Home छत्तीसगढ़ किसान और किसानी से बीजेपी का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं-डॉ रश्मि...

किसान और किसानी से बीजेपी का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं-डॉ रश्मि चन्द्राकर

dr.rashmi

महासमुंद-जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को याद दिलाया समर्थन मूल्य और बोनस पर किस तरह छत्तीसगढ़ की पूर्व बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की थी बीजेपी के लिए किसान सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा रहा है किसान और किसानी से बीजेपी का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं।

केंद्र सरकार द्वारा जो किसान बिल लाया गया है वह पूरी तरह किसान विरोधी बिल है अगर बीजेपी को किसानों की इतनी ही फिक्र है तो किसान सम्मान निधि की राशि छत्तीसगढ़ के हर किसान के खाते में तय समय पर आती पर इससे विपरीत स्तिथि में है किसान सम्मान निधि की योजना जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर जी ने कहा कि सांसद चुन्नीलाल साहू जी जिस एमएसपी की बात कर रहे हैं वह बिल में क्यों नहीं इसका जवाब सांसद चुन्नीलाल साहू को छत्तीसगढ़ के किसानों को देना चाहिए।

सड़क निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ पांच लाख 86 हजार की स्वीकृति

sosayti
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने पर 5 सिलेंडर किया गया जप्त

केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि बिल लाया गया है जिससे कि किसान दर बदर भटकने मजबूर होंगे किसानों की सुविधा के लिए उनके आसपास मंडी की व्यवस्था की गई तो क्यो किसान अपनी उपज बाहर जाकर बेचे सांसद चुन्नीलाल साहू किसान हितेषी होने का नाटक करना बंद करें तब कहां थे जब छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या कर रहे थे तब कहां थे जब बीजेपी सरकार में छत्तीसगढ़ किसान किसानी छोड़ रहे थे।

ग्राम सिंघरुपाली में एक ग्रामीण के घर से अवैध सागौन इमारती लकड़ी बरामद

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में किसानों से वादा किया था आज उन वादों का फल है किसान कर्जा मुक्त हुए किसानों की आय बढ़ रही किसान फिर से किसानी की ओर लौट रहे आज छत्तीसगढ़ में किसान हितैसी कांग्रेस सरकार है यही वजहा है कि छत्तीसगढ़ का किसान आज खुश है जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि बिल लाया गया है इससे किसान पूरी तरहा बड़े उद्योगपति के हाथों की कठपुतली बन जायेंगे उनकी उपज की कीमत वो अपने दर पर खरीदेगे जो कि किसानों के हित मे नही होगा।

हमसे जुड़े :