चुनाव में इन बातों का प्रभाव पड़ता होगा न।”-मित्र से फिर पूछा।
मित्र ने कहा-“देखिये, राजनीति का गणित अलग होता है।हमारे देश की जनता भोली है।वे जल्दी ही सब भूला देती है।और फिर इन महारथियोंँ को जन सामान्य को लुभाने के अनेक तरीके आते है।” थोड़ा रूक कर फिर बोले-“और मजे की बात यह कि ये लोग अपने आलीशान बंगलों में एयरकंडीशनर में बैठ कर हँस हँस कर इसकी समीक्षा बैठक भी करते है।”
आजकल की राजनीति में यह आम बात है।आप भी टीवी पर इसे देखो और भूल जाओ।यही सच है।”
शादी का सीजन चल रहा था। काफी दिनों से घर पर रहकर,घर का खाना खाकर लोग ऊब गये थे।वे एन्जॉय करना चाह रहे थे।फिर आज तो हद हो गयी।चार निमंत्रण एक साथ मिले।आफिस के मित्रों मे हडकंप मच गया ।सारी पार्टियां एक ही रोज है,कहाँ कहांँ जाये।खाने के शौकीन मुंगेरी लाल ने तो यहाँ तक कह दिया कि….एक ही दिन क्यों म. रहे है।अलग अलग दिनों मे रखते तो हर जगह अलग अलग व्यंजन खाने का आनंद आता।
मैंने पूछा,”-अब क्या करोगे?” वह बोले-“पता लगाते है कि किसके यहां अच्छा माल बना है।वहीं पहले चलेंगे।सौ रूपये का लिफाफा देंगे ,तो कुछ तो वसूल करना ही पडेगा न।” मैंने कहा-“यह तो तुम्हारी आदत में शामिल है।,सौ की जगह दो सौ रूपये वसूल नहीं लेते,कोई काम नहीं करते ।तुम्हारी इस रूचि से तो पूरा आफिस परीचित है।”
परिचय
महेश राजा
जन्म:26 फरवरी
शिक्षा:बी.एस.सी.एम.ए. साहित्य.एम.ए.मनोविज्ञान
जनसंपर्क अधिकारी, भारतीय संचार लिमिटेड।
1983से पहले कविता,कहानियाँ लिखी।फिर लघुकथा और लघुव्यंग्य पर कार्य।
दो पुस्तकें1/बगुलाभगत एवम2/नमस्कार प्रजातंत्र प्रकाशित।
कागज की नाव,संकलन प्रकाशनाधीन।
दस साझा संकलन में लघुकथाऐं प्रकाशित
रचनाएं गुजराती, छतीसगढ़ी, पंजाबी, अंग्रेजी,मलयालम और मराठी,उडिय़ा में अनुदित।
पचपन लघुकथाऐं रविशंकर विश्व विद्यालय के शोध प्रबंध में शामिल।
कनाडा से वसुधा में निरंतर प्रकाशन।
भारत की हर छोटी,बड़ी पत्र पत्रिकाओं में निरंतर लेखन और प्रकाशन।
आकाशवाणी रायपुर और दूरदर्शन से प्रसारण।
पता: महेश राजा वसंत /51,कालेज रोड़।महासमुंद।छत्तीसगढ़।
493445
मो.नं.9425201544
महासमुन्द। जिला पंचायत में पदस्थ एक लिपिक पर लेनदेन कर ग्राम पंचायत सचिवों का ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सचिव संघ ने यह आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से करते हुए उक्त लिपिक को यहाँ से हटाकर अन्यत्र जिले में स्थान्तरित करने की मांग की है।
पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सुनील साहू व नारायण साहू सहित संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला पंचायत में पदस्थ लिपिक उदयभान राय द्वारा सचिवों के स्थानान्तरण व अन्य कार्यों के लिए राशि की मांग की जाती है।
उक्त लिपिक करीब 20 से 25 सालों से यहाँ पदस्थ है। लिहाजा उनके द्वारा मनमानीपूर्वक व्यवहार किया जाता है। वर्तमान में सचिवों के स्थानांतरण में भी नियमों को तक पर रखकर सचिवों का तबादला किया गया है। जिसमें मोटी रकम ली गई है। जिन सचिवों का एक-दो माह पूर्व ट्रांसफर हुआ है और जॉइनिंग भी नहीं ले पाए हैं, उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया है।
उक्त लिपिक की कार्यशैली से सचिवों को मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिपिक को महासमुन्द जिले से हटाकर अन्यत्र जिले में स्थानांतरण करने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।