Home छत्तीसगढ़ भागवत कोसरिया की स्मृति में बनेगा एक करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त...

भागवत कोसरिया की स्मृति में बनेगा एक करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन-संसदीय सचिव चन्द्राकर

संसदीय सचिव के प्रयास से मिली स्वीकृति

खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- समाजसेवी स्व भागवत कोसरिया की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण होगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से भवन निर्माण के लिए एक करोड़ की स्वीकृति मिली है। राशि की स्वीकृति दिलाने पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

एक नया आयाम व् विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट-महिला कांग्रेस सचिव उषा श्रीवास

संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि स्व भागवत कोसरिया की समाज के प्रति त्याग एवं समाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी स्मृति में समाज के लोगों ने सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की मांग थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षित कराया था। दो मार्च 2021 को स्व भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

स्व भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दिलाने पर नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, धरमदास महिलांग, त्रिभुवन महिलांग, एस चंद्रसेन, एसआर बंजारे, दिनेश बंजारे,

जय कोसरिया, भुनेश्वर मारकंडे, अलखराम चतुरवेदानी, गिरधर आवड़े,

विजय बांधे, हीरा बंजारे, कुंजू रात्रे, महेंद्र ओगरे, डायमंड कोसरे आदि ने

संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/