Home देश PM मोदी 26 को MGR चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित...

PM मोदी 26 को MGR चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

PM मोदी 26 को MGR चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे
फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमिलनाडु के डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में कुल 17,591 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।

निजी क्षेत्र के बैंकों को सरकारी बिजनेस नहीं देने की रोक हटी- फैसला

विश्वविद्यालय का नामकरण तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम. जी. रामचंद्रन के नाम पर रखा गया है। इसके साथ कुल 686 संबद्ध संस्थान हैं, जिनमें चिकित्सा, दंत चिकित्सा, फॉर्मेसी, नर्सिंग, आयुष, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के विषयों को समाहित किया गया है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का किया जाए कड़ाई से पालन-CM

ये संस्थान, जिसमें 41 मेडिकल कॉलेज, 19 डेंटल कॉलेज, 48 आयुष कॉलेज, 199 नर्सिंग कॉलेज, 81 फ़ार्मेसी कॉलेज और बाकी विशेष पोस्ट-डॉक्टरल मेडिकल और संबद्ध स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं, तमिलनाडु के कोने-कोने तक फैले हैं।

मैसर्स सीकोन व् भारतीय नौसेना का अनुबंध

मैसर्स सीकोन (एसईसीओएन), विशाखापट्टनम के साथ 19 फरवरी 2021 को भारतीय नौसेना ने आठ मिसाइल सह गोला बारूद वाली नौकाओं के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इन नौकाओं की डिलिवरी 22 जुलाई से शुरू होने वाली है।

बिलासपुर जिला को राष्ट्रीय अवार्ड PM किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियान्वयन पर

इन नौकाओं का इस्तेमाल किसी भी मिशन पर मिसाइलों को लाने- ले जाने

और गोला-बारूद की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

परियोजना भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में

एक और मील का पत्थर साबित होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/