Home खेल रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

खल्लारी/ खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम हिच्छा में जुनियर क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासीयों के तत्वाधान में रात्रिकालिन (फ्लट नाईट) क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन सोमवार 1 फरवरी से शनिवार 13 फरवरी तक किया गया।

प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य देवानंद निर्मलकर, विशिष्ठ अतिथि धरम दिवान, ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच प्रतिनिधि द्वारिका सिंहा, विशेष अतिथि मोहन कुलदिप, कोमल महानंद, कांग्रेस नेता व खल्लारी सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, मनोहर ठाकुर, बडा खाॅन,राहुल कुलदिप, केवल यादव, बरुण यादव संहित पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेसजन थे।

देश के सभी राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्‍लाजा ‘फास्‍टैग’ वाले हो जाएंगे

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

कलेक्टर जैन ने PSC प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्रों का किया निरीक्षण

समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूये संसदीय सचिव यादव ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, बल्कि हमारे देश में एक भावना है। यह लोगों को बहुत अच्छे से एकजुट करता है। इस खेल के कारण से अन्य देशों के साथ हमारे भी संबंधों को और अधिक मजबूत करता है। आयोजन को जिला पंचायत सदस्य देवानंद निर्मलकर ने भी सम्बोधित किया। क्रिकेट के मैदान में मंचीय आयोजन का संचालन कोमल महानंद ने किया।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

इस दौरान ग्रामीणजन व आयोजक मण्डल के सदस्यों में विक्रम साहू, डोमेश साहू, सीताराम साहू, हीरामणी साहू, खेरसिंह यादव, अमरुराम साहू, तुलसीराम साहू, टीकाराम साहू, राकेश चन्द्राकर, सुखीराम साहू, झब्बुराम साहू, पुरण साहू, मोहन साहू, रामनाथ साहू, विष्णु साहू, चन्द्रशेखर साहू, पोखन साहू, तारेन्द्र यादव, चन्द्रहास साहू, भुपेंद्र साहू, लक्ष्मीकांत यादव, ईश्वर यादव, डिगेश्वर यादव, भुपेंद्र साहू, शशिकांत यादव, लाला महानंद, सुखदेव साहू, कार्तिक निषाद, सोहन साहू, संदीप साहू, देवनारायण साहू, नीलकमल यादव, शिवम साहू समेत ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

मंत्रीमंडल का अहम फैसला-प्रदेश के सभी जिलों में होगा ‘‘राजीव नगर आवास योजना‘‘

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम विजेता महासमुंद आरएलसी. स्टार क्रिकेट टीम को 25000 रूपये व शील्ड

और द्वितीय विजेता सोरिद (रायपुर) क्रिकेट टीम को 10000 रूपये व शील्ड से सम्मानित किया गया।

इसके आलावा अन्य खिलाडीयों को मैन आफ द सिरीज एवं फाईनल

मैंच का मैंन आफ द मैच के लिए भी पुरूस्कृत किया गया।

वहीं मैंच के दौरान हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौंका, हैट्रिक विकेटों पर भी आकर्षक पुरस्कार दिये गये।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/