Home खेल हॉकी, एथेलेटिक्स एवं तीरंदाजी में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण आवेदन 15 फरवरी तक

हॉकी, एथेलेटिक्स एवं तीरंदाजी में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण आवेदन 15 फरवरी तक

बिलासपुर शहर में खेलो इण्डिया के तहत सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस प्रारंभ

7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी खेल मंत्रालय ने

बलौदाबाजार-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर में भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत खेलो इण्डिया सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रषिक्षण प्रदाय किया जायेगा।

रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास,भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं, खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाऐगी। रायपुर एवं बिलासपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 9 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक बालिकाएं जो हाॅकी,एथलेटिक्स, तीरंदाजी में रूचि रखते है तथा बिलासपुर या रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।

एयर पिस्टल व् भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स के साथ ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार

हॉकी, एथेलेटिक्स एवं तीरंदाजी में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण आवेदन 15 फरवरी तक

जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल माह फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। ल जिसके स्थान एवं तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक बालिकाओं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जायेगा जिसमें जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10 बालक 10 बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक 12 बालिका, तीरंदाजी में 6 बालक 6 बालिका है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए किया अनुबंध

राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निःशुल्क खेल प्रशिक्षण,शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।

जनवरी 2016 से प्राध्यापकों का लंबित एरियर्स का होगा भुगतान आदेश जारी

जिले के ऐसे खिलाड़ी बालक बालिकाएं जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो

बिलासपुर या रायपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं।

वह अपना नाम,पिता का नाम, जन्म तिथि,

पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर,खेल का नाम, अपने

अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी प्रस्तुत कर

कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी,खेल एवं युवा कल्याण,

कस्तूरबा गांधी परिसर मेंन रोड़ बलौदाबाजार में अपना पंजीयन,

दिनांक 15 फरवरी 2021 तक करा सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक

जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 98066-69903 तथा

98274-61266 में सम्पर्क किया जा सकता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/