Home छत्तीसगढ़ प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

उमरदा बांध परिक्षेत्र एवं मुड़मार में प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

महासमुन्द-ग्राम पतेरापाली उमरदा बांध परिक्षेत्र में 14 फरवरी को प्लास्टिक कचरा का सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि,विभिन्न समाजिक संगठनो व् अन्य लोगो ने अपना योगदान दिया । 

इस कार्यक्रम में नुरेन चन्द्राकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि व सामाज सेवी लोकेश चन्द्राकर सहित आस्था वुमन सोशियल संस्था तारिणी चन्द्राकर एवं टीम,रोल बोल क्लब एवं टीम सुधा पींचा,नई पहल महासमुन्द टीम अग्रज शर्मा ,ग्राम पतेरापाली से सरपंच जय सुधा चन्द्राकर, हेमन्त चन्द्राकर, लोकेश चन्द्राकर, परिवर्तन फाउंडेशन भरत साहू एवं टीम,ग्राम मुड़मार से हरीश चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर, अंकुश चन्द्राकर ,आशीष चन्द्राकर एवं समस्त ग्रामवासी शामिल थे।

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

इसके अलावा हमर भुइयां से प्रफुल्ल दुबे एवं प्रशांत श्रीवास्तव ,दो कदम प्रकृति की ओर से संजय साहू,सुमित साहू,अभिषेक डेनियल, डेविड कंवर, तृप्ति साहू, छोटी साहू,हमर भुइयां टीम से नुरेन चन्द्राकर ,नितेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव ,महावीर इंटरनेशनल महासमुन्द से रविन्द्र जैन,यादव महासभा से राजू यादव,द एन्जॉय ग्रुप से खेमू यादव,कुर्मी युवा जागृति संघ चेतन चन्द्राकर, परवाह से मृत्युंजय चन्द्राकर, दैनिक हरिभूमि से रत्नेश सोनी,मयंक गुप्ता,अश्वनी सोनी,हेमन्त लुनिया,अभिषेक शर्मा,धीरज सिन्हा, राजू साहू,अजय बंजारे सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

इस दौरान स्वच्छता और पर्यावरण का प्रत्यक्ष सम्बन्ध,पर्यावरण की समस्या एक वैश्विक समस्या है, अस्वच्छता के कारण पर्यावरण पर जोखिम,जलावरण, वातावरण, मृदावरण, जिवावरण आदि पर विपरीत असर, जंगलों की कटाई, प्लास्टिक का अतिरेकपूर्ण उपयोग,

प्रदूषित जल, प्रदूषण अन्य उद्योगों आदि विषयों पर विचार प्रगट किए गए ।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

कार्यक्रम के अंत मे ग्राम मुड़मार के ग्रामीणों को अग्रज शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की रक्षा एवं

पौधा रोपण व स्वच्छता बनाये रखने संकल्प दिलवाया गया। साथ ही आज ही के दिन विगत वर्ष

पुलवामा में नक्सलियों द्वारा हमारे भारत वीर सपूतों को धोखे से मारा गया था जिसकी

भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/