Home छत्तीसगढ़ सोमवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 76-78 कोरोना के नए...

सोमवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 76-78 कोरोना के नए मरीज मिले

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-23 नवम्बर सोमवार को जिला में 76 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 76 है।

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,5948 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 44 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4970, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुन्द 26 बागबाहरा 09 पिथौरा 11 बसना 20 सरायपाली 10 है । इस तरह से आज जिले में कुल 76 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

बलौदाबाजार जिला में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

कोरोना के 78 नए मामलों की पुष्टि

बलौदाबाजार-जिले में कोविड के 78 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं आज 134 मरीज़ डिस्चार्ज किये गए। जिले में आज एक मौत भी रिकार्ड की गई। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज लक्ष्य से ज्यादा 2007 नमूने कोरोना जांच के लिए गए। आज मिले 78 पॉजिटिव प्रकरणों में बलौदाबाजार ब्लॉक से 27, भाटापारा से 2, बिलाईगढ़ से 20, कसडोल से 4, पलारी से 7 और सिमगा से 5 मामले शामिल हैं।

बिलाईगढ़ ब्लॉक निवासी 37 वर्षीय पुरुष की आज जिला कोविड अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना के अलावा वे अन्य जटिल बीमारी से ग्रस्त थे। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6681 हो गई है। इनमें से 6051 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 525 लोग बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 105 हो गई है।

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com