Home Uncategorized शाउमाविद्यालय खल्लारी व् गबौद में लहराया तिरंगा शान से

शाउमाविद्यालय खल्लारी व् गबौद में लहराया तिरंगा शान से

शाउमाविद्यालय खल्लारी व् गबौद में लहराया तिरंगा शान से

महासमुंद-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी में स्वतंत्रता दिवस के 75 वे राष्ट्रीय पर्व में विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर अध्यक्ष तारेश साहू ने अपने उद्बोधन के माध्यम से देश के वीर शहीदों व महापुरुषों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुये कहा की देश के वे सभी महापुरुष, वीर शहीदों के कुर्बानी से आज हम स्वतंत्र है। इसलिए स्वतंत्रता के महत्व को समझने देश के सभी महापुरूष व शहीदों के बताये मार्ग पर चलने की जरुरत है। साथ ही एक दुसरे के प्रति मन से सम्मान की भावना रखने की जरुरत है। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को निजाम कन्हापुरिया, फिरोज खाॅन, सविता चन्द्राकर ने भी सम्बोधित किया। आयोजन का संचालन व्याख्याता एल.डी.चन्द्राकर ने किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता को कई ऐतिहासिक सौगातें दी CM बघेल ने

शाउमाविद्यालय खल्लारी व् गबौद में लहराया तिरंगा शान से

इस अवसर पर मनहरण गुप्ता, मिल्लुराम साहू, बरुण यादव, देविका बघेल, एल.डी. चन्द्राकर, सुमन चन्द्राकर, भुषणलाल सिरसौर, मनोज साहू, देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर, राजेन्द्र चौहान, हिमांचल साहू, देवकुमार साहू, सुभाष साहू, पुरी हरपाल, वेणुका साहू, सरोज सिंग, रिंकु ध्रुव, सोनवती, गिलहरे व अमीन प्रधान संहित स्कुलीय बच्चे भी उपस्थित रहे।

गबौद में निकाली जनजागरूकता रैली

खल्लारी- ग्राम पंचायत गबौद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडोत्तोलन के बाद सरपंच तरुण व्यवहार द्वारा समस्त पंचायत पदाधिकारियों शिक्षक गण के साथ ग्राम में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के सम्बंध में जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया ।

शाउमाविद्यालय खल्लारी व् गबौद में लहराया तिरंगा शान से

सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला निर्माण पर डॉ .ऋषिराज पाण्डेय की विशेष रिपोर्ट

सरपंच ने बताया कि वो पंचायत का विकास कोरोना कॉल में रुकता हुआ देख सकते हैं

किंतु अपने पंचायत के लोगों को

कोरोना से हताहत होते नई देख सकतें इसलिए गाँव का पूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी है ।

इस दौरान  उपसरपंच विक्रम दीवान,बेनुराम दीवान, धर्मेंद्र ध्रुव, शकुंतला व्यवहार,

तुलसी दीवान, सुरेखा दीवान, नीरा यादव, सावित्री यादव, कार्तिका दीवान,

अहिमन दीवान, अभिमन्यु गायकवार्ड प्रधानपाठक, नंदकुमार चंद्राकार,

जितेंद्र दीवान, टिकम दुबे, भूषण साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/