Home छत्तीसगढ़ किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार,धान का MSP बढ़ा,किसानों को होगा फायदा-...

किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार,धान का MSP बढ़ा,किसानों को होगा फायदा- अमृता चन्द्राकर

किसानों के हित मे उठाया गया कदम

धान की समर्थन मूल्य बढ़ी,किसानों को होगा इससे फायदा- अमृता चन्द्राकर

बागबाहरा-पूर्व सभापति कृषि स्थायी समिति जिला जनपद अमृता नरेंद्र चन्द्राकर ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा धान सहित कई खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की स्वीकृति दिए जाने को किसानों के हित मे उठाया गया कदम बताया। यह आंकड़ा धान के पिछले साल की खरीद की तुलना में 72/ प्रति क्विंटल ज्यादा है।

स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इंपेनलमेण्ट के लिए आवेदन 25 जून तक

धान के एमएसपी में वृद्धि से किसान भाई- बहनों की आय बढ़ने के साथ उनके जीवन स्तर में भी काफी सुधार होगा। डी.ए.पी.रासायनिक खाद की मूल्य को यथावत रखने अनुदान राशि में वृद्धि तथा निःशुल्क कोरोना वैक्सीन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देते हुए खल्लारी क्षेत्र की समस्त जनता औंर किसान भाईयों की ओर से कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है।

देश के 9,50,67,601 किसानों को मिला PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

धान की समर्थन मूल्य बढ़ी,किसानों को होगा इससे फायदा- अमृता चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ में अब तक आज 64.2 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज

ज्ञात हो कि विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कृषि उपज की सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान की है। जो इस तरह से है-

धान (सामान्य) 1868 से 1940 धान (ग्रेड ए) 1888 से 1960, ज्वार (हाइब्रिड) 2620से 2738 ज्वार (मलडंडी) 2640 से 2758, बाजरा 2150 से 2250, रागी 3295 से 3377, मक्का 1850 से 1870 तुअर (अरहर) 6000 से 6300, मूंग 7196 से 7275, उड़द 6000 से 6300, मूंगफली 5275से 5550 , सूरजमुखी के बीज 5885 से 6015, सोयाबीन (पीली) 3880 से 3950, तिल 6855 से 7307, नाइजरसीड 6695 से 6930 कपास (मध्यम रेशा) 5515 से 5726,कपास (लंबा रेशा) 5825 से 6025 हुई है धान (ग्रेड ए), ज्वार (मलडंडी) और कपास (लंबे रेशे) के लिए लागत के आंकड़े को अलग से शामिल नहीं किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/