Home टेक्नोलॉजी अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

 भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास शुरू किये हैं

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज चेन्नई में अनेक प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) भी सौंपा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास शुरू किये हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास विश्‍व की सबसे पुरानी भाषा तमिल के महाकवि सुब्रमण्यम भारती के लेखन से प्रेरित है। उन्‍होंने कहा आइए हम हथियार बनाएं, आइए हम कागज बनाएं, आइए हम कारखाने बनाएं, आइए हम स्कूल बनाएं, आइए हम वाहन बनाएं, जो आगे बढ़ सकें और उड़ सकें। आइए हम जहाज बनाएं जो दुनिया को हिला सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि दो में से एक रक्षा गलियारा तमिलनाडु में है। इस कॉरिडोर को पहले ही 8100 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताएं प्राप्त हो गई हैं।

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी, टूटी दो मंजिला शराब की दुकान

अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने

 

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु पहले से ही भारत का एक प्रमुख ऑटो मोबाइल विनिर्माण केन्‍द्र है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को भारत के टैंक विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते देखा है। अर्जुन मेन बैटल टैंक मार्क-1ए के बारे में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मैं स्वदेशी रूप से डिजाइन और विनिर्मित यह टैंक सेना को सौंपते हुए गर्व का अनुभव कर रहा हूं। यह टैंक स्वदेशी गोला-बारूद भी उपयोग करता है। तमिलनाडु में बना हुआ टैंक देश की सुरक्षा के लिए उत्तरी सीमाओं में उपयोग किया जाएगा। यह भारत की एक जुट भावना- भारत के एकता दर्शन को दर्शाता है।

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान दिए जाने से यह क्षेत्र पूरी गति से आगे बढ़ेगा। हमारे सशस्त्र बल भारत के साहस के प्रतीक हैं।

इन्होंने समय-समय पर यह दर्शाया है कि वे अपनी मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ हैं।

इन्‍होंने समय-समय पर यह भी दर्शाया है कि भारत शांति में विश्वास रखता है।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

भारत हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा।

इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री,

उपमुख्यमंत्री, तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष, तमिलनाडु के उद्योग मंत्री भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/