Home छत्तीसगढ़ दो राईस मिल को नियमों की अवहेलना करने पर किया गया सील-कोंडागांव

दो राईस मिल को नियमों की अवहेलना करने पर किया गया सील-कोंडागांव

धान उपार्जन आदेश के उल्लंघन एवं बैंक गारंटी जमा न करने पर हुई कार्यवाही

दो राईस मिल को नियमों की अवहेलना करने पर किया गया सील-कोंडागांव
fail foto

कोण्डागांव- बुधवार को केशकाल विकासखण्ड के गौरगांव स्थित दो राईस मिल सृष्टि अक्षत उद्योग एवं गारका स्थित अली राईस मिल पर धान उपार्जन आदेश के उल्लंघनके लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा Pushpendra Kumar Meena के निर्देश पर मिल को सील करने की कार्यवाही की गई।

Joint Collector पवन कुमार प्रेमी के नेतृत्व में SDM केशकाल डीडी मण्डावी, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक केशकाल द्वारा संयुक्त दल गठित कर गौरगांव स्थित उद्योग पहुंचे। जहां मिल मालिकों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर मिल के दरवाजों पर ताला लगाकर सील कर दिया गया। इस दौरान मिल में 138 कट्टा धान भी रखा पाया गया।

राजनांदगांव जिले में तीन राईस मिलों में खाद्य अधिकारियों की टीम ने दी दबिश

दो राईस मिल को नियमों की अवहेलना करने पर किया गया सील-कोंडागांव
fail foto

शहर में अवैध होर्डिंग्स, फै्लेक्स लगाने वालों के खिलाफ पालिका चलायेगी अभियान

ज्ञात हो कि सृष्टि अक्षत राईस मिल में 04 दिसम्बर को दल द्वारा जांच की गई थी। जिसमें मिल संचालकों द्वारा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग धान उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 6 (1)(2)(3) एवं 12 का उल्लंघन पाया गया। जिसके तहत् आज मिल पर कार्यवाही हुई। सृष्टि अक्षत उद्योग राईस मिल में अनुबंध अनुसार कुल 112000 क्विंटल उठाव किया जाना था, जिसमें अब तक DO के अनुसार 85280 क्विंटल ही धान का उठाव किया गया। जिसके अनुसार जमा योग्य चांवल 57137.60 क्विंटल था। जिसमें से मिलर द्वारा 55032.02 क्विंटल ही जमा किया गया था। जबकि 2105.58 क्विंटल चांवल जमा कराना शेष है।

इसी प्रकार अली राईस मिल द्वारा Bank guarantee जमा नहीं की गई थी एवं धान के उठाव हेतु अनुबंधित मात्रा का उठाव नहीं किया गया था। जिसके लिए मिल पर कार्यवाही की गई। समाचार लिखे जाने तक पंचनामे की कार्यवाही जारी थी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कलेक्टर द्वारा कई बैठकों के माध्यम से इन दो राईस मिल के संचालकों को धान के नियत समय में उठाव एवं उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। इसके पश्चात् भी मिल संचालकों द्वारा गंभीरतापूर्वक काम न किये जाने पर कार्यवाही की जा रही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/