महासमुंद- पिथौरा मुख्य मार्ग पर स्थित खल्लारी स्थापना मंदिर करमापटपर परिसर पर आसपास के ग्राम प्रमुखों एवं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा व पंचायत के सरपंच उप सरपंच एवं पंचों की उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया जिसमे आगामी नवरात्र पर्व मनाने एवं निर्माणाधीन मंदिर को गति प्रदान करने संबंधी विषय पर चर्चा की गई।
पूर्व में बनाई गई समिति को भंग कर नई मंदिर समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष चोवा राम साहू को बनाया गया।वहीं अन्य समिति पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष तुलसीराम बरिहा, वीरेंद्र शुक्ला, हीरा ठाकुर, कोषाध्यक्ष पुनीत राम साहू, लक्ष्मी नारायण पटेल, सचिव मन्नूठाकुर, गोवर्धन पटेल, महामंत्री मिरकेतन पटेल, नारद बरिहा, युगल ठाकुर गुलाब ठाकुर व् ईश्वर ठाकुर को बनाया गया है ।
संरक्षक के पद पर गणेश शर्मा, रोहित साहू, किशोर गुप्ता, महावीर अग्रवाल, चंद्रहास साहू, दिलेश्वर चंद्राकर, मानसिंह बरिहा, साहेब लाल बरिहा, भोज राम वर्मा, मनोहर पटेल और विशेष आमंत्रित सदस्यों में बागबाहरा कला पंचायत के सरपंच, पंच, व पदाधिकारी शामिल है। इसके साथ ही संचालक रामप्रवेश पारकर एवं पुजारी कैलाश शंकर दुबे होंगे। सभी लोगों ने आगामी नवरात्र पर्व को धूमधाम से मनानेका निर्यण लिया गया ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/