महासमुंद-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी। जाँच दल द्वारा धुंआधार कार्यवाही करते हुए गुरुवार 31 दिसम्बर को 04 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 142 बोरा धान (56.08 किवंटल) जप्त किया गया ।
CBSE 10 व् 12 वी की परीक्षाएं होगी 4 मई 2021 से, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा 31 दिसम्बर को जिले छापामार कार्यवाही की गई जिसमें माधुरी डडसेना पति लखनलाल ग्राम खेडीगाँव तहसील पिथौरा के पास से धान 22 कट्टा 08.08 किवंटल, कपिल गुप्ता ग्राम बेमचा महासमुंद से 40 बोरा धान 16 किवंटल, ईश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी बेमचा से 50 कट्टा धान 20 किवंटल,गौतम सिन्हा ग्राम डुमरडीह तहसील बागबहरा से 30 बोरा धान 12 किवंटल बरामद किया गया है । इस तरह से 04 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 104 बोरा धान (56.08 किवंटल) जप्त किया गया।
अवैध धान संग्रहण में 05 लोगों पर बुधवार को हुई कार्यवाही, 130 बोरा धान जप्त
आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 169 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8699 बोरा धान अर्थात् 3479.06 क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है।
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices