Home छत्तीसगढ़ पीजी कॉलेज को मिला इंग्लिश मिडियम कॉलेज का सौगात

पीजी कॉलेज को मिला इंग्लिश मिडियम कॉलेज का सौगात

जल्द होगी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई, संसदीय सचिव का किया गया अभिनंदन

पीजी कॉलेज को मिला इंग्लिश मिडियम कॉलेज का सौगात

Mahasamund:- पीजी कॉलेज में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ होगा। जिला मुख्यालय में इंग्लिश मीडियम कॉलेज की सौगात मिलने पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन किया गया।

कॉलेज से रहा है लगाव

महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके ईमानदारीपूर्वक मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्याार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राजनीति में सक्रियता के कारण आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। कॉलेज से उन्हें शुरू से लगाव रहा है। छात्र हित व कॉलेज हित के लिए उनसे सीधे संवाद किया जा सकता है।

तेलंगाना सरकार की योजनाओं को देश के लिए मॉडल के रूप में लेना चाहिए-जुगनू

उन्होंने कहा कि गौरव का विषय है कि पीजी कॉलेज में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय सौगात के रूप मे मिला हाए जो जल्द प्रारंभ होगा। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जनभागीदारी अध्यक्ष होने के नाते विद्याथियों के अध्यापन के लिए जनभागीदारी से सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति कराई गई है। नियुक्त कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के साथ ही जनभागीदारी मद से कार्यरत कर्मचारियों के निधन पर अनुग्रह राशि बीस हजार उनके परिजनों को प्रदान करने की स्वीकृति की गई है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, जनभागीरदारी समिति के सदस्य हरिकृष्ण भार्गव, सन्नी लुनिया, योगेश गंडेचा, रमाकांत गायकवाड़, अमन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, ममता चंद्राकर, कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डा अनुसूईया अग्रवाल, जनभागीदारी समिति प्रभारी डा दुर्गावती भारती, प्रो श्रीमती करूणा दुबे, डा रीता पांडे, डा मालती तिवारी, डा ईपी चेलक, एमआर धीवर, अजय कुमार राजा, रजेश्वरी सोनी, डा वैशाली हिरवे, सी खलको, एमएस वर्मा, डा आरके अग्रवाल, शशि सोनी, वेद देवांगन, केशर कश्यप, कुंदन देवांगन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा तथा आभार अजय राजा ने किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द