Home छत्तीसगढ़ किसानपुत्र के नाते यह कहता हूं कि कृषि बिल से देश की...

किसानपुत्र के नाते यह कहता हूं कि कृषि बिल से देश की दशा व् दिशा बदलेगा-चुन्नीलाल

Kisan Chaupal

महासमुंद- विधानसभा के ग्राम भोरिंग में विगत दिनों महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू ने किसान चौपाल में क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर जनकल्याणकारी कृषि बिल के बारे में विस्तार से चर्चा किए. सांसद साहू ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा वर्तमान समय पूरा विश्व कोविड-19 के कहर से थर्रा रहा है हम सबके सावधानी एवं सूझबूझ से इस बीमारी से विजय पा सकते हैं ।

केंद्र में बैठे मोदी सरकार की सूझबूझ जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण प्रत्येक जनधन खाते में 500-500 सौ रुपये की राशि किसानों को ₹6000 किसान सम्मान निधि एवं 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज व्यवसायियों के लिए लागू किया गया ।गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक परिवार को राशन और 1 किलो चना मुफ्त दिया जा रहा है

वित्तीय अनियमितता के कारण लेखापाल को वित्तीय प्रभार से किया गया मुक्त

Kisan Chaupal-1

covid-19 अगले कुछ हफ्तों में फेलूदा टेस्ट के शुरू होने की उम्मीद-केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

देश के मुखिया नरेंद्र मोदी किसानों की चिंता हुई और किसानों की आमदनी दुगुनी करने की कार्य योजना शुरू हुआ और उसी को पूरा करने ऐतिहासिक कृषि बिल पास हुआ जो पूर्ण रूप से किसान हित में है और कांग्रेस के लोग इसी जनकल्याणकारी कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं मैं प्रत्येक विधानसभा में जाकर जन चौपाल में कृषि बिल की सच्चाई के बारे में चर्चा करता हूं एवं किसान का बेटा होने के नाते यह विश्वास दिलाता हूं यह बिल देश की दशा और दिशा बदल देगा

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 53-43 नये मरीज़ की हुई पुष्टि

सांसद साहू ने कहा महासमुंद जिला में सिंचाई के साधन की कमी है कोडार एवं केशवा जलाशय में जलभराव नहीं हो रहा है विगत वर्ष से लगातार प्रयास कर छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह कर रहा हूं कि सिकासेर बांध के अतिरिक्त पानी को महासमुंद बागबाहरा विकासखंड में नाला बनाके लाने का कार्य किया जाए जिससे सिंचाई की आधी व्यवस्था का समाधान हो सकता है पर आप सब जानते हैं कांग्रेसी सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।

पटना में अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप बरामद

किसान चौपाल को पूर्वराज्य मंत्री पूनम चंद्राकर नगरपंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर मोती साहू ने भी संबोधित किया ।मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल राधेश्याम साहू चैनु साहू पार्वती साहू संसद प्रतिनिधि रोहित चंद्राकर अरविंद पहरे नरेंद्र साहू सशि साहू एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com